जब रिश्तेदार घर आएं, तो ना करें ये 5 गलतियां: Relationship Tips With Relatives
Relationship Tips With Relatives

रिश्तेदारों के सामने ये गलतियाँ करने से बचें

हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी बातें जिनका आपको रिश्तेदारों के सामने खास तौर पर ध्यान रखना चाहिएI

Relationship Tips With Relatives: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब रिश्तेदार हमारे घर रहने के लिए आते हैं तो हम खुश होने के बजाए टेंशन में आ जाते हैं और इसी टेंशन के कारण हम अनजाने में कई गलतियाँ भी कर देते हैं, जिसकी वजह से रिश्तेदारों के बीच खुद हंसी के पात्र बनते हैं और बाद में सोचते हैं कि काश ऐसा ना किया होता, तो अब इस बात का और टेंशन मत लीजिए क्योंकि हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी बातें जिनका आपको रिश्तेदारों के सामने खास तौर पर ध्यान रखना चाहिएI

खाना बनाने में नखरे ना दिखाएं

Relationship Tips With Relatives
Don’t show tantrums while cooking

जब रिश्तेदार आपके घर आएं तो आप ऐसा बिलकुल ना करें कि आराम से खाना बनाएं या साधारण सा खाना बना कर रिश्तेदारों को परोस देंI कुछ महिलाएं तो ऐसा भी करती हैं कि जब रिश्तेदार आते हैं तो उनके सामने तबियत ख़राब होने का बहाना बनाने लगती हैं ताकि उन्हें बहुत सारा खाना ना बनाना पड़ेI रिश्तेदार खुद उन्हें बोल देते हैं कि आज तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है, तुम परेशान मत होI ऐसा भूलकर भी ना करें क्योंकि ऐसा कर आप सबके सामने अपनी नकारात्मक छवि बनाती हैं, बल्कि जब रिश्तेदार आएं तो उन्हें तरह-तरह के डिशेज बना कर खिलाएंI

पति के साथ लड़ाई ना करें

Relationship Tips With Relatives-don’t fight with your husband

कभी भी रिश्तेदार घर आएं तो अपने पति के साथ लड़ाई ना करें और ना ही सबके सामने पति की बुराई करेंI अगर आप ऐसा करेंगी तो सारे रिश्तेदारों के बीच ये बात फैलेगी कि आप अपने पति से हर छोटी बात पर झगड़ा करती हैंI ऐसा भी हो सकता है कि वे आप दोनों की लड़ाई का फायदा उठाने की भी कोशिश करें, इसलिए अच्छा यही होगा कि आप अपने पति के साथ प्यार से रहेंI 

मेहमानों का गुस्सा बच्चों पर ना निकालें

Don't take out guests' anger on children
Don’t take out guests’ anger on children

महिलाएं अक्सर ऐसी गलती करती हैं कि जब रिश्तेदार उन्हें कुछ कह देते हैं और उन्हें वे बात अच्छी नहीं लगती है तो वे अपना सारा गुस्सा अपने बच्चों पर निकाल देती हैंI उन्हें बिना बात के डांटती हैं, कई बार तो उन्हें मार भी देती हैंI आप ऐसी गलती बिलकुल ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करती हैं, तो सबको यही लगेगा कि आप अपने बच्चों की परवरिश अच्छे से नहीं कर रही हैंI 

रिश्तेदारों को अकेला ना छोड़ें

जब रिश्तेदार आपके घर आएं, तो कभी भी उन्हें अकेला ना छोड़ेंI ऐसा बिलकुल ना करें कि उन्हें एक कमरा दे दें और उन्हें उसी कमरे में रहने के लिए कह देंI आपको ये बात समझने की जरूरत है कि वे आपके घर आएं हैं, ये आपकी जिम्मेदारी बनती हैं कि आप उनका ध्यान रखें ताकि वे आपके घर में बोर ना होंI

गिफ्ट्स देने में कंजूसी ना करें

Don't be stingy in giving gifts
Relationship Tips With Relatives-Don’t be stingy in giving gifts

कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि हमने इतनी खातिरदारी की, अब गिफ्ट्स की क्या जरूरतI  ऐसा बिलकुल ना करें कि जब रिश्तेदार आपके घर आएं तो उन्हें खाली हाथ ही विदा कर दें, बल्कि कोशिश करें कि उन्हें कुछ ना कुछ गिफ्ट जरूर दें, ताकि उन्हें अच्छा लगेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...