रिश्तेदारों के सामने ये गलतियाँ करने से बचें
हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी बातें जिनका आपको रिश्तेदारों के सामने खास तौर पर ध्यान रखना चाहिएI
Relationship Tips With Relatives: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब रिश्तेदार हमारे घर रहने के लिए आते हैं तो हम खुश होने के बजाए टेंशन में आ जाते हैं और इसी टेंशन के कारण हम अनजाने में कई गलतियाँ भी कर देते हैं, जिसकी वजह से रिश्तेदारों के बीच खुद हंसी के पात्र बनते हैं और बाद में सोचते हैं कि काश ऐसा ना किया होता, तो अब इस बात का और टेंशन मत लीजिए क्योंकि हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी बातें जिनका आपको रिश्तेदारों के सामने खास तौर पर ध्यान रखना चाहिएI
खाना बनाने में नखरे ना दिखाएं

जब रिश्तेदार आपके घर आएं तो आप ऐसा बिलकुल ना करें कि आराम से खाना बनाएं या साधारण सा खाना बना कर रिश्तेदारों को परोस देंI कुछ महिलाएं तो ऐसा भी करती हैं कि जब रिश्तेदार आते हैं तो उनके सामने तबियत ख़राब होने का बहाना बनाने लगती हैं ताकि उन्हें बहुत सारा खाना ना बनाना पड़ेI रिश्तेदार खुद उन्हें बोल देते हैं कि आज तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है, तुम परेशान मत होI ऐसा भूलकर भी ना करें क्योंकि ऐसा कर आप सबके सामने अपनी नकारात्मक छवि बनाती हैं, बल्कि जब रिश्तेदार आएं तो उन्हें तरह-तरह के डिशेज बना कर खिलाएंI
पति के साथ लड़ाई ना करें

कभी भी रिश्तेदार घर आएं तो अपने पति के साथ लड़ाई ना करें और ना ही सबके सामने पति की बुराई करेंI अगर आप ऐसा करेंगी तो सारे रिश्तेदारों के बीच ये बात फैलेगी कि आप अपने पति से हर छोटी बात पर झगड़ा करती हैंI ऐसा भी हो सकता है कि वे आप दोनों की लड़ाई का फायदा उठाने की भी कोशिश करें, इसलिए अच्छा यही होगा कि आप अपने पति के साथ प्यार से रहेंI
मेहमानों का गुस्सा बच्चों पर ना निकालें

महिलाएं अक्सर ऐसी गलती करती हैं कि जब रिश्तेदार उन्हें कुछ कह देते हैं और उन्हें वे बात अच्छी नहीं लगती है तो वे अपना सारा गुस्सा अपने बच्चों पर निकाल देती हैंI उन्हें बिना बात के डांटती हैं, कई बार तो उन्हें मार भी देती हैंI आप ऐसी गलती बिलकुल ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करती हैं, तो सबको यही लगेगा कि आप अपने बच्चों की परवरिश अच्छे से नहीं कर रही हैंI
रिश्तेदारों को अकेला ना छोड़ें
जब रिश्तेदार आपके घर आएं, तो कभी भी उन्हें अकेला ना छोड़ेंI ऐसा बिलकुल ना करें कि उन्हें एक कमरा दे दें और उन्हें उसी कमरे में रहने के लिए कह देंI आपको ये बात समझने की जरूरत है कि वे आपके घर आएं हैं, ये आपकी जिम्मेदारी बनती हैं कि आप उनका ध्यान रखें ताकि वे आपके घर में बोर ना होंI
गिफ्ट्स देने में कंजूसी ना करें

कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि हमने इतनी खातिरदारी की, अब गिफ्ट्स की क्या जरूरतI ऐसा बिलकुल ना करें कि जब रिश्तेदार आपके घर आएं तो उन्हें खाली हाथ ही विदा कर दें, बल्कि कोशिश करें कि उन्हें कुछ ना कुछ गिफ्ट जरूर दें, ताकि उन्हें अच्छा लगेI
