बच्चों को जरूर सिखाएं 5 जरूरी कार मैनर्स: Car Manners for Children
Car Manners for Children

बच्चों को कार मैनर्स सिखाना ना भूलें

बच्चों को कार मैनर्स सिखाना बहुत जरूरी है, वरना बच्चे कई तरह की गलतियाँ करते हैं, जिसकी वजह से पूरे परिवार को नुकसान होता हैI

Car Manners For Children: हर पेरेंट्स की चाहत होती है कि उनका बच्चा अच्छी-अच्छी आदतें सीखें, साफ-सफाई का ध्यान खुद से रखेI लेकिन वे इसकी ट्रेनिंग बच्चे को कम उम्र से नहीं देते हैं, वे सोचते हैं कि अभी उनका बच्चा काफी छोटा है, थोड़ा बड़ा हो जाएगा तब उसे सिखाएंगेI पेरेंट्स की इसी आदत के कारण बच्चे कुछ जरूरी मैनर्स नहीं सीख पाते हैं, जिसमें एक कार मैनर्स भी हैI बच्चे बार-बार एक ही तरह ही गलतियाँ करते हैं, जिसकी वजह से पूरे परिवार को नुकसान होता हैI इसलिए जरूरी है कि बच्चों को कम उम्र से ही ट्रेनिंग दी जाएI

Also read: बच्चों को जरूर सिखाएं यह गुड मैनर्स, कभी नहीं उठेंगे आपके परवरिश पर सवाल: Good Manners for Kids

Car Manners for Children
Do not litter the car

बच्चे जब कार में सफर करते हैं तो कार को अपना घर ही समझ लेते हैंI कुछ भी खाते-पीते हैं तो कूड़ा कार में ही गिरा देते हैं, जिसकी वजह से कार गंदा हो जाता हैI बच्चों को जरूर सिखाएं कि वे कार के अन्दर कूड़ा ना फैलाएं और ना ही खाने की चीजें गिराएँI

Car Button
Do not press any button in the car

बच्चों को यह जरूर समझाएं कि जब वे कार में बैठे हों तो खुद से कोई भी बटन ना दबाएँ और न ही किसी अन्य चीज़ के साथ छेड़छाड़ करेंI उनका ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है और वे किसी बड़ी मुसीबत में भी फँस सकते हैंI

pen or pencil
Do not write with pen or pencil

छोटे बच्चों की यह आदत होती है कि जब उनके हाथ में पेन या पेंसिल होता है तो वे ये नहीं देखते हैं कि वे कहाँ और क्या लिख रहे हैंI ऐसा वे सिर्फ घर की दीवारों पर ही नहीं बल्कि कार में भी करते हैं, इसलिए आप अपने बच्चों को सिखाएं कि कहीं पर भी पेन या पेंसिल से लिखना गलत बात हैI उनके ऐसा करने से चीजें खराब हो जाएँगीI

naughty kids in car
Never throw things out of the car in anger

कई बार ऐसा देखा जाता है कि बच्चे जब गुस्से में होते हैं तो वे चीजों को इधर-उधर फेंकने लगते हैं, उन्हें इस बात का भी ध्यान नहीं रहता है कि वे कहाँ हैंI ऐसी हरकत वे कार में भी करते हैंI ऐसे में आप उन्हें जरूर समझाएं कि जब वे कार में हैं तो ऐसा कभी भी ना करें, इससे सामान को तो नुकसान होगा ही साथ ही उनके ऐसा करने से रोड पर चल रहे दूसरे लोगों को भी परेशानी होगीI

car window
Do not look out of the car window

बच्चों के द्वारा की जाने वाली अधिकांश एक्टिविटी के नुकसान के बारे में बच्चों को पता नहीं होता है, इसलिए उन्हें छोटी-छोटी चीजों के बारे में बताना जरूरी होता है, ताकि वे सुरक्षित रहेंI जब भी बच्चे कार में बैठ कर कहीं जा रहे हों, तो आप उन्हें जरूर बताएं कि कार की खिड़की से कभी भी हाथ या सिर बाहर नहीं निकालें, ऐसा करना खतरनाक होता हैI चलती कर से हाथ या सिर बाहर निकालने से वे अन्य वाहनों की चपेट में आ सकते हैं और इसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हो सकता हैI