जब रिश्तेदार मारे ताने तो ये तरीके अपनाएं
हम आपको कुछ ऐसे सुझाव दे रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने रिश्तेदारों के तानों से बच सकती हैं और एक नए रिश्ते की शुरुआत कर सकती हैंI
Handle Irritating Relatives: हम सब के जीवन में कोई ना कोई ऐसे रिश्तेदार जरुर होते हैं जो हमेशा हर बात पर ताना मारते हैंI ऐसा लगता है जब तक वो हमें ताना ना मार लें तब तक उनका दिन पूरा नहीं होता हैI इन रिश्तेदारों को अपनी परेशानियों से ज्यादा हमारी चिंता रहती हैI हमेशा उनसे अपने लिए नकारात्मक बातें सुन कर हमें काफी गुस्सा आता है, पर हम कुछ कर नहीं पाते आखिर वो हमारे रिश्तेदार तो ठहरेI अगर उन्हें कुछ कह दिया तो बात का बतंगड़ बनने में जरा भी देर नहीं लगतीI
आज हम आपको कुछ ऐसे सुझाव दे रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने रिश्तेदारों के तानों से बच सकती हैं और एक नए रिश्ते की शुरुआत कर सकती हैंI आइए जानते हैं कैसे-
जब रिश्तेदार ताना मारे, तब गुस्से में कुछ गलत ना बोलें

जब रिश्तेदार आपको किसी बात के लिए ताने मारे तो आपको गुस्सा आना जायज हैI पर इस गुस्से में कोशिश करें कि आप उन्हें कुछ भी गलत व ख़राब बोलने से बचेंI क्योंकि हमें गुस्से में समझ नहीं आता कि हम क्या बोल रहे हैंI इस स्थिति में आपको समझदारी दिखाने की जरूरत हैI भलें ही उन्हें ये समझ नहीं आता हो कि वो ताने मार कर आपके साथ रिश्ता ख़राब कर रहे हैं लेकिन आप इस स्थिति को समझिए और गुस्से में कुछ गलत बात बोलने से बचिएI
आपस में खुलकर बात करें

जब कोई रिश्तेदार हमेशा आपके बारे में कुछ गलत बोले या आपको ताने मारे तो आप उनसे खुलकर इस विषय पर बात करें कि वे आखिर आपके बारे में ऐसा क्यों कहते हैंI ताकि उन्हें भी समझ आए कि उनका इस तरह का व्यवहार आपको पसंद नहीं है और अगर आपको अपने व्यवहार में कोई बदलाव करने की जरूरत है तो आप भी कर सकेंI
अपनी अच्छाईयों को बताएं

जब कोई रिश्तेदार हमेशा आपको ताना मार कर नीचा दिखाने की कोशिश करे तो आप उनकी पूरी बात सुनने के बाद अपनी अच्छाईयों के बारे में उन्हें जरूर बताएं और उनसे ये भी कहें कि अगर वो आपके अन्दर अच्छाईयां देखने की कोशिश करेंगी तो जरुर दिखेंगीI
बातों को अनदेखा करना सीखें
जब कोई रिश्तेदार आपको ताने मारे तो उनकी बात को दिल से लगाने से अच्छा है कि आप उनकी बातों को अनदेखा करेंI उस बात पर ध्यान ना दें और ना ही उस बात को लेकर ज्यादा सोचेंI ऐसा करके आप खुद को पॉजिटिव रख पाएंगीI
मजाक-मजाक में उन्हें अपने मन की बात बताएं

जब कोई आपको बात-बात पर ताने मारे तो एक बार जवाब देना भी जरूरी होता हैI आप उन्हें मजाक-मजाक में जरूर बताएं कि आपको उनकी इस तरह की बातें अच्छी नहीं लगती हैंI अगर आप भी उनके साथ ऐसा ही करना शुरू कर देंगी तो उनको भी अच्छा नहीं लगेगाI उन्हें प्यार से समझाएं कि हमेशा ताने मारने से एक समय ऐसा भी आएगा कि आप दोनों का रिश्ता खराब हो जाएगा और आपके बीच बातचीत भी नहीं होगीI इसलिए बेहतर होगा कि वे अपने व्यवहार में बदलाव लाएंI