अपने प्रियजनों को उपहार में दें ये पौधे
हमारे यहाँ तीज- त्योहार और ख़ुशी के मौक़े पर उपहार देने की सदियों पुरानी परम्परा रही है।
Best Plants to gift: उपहाप भला किसे नहीं अच्छा लगता और यह गिफ़्ट जब किसी ख़ास मौक़े पर दिया जाए तो इसकी मूल्य और भी बढ़ जाती है। इसीलिए हमारे यहाँ तीज- त्योहार और ख़ुशी के मौक़े पर उपहार देने की सदियों पुरानी परम्परा रही है। इस समय सबसे ज़्यादा चलन पौधा उपहार करने का है। इसके कई कारण हैं, एक तो यही की यह देखने में ख़ूबसूरत होते हैं और हमें ख़ुशी का अहसास कराते हैं। साथ ही साथ यह हवा में मौजूद कई तरह के विषाक्त पदार्थों के प्रभाव को कम करके घर की हवा को शीतल और शुद्ध बनाते हैं।
ऐसे में गिफ्टिंग के लिए पौधे का चयन करना एक बहुत ही बेहतरीन आइडिया हो सकता है। बस एक बात का ख़्याल रखना है कि जिसे आप यह पौधा उपहार देने वाले हैं वह पेड़- पौधों में रुचि रखता हो, क्योंकि पौधों को जीवित रखना थोड़ा मुश्किल काम है। इनकी मामूली ही सही पर देख रेख करनी पड़ती है। आइये अब हम बात करते हैं, गिफ्टिंग के लिए 5 ऐसे पौधे के बारे में जो हर किसी को पसंद आयेंगे।
जेड प्लांट

जेड प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे बहुत ही कम देखभाल की ज़रूरत होती है और यह हमारे घरों में आसानी से मिल जाता है। यह मिट्टी और पानी दोनों में ही लगाया जा सकता है और सबसे अच्छी बात यह कि ये बहुत ही तेज़ी से बढ़ता है। इसके फ़ायदे की बात करें तो यह एक इंडोर प्लांट है जो घर के अंदर की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के साथ साथ आक्सीजन लेवल को भी बढ़ाता है।
पीस लिली

पीस लिली के फूल जितने आकर्षक और सुंदर होते हैं कहीं उससे भी ज़्यादा महत्वपूर्ण इनके गुण होते हैं। इस पौधे का इस्तेमाल ज़्यादातर जगहों पर सजावट के रूप में किया जाता है। यह पौधा हमारे घरों के अंदर के धूल और वायु प्रदूषकों से मुक्त करके वायु शुद्धिकरण का काम करता है। यह एक ऐसा पौधा है जो 24 घंटे आक्सीजन रिलीज़ करता है जिससे एक हेल्दी वातावरण का निर्माण होता है।
सान्सेवीरिया

सान्सेवीरिया भी एक इंडोर प्लांट है जो किसी भी तरह के वातावरण में बहुत ही अच्छी तरह से सर्वाइव कर जाता है। इस पौधे की सबसे ख़ास बात यह होती है कि इन्हें बहुत ही कम धूप और पानी की आवश्यकता होती है जिसकी वजह से इनकी देखभाल बहुत ही आसान होती है। यदि हम इसे किसी को गिफ़्ट करते हैं तो यह हमारे घर के अंदर की ख़ूबसूरती को तो बढ़ाते ही हैं, हमारे मन को भी तरोताज़ा रखते हैं।
स्पाडर प्लांट

स्पाडर प्लांट भी एक ऐसा पौधा है जो बहुत ही कम देखभाल में भी अच्छी तरह से सर्वाइव कर जाता है। यह एक इंडोर प्लांट होने के नाते हमारे घर के अंदर के विषाक्त पदार्थों को ख़त्म करके हवा को शुद्ध बनाता है। इसे देखकर एक तरफ़ जहां मन को ख़ुशी मिलती है, दूसरी तरफ़ इसकी 24 घंटे आक्सीजन देने की क्षमता हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ज़्यादा उपयोगी साबित होती है। किसी को गिफ़्ट के रूप में स्पाडर प्लांट देना बेस्ट आइडिया है।
लाल एंथुरियम

लाल एंथुरियम को अपनी ख़ूबसूरती और आकर्षक फूलों के लिए जाना जाता है। यह अपने चमकदार लाल रंग, दिल के आकार और एक-पंखुड़ी वाले फूलों के रूप में हर किसी का मन मोह लेता है। साथ ही साथ यह एक तरह का मीठा और रोमांटिक खिंचाव भी पैदा करता है। यह निश्चित रूप से लोगों को पसंद आएगा। यह कम देखभाल में भी अच्छी ग्रोथ करता है जिसकी वजह से कई सालों तक घर में रहेगा।
यह सभी महत्वपूर्ण और बहुत ही ख़ूबसूरत पौधे हैं, इन्हें आप हर मौक़े पर अपने प्रियजनों अथवा चाहने वाले को उपहार स्वरूप दे सकते हैं। यह पौधे किसी न किसी रूप में घर की शोभा बढ़ाने के साथ साथ आपके मन को भी ख़ूबसूरत बनाने का काम करेंगे।