पौधे हर किसी को पसंद आते हैं, यह उपहार के रूप में दिए जा रहे हैं
इस समय सबसे ज़्यादा चलन उपहार में पौधे देने की देखी जा रही है। यदि आप किसी को उपहार में पौधे देते हैं तो इसका सीधा सीधा सा मतलब है कि आप उनके स्वास्थ्य और सुख समृद्धि को लेकर सचेत हैं।
Gifted Plants: किसी प्रिय के द्वारा दिया जाने वाला उपहार भला किसे नहीं अच्छा लगता है। यह उपहार किसी ख़ास मौक़े पर दिया जाए तो इसका महत्व और भी ज़्यादा भध जाता है क्योंकि उसमें देने वाले की भावनाएँ जुड़ी होती हैं। इसीलिए हमारे देश में हमेशा से ही पर्व और त्योहारों के मौक़े पर उपहार देने की परम्परा रही है। इस समय सबसे ज़्यादा चलन उपहार में पौधे देने की देखी जा रही है। यदि आप किसी को उपहार में पौधे देते हैं तो इसका सीधा सीधा सा मतलब है कि आप उनके स्वास्थ्य और सुख समृद्धि को लेकर सचेत हैं। इस लेख के माध्यम से हम उपहार में दिए जाने वाले कुछ ऐसे पौधों के बारे में बात करेंगे,जिन्हें आप अपने घर पर भी लगा सकते हैं।
1 – जेड प्लांट

जेड प्लांट आपको हर घर में देखने को मिल जाएगा। यह आसानी से उपलब्ध होने वाला एक बहुत ही उपयोगी पौधा माना जाता है। यह एक ऐसा पौधा है जिसे लगाना और देखभाल करना बहुत ही आसान है। इससे भी बड़ी बात यह कि इसे मिट्टी और पानी दोनों में ही आसानी से लगाया जा सकता है। यह बहुत ही जल्दी ग्रो कटा है। इस पौधे को लोग उपहार में देना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के साथ आक्सीजन के स्तर को भी सही रखता है।
2 – पीस लिली

पीस लिली को लगाना और देखभाल दोनों ही आसान है। यही वजह है कि यह आपको हर घर में दिख जाएगा। यह पौधा देखने में ख़ूबसूरत होता है। इसके फूल बहुत ही सुंदर होते हैं जिसकी वजह से लोग इसे उपहार में देना पसंद करते हैं। एक इंडोर प्लांट के रूप में यह हमारे घरों के अंदर की हवा के शुद्धीकरण का काम करता है। साथ ही साथ यह पौधा 24 घंटे आक्सीजन रिलीज़ करता है।
3 – सान्सेवीरिया

सान्सेवीरिया भी हमारे घरों में पाया जाने वाला एक इंडोर प्लांट है। इस पौधे को भी अपने घर पर लगाना बहुत ही आसान है। यह हर तरह के वातावरण में सर्वाइव कर जाता है। इस पौधे की इससे भी ख़ास बात यह कि इसे बहुत ही कम धूप और पानी की आवश्यकता होती है जिसकी वजह से लोग इसे सर्दियों में लगाना ज़्यादा पसंद करते हैं। यह पौधा हमारे घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के साथ साथ हमारे मन को भी तरोताज़ा रखता है।
4 – स्पाडर प्लांट

स्पाडर प्लांट की सबसे ख़ास बात यह कि यह बहुत ही आसानी से हार्ट तरह के वातावरण में सर्वाइव कर जाता है। साथ ही साथ इसकी देखभाल भी बहुत ही आसान है। एक इंडोर प्लांट के तौर पर इसमें तरह तरह के गुण पाए जाते हैं। यह हमारे घर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को कम करके हवा को शुद्ध करता है। जिसकी वजह से लोग इसे अपनों को उपहार के रूप में देना पसंद करते हैं।
5 – लाल एंथुरियम

लाल एंथुरियम एक ऐसा पौधा है जिसे अपनी ख़ूबसूरती और आकर्षक फूलों के लिए जाना जाता है। यह पौधा अपने चमकदार लाल रंग से ही हर किसी का मन मोह लेता है। इस पौधे पर दिल के आकार का एक-पंखुड़ी वाला फूल लगता है जो कि काफ़ी आकर्षक होता है। यह कम देखभाल में भी बहुत अच्छी तरह से ग्रोथ करता है जिसकी वजह से लोग इसे उपहार में देना पसंद करते हैं।
