यूजर ने पूछा शादी कब करेंगी? तापसी पन्नू ने दिया मुंहतोड़ जवाब: Taapsee Response to Marriage
Taapsee Response to Marriage

Taapsee Response to Marriage: तापसी पन्नू की गिनती इंडस्ट्री की सबसे बेबाक और बोल्ड एक्ट्रेस में होती है। उन्हें हमेशा हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है। पिछले कुछ समय से वह बड़े पर्दे से दूर हैं और सोशल मीडिया पर भी उन्हें कम एक्टिव देखा जा रहा है। अब हाल ही में वह अपने फैंस के साथ बातचीत करती हुई नजर आयीं । जहां उन्हें सोशल मीडिया से दूर जाने अपने फ़िल्मी प्रोजेक्ट और शादी के बारे में बातें करते हुए देखा गया।

सोशल मीडिया से इसलिए हुई दूर

तापसी पन्नू को जुड़वा-2 और पिंक जैसी शानदार फिल्मों में एक्टिंग करते हुए देखा गया है। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। अब एक्ट्रेस ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैली नेगेटिविटी और टॉक्सिक वातावरण के चलते उन्होंने यहां से दूर रहना बेहतर समझा। बता दें कि 1 जुलाई को तापसी ने आखिरी पोस्ट डाला था उसके बाद से उन्हें कम एक्टिव देखा जा रहा है।

कब करेंगी शादी

एक्ट्रेस को फैंस के साथ अपनी शादी के बारे में बातचीत करते हुए भी देखा गया। जब एक फैन ने उनसे पूछा कि आप शादी कब कर रही हैं। इसका जवाब देते हुए तापसी ने कहा कि मैं फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं हूं, तो बिल्कुल भी नहीं। जब भी शादी करूंगी आप लोगों को बता दूंगी। बता दें कि लंबे समय से उनका अफेयर बैडमिंटन प्लेयर और कोच मैथियास बो के साथ होने की खबरें हैं।

एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट

Taapsee Response to Marriage
Taapsee Response to Marriage Plan

इसके बाद कमेंट की बात करें तो पिछले साल एक के बाद एक रिलीज हुई 6 फिल्मों के बाद अब उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में देखा जाने वाला है। इसके अलावा वह तमिल फिल्म एलियन की शूटिंग में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि यह कहा हाई कंसेप्ट फिल्म है। जिसमें वो एलियन नहीं है बल्कि यह बहुत शानदार होने वाली है। इसके अलावा वो फिर आई हसीन दिलरुबा, जन गण मन और वो लड़की है कहां में नजर आएंगी।