इन टिप्स से बच्चे रिश्तेदारों के घर नहीं करेंगे बदमाशी
आप थोड़ी सी समझदारी दिखा कर बच्चे को रिश्तेदारों के घर बदमाशी करने से रोक सकती हैं और वहां उन्हें व्यस्त भी रख सकती हैंI
Deal With Naughty Kids: बच्चों को किसी रिश्तेदार के घर लेकर जाना पेरेंट्स के लिए सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि वहां वे ना सिर्फ खाने को लेकर नखरे दिखाते हैं, बल्कि इतनी शैतानी भी करते हैं कि पेरेंट्स को लगने लगता है कि बेकार ही आए हैं, इससे अच्छा तो घर पर ही रहतेI लेकिन आप थोड़ी सी समझदारी दिखा कर बच्चे को रिश्तेदारों के घर बदमाशी करने से रोक सकती हैं और वहां उन्हें व्यस्त भी रख सकती हैं, आइए जानते हैं कैसेI
Also read: बच्चे के दांतों में लगवाने जा रही हैं ब्रेसेस, तो जानें ये जरूरी बातें: Braces For Kids
सबके सामने डांटने के बजाए प्यार से समझाएं

अक्सर यह देखा जाता है कि जब पेरेंट्स बच्चे को रिश्तेदारों के सामने डाँटते हैं या उन्हें कोई चीज़ मना करते हैं, तो बच्चे और भी ज्यादा बदमाशी करने लगते हैंI उन्हें सबके सामने आपका इस तरह से डांटना अच्छा नहीं लगता हैI इसलिए आप बच्चों को सबके सामने डांटने के बजाए उन्हें प्यार से समझाएं और बच्चों को बदमाशी ना करने के लिए कहेंI जब आप बच्चों को प्यार से समझाएंगी तो वे आपकी बात जरूर मानेंगेI
बच्चों को व्यस्त रखने की चीजें साथ लेकर चलें

जब आप रिश्तेदारों के घर जाती हैं, तब आप तो बड़ों के साथ व्यस्त रहती हैं, लेकिन बच्चे काफी बोर हो जाते हैंI उनका मन नहीं लगता है और इसी वजह से वे बदमाशी करना शुरू कर देते हैंI आप इस परेशानी से बचने के लिए अपने साथ बच्चों को व्यस्त रखने वाली कुछ जरूरत की चीजें साथ लेकर चलें, ताकि उन्हें रिश्तेदारों के घर बोरियत ना होI
घर से बच्चों को समझाकर ले जाएँ

जब बच्चे रिश्तेदारों के घर जाते हैं तो वे वहां पर भी अपने घर जैसा ही रहने की कोशिश करने लगते हैंI वे किसी भी चीज़ को उठा कर फ़ेंक देते हैं या उठा का इस्तेमाल करने लगते हैंI बच्चों का इस तरह व्यवहार करना कुछ रिश्तेदारों को पसंद नहीं आता है और वे थोड़ा नाराज हो जाते हैंI इसलिए जब आप बच्चों को रिश्तेदारों के घर लेकर जाएँ, तो उन्हें घर से ही अच्छी तरह से समझाकर लेकर जाए कि वे वहां पर किसी तरह की कोई बदमाशी ना करें और ना ही उनके घर के किसी भी चीज़ को बिना पूछे उठाए, ताकि उन्हें समझ आए कि उन्हें वहां पर कैसे रहना हैI
अकेला छोड़ने के बजाए बच्चों पर नज़र रखें

जब भी आप बच्चों के साथ अपने किसी रिश्तेदार के घर जाएँ, तो वहां बाकी सभी लोगों के साथ व्यस्त ना रहें, बल्कि अपने बच्चे पर पूरा नज़र रखें, क्योंकि अगर आपका ध्यान जरा सा भी इधर-उधर हुआ नहीं कि बच्चे शैतानी करना शुरू कर देंगेI
बच्चे की बुराई करने से बचें

कभी भी अपने रिश्तेदारों के घर पर सबके सामने अपने बच्चे की बुराई ना करेंI आपके ऐसा करने से बच्चा और कुछ गुस्सा हो जाएगा और वहां सबके सामने कुछ ऐसी गतिविधि करना शुरू कर देगा, जो आपके साथ-साथ बाकि सभी लोगों को भी अच्छा नहीं लगेगा और जिसे देख कर रिश्तेदार पीठ पीछे आपकी बुराई भी करेंगेI
