मीना कुमारी पर बनने वाली बायोपिक से कमाल अमरोही के बेटे को आखिर क्यों है आपत्ति: Meena Kumari Biopic News
Meena Kumari Biopic News

Meena Kumari Biopic News: बॉलीवुड में ट्रेज्डी क्वीन के नाम से मशहूर मीना कुमारी का निजी जीवन कैसा था यह किसी से भी छिपा नहीं है। मीना कि जिंदगी में इतनी परेशानियां थीं कि उन्होंने शराब को अपने गम करने का सहारा बना लिया और इसी शराब की ज्यादी की वजह से उनकी जान भी चली गई। यहां तक कि उनकी मौत पर उनकी बहुत अच्छी दोस्त नर्गिस ने कहा मौत मुबारक हो। अब दोबारा कभी जिंदगी में मत आना। उन्होंने फिल्म निर्माता कमाल अमरोही से शादी की, लेकिन हर कोई जानता है कि कमाल कैसे जीवन साथी थे? वो मीना से इतने इनसिक्योर थे कि यह तक नहीं बर्दाशत कर पाते थे कि कोई उन्हें मीना के पति कहकर संबोधित करे वो चाहते थे कि मीना को कमाल अमरोही की पत्नी के तौर पर संबोधित किया जाए। खैर पुरानी बात क्या करनी बहुत सी वजहें थीं और उनकी शादी टूटने की।

कृति के खिलाफ़ केस

Meena Kumari Biopic News
Case File on Kriti Sanon

बहरहाल पिछले दिनों यह खबर सुर्खियां बनी थीं कि मीना कि यह दर्द भरी दास्तान पर्दे पर नजर आने वाली है। मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा एक डायरेक्टर के तौर पर फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं और उनकी पहली फिल्म मीना कुमारी पर होगी। इस खबर के आते ही कमाल अमरोही के बेटे और मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही की आपत्ति भी इस फिल्म को लेकर आ गई हैं। उन्होंने कहा है कि वो कृति के खिलाफ केस करेंगे जो कि फिल्म में मीना का किरदार निभाने जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे इस फिल्म को नहीं बनने देंगे। इसमें उनके बाबा कमाल अमरोही की छवि को बहुत गलत ढंग से दिखाया जाएगा। मीना कुमारी मेरी छोटी अम्मी थीं। मैं पूछता हूं इन लोगों से क्या वे अपने माता-पिता की बायोपिक बना सकते हैं? बाबा का इंतेकाल 29 साल पहले हो चुका है और छोटी अम्मी उनके गुजरे हुए 50 साल होने को आए।

मीना पर क्या बोले ताजदार अमरोही

मीना कुमारी ने भले ही कम काम किया लेकिन जो भी काम किया वो कमाल का था। लेकिन ताज अमरोही की मानें तो मीना के करिअर को शेप देने में कमाल का ही हाथ है। कमाल से मिलने से पहले वो पौराणिक किरदारों तक ही सिमटी थीं। उनके अनुसार जो भी खबरें मीना और कमाल को लेकर छपती थीं वो गलत थीं। यहां तक कि शादी के लिए कमाल ने मीना को नहीं भगाया था वो खुद कमाल के पास आई थीं।