बिना बीमा वाला प्यार-गृहलक्ष्मी की कहानियां: Hindi Prem Kahani
Bina Beema Wala Pyaar

Hindi Prem Kahani: जिससे आपका भावनात्मक जुड़ाव होता हैं उससे आपकी कोई अपेक्षाएं नहीं होती। यह एक ऐसा रिश्ता है जिससे मिलते ही आप अपने दिल में हर दबी बातें बगैर हिचकिचाहट के एक सांस में उड़ेल देते हैं। सोलमेट वह रिश्ता है। जिसे आप आत्मा से अपना साथी मान चुके हैं, और आपकी भावनाएं आपके अंतरात्मा में जीवित रहता हैं हमेशा,आप उसके साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय व्यतीत करना पसंद करते हैं। कहे तो बिना कंडीशन वाला प्यार।आपके प्यार की कोई बीमा नहीं। यह हीलियम से भरा होता हैं और आप उड़ते रहते है उसी रंग-बिरंगे गुब्बारों जैसे। यही वाला प्यार आपको सोलमेट तक पहुँचाता हैं।

वैसे बता दूं बेस्ट फ्रेंड में ऐसा कंडीशन नहीं होता वह जब भी मिलते जम कर शिकवा,शिकायत,खाना,मस्ती सुख-दुख सब एक साथ करके एक समय तक कर रफूच्क्कर हो जाते है। उनके मिलने का कोई समय नहीं होता वह जब चाहते फोन मिला देते आ धमकते।

Also read: एक छतरी और हम भी दो !-गृहलक्ष्मी की लघु कहानी

वह अकेले नहीं औरों के साथ भी मिलकर धमाचौकड़ी करने को तैयार होते हैं। वह आपके लिए लड़ सकते हैं दूसरे से। लेकिन सोलमेट नहीं। बेस्ट फ्रेंड अपेक्षाएं पालते हैं। परंतु सोलमेट नहीं।
दोनों साथ- साथ समय व्यतीत करते है। वह हमेशा एक दूसरे का साथ चाहते हैं तीसरा कोई नहीं, वह हमेशा खुशमय माहौल में सुकून भरा जगह तलाश करते हैं।”मानो हवा में धुआं उड़ाता चला गया”।
आप जब भी कभी इनसे पहली बार मिले हो तो आपको ऐसा लगेगा यह हमारी पहली मुलाकात हैं ही नहीं। यह पहली मुलाकात में ही सहज हो जाते हैं। और इन्हें महसूस होने लगता है हम दोनों में कितनी बातें समान है। फिर मुलाकात का सिलसिला यूँ ही बढ़ने लगता है,मिलने के बहाने ढूंढ़ने लगते हैं। इनका साथी से सोलमेट बनने का कार्य प्रगति पर शुरू हो जाता है। यह सोलमेट कब बन जाते इन्हें खुद खबर नहीं होता। दोनो एक दूसरे से मनहर बातें करने लगते हैं। यह एक दूसरे को प्रभावित करने वाली बात ही करना पसंद करते हैं।
“जो तुमको पसंद हो वही बात करेंगे”
यह एक दूसरे के मन को पढ़ने के बाद ही किसी हालात का जज करेंगे। दोनों को लगने लगता है इतना तो जीवन में मुझे कोई समझा ही नहीं। वह भी बिना जजमेंटल हुए।
दोनो एक दूसरे की कमज़ोरी में हमेशा बड़ी ईमानदारी के साथ खड़े दिखेंगे।दोनों को यह लगने लगता है,कहीं एक को फंस जाने से हमारे रिश्ते में कोई दरार नहीं आ जाए ,हम एक दूसरे से दूर तो नहीं हो जायेंगे। दोनों एक दूसरे के ग्रोथ में भी सहभागिता दिखाई देगा।

धीरे-धीरे भावनात्मक ही नहीं,हर तरफ से दोनों साथ खड़े दिखेंगे। दोनों को लगने लगता है ऐसे व्यक्ति की ही जीवन में तलाश थी मुझे इसके साथ से मेरे जीवन में सुकून और तरक्की का वास होगा।  लड़ना झगड़ना भी खूब होता इनका पर खुद ही दोनों शॉटआउट कर लेते हैं,एक दूसरे को अपने इम्प्रोटेन्स का हवाला देकर। फिर यह साथ ही दिखेंगे।

बेस्ट फ्रेंड छोड़कर चले जाते हैं। आप उन्हें किसी समय पर याद कर अपनों से जिक्र कर लेते हैं। सोलमेट के छोड़ जाने पर आप ऐसा नहीं करते क्योंकी आपको शुरुआत में ही कह रखी हूँ यह बिना बीमा वाला प्यार है। इसका नुकसान आप अकेले भोगे तो ही अच्छा।
जबकि वास्तव में सोलमेट का वास्तविक अर्थ यह है जहां झूठ की कोई गुंजाइश नहीं सच्चा सोलमेट हमेशा सहज,सरल ही रहेगा उसके रूप में किसी प्रकार का बदलाव नहीं,बनावटी बातें लेकर एक दूसरे को इम्प्रेस नहीं करेगा। वह अपनी प्रस्तुति किसी भी कार्य में झूठ का लेप चढ़ाकर प्रस्तुत नहीं करेगा। वह आपके व्यक्तित्व को निखारने में विश्वास बनाए रखेगा।