पैसे मांगने वाले रिश्तेदारों से कैसे निपटें: When Relative ask for Money
When Relative ask for Money

जब रिश्तेदार मांगे उधार तो अपनाएं ये तरीके

अगर आपके भी रिश्तेदार आपसे बार-बार पैसे मांगते हैं और आप उन्हें चाह कर भी मना नहीं कर पाती हैं तो आप उनसे निपटने के लिए ये कुछ आसान तरीके अपना सकती हैंI

When Relative ask for Money: अक्सर आपने ये सुना होगा कि जरूरत के समय रिश्तेदार ही काम आते हैं, लेकिन उन रिश्तेदारों का क्या जो जरूरत के समय काम आएं या ना आएं पर आपसे बार-बार पैसे जरूर उधार मांगते हैंI आपके आपसी रिश्ते ख़राब ना हो, इसी वजह से आप भी उन्हें पैसे उधार दे देती हैंI भले ही आपके ऐसा करने से आपके घर का बजट खराब होता हैI अगर आपके भी रिश्तेदार आपसे बार-बार पैसे मांगते हैं और आप उन्हें चाह कर भी मना नहीं कर पाती हैं तो आप उनसे निपटने के लिए ये कुछ आसान तरीके अपना सकती हैंI  

Also read: रिश्तेदारों के तानों से परेशान है, तो इस तरह से करें हैंडल: Handle Irritating Relatives

When Relative ask for Money
Try to know the financial condition of relatives

जब आपसे कोई रिश्तेदार बार-बार पैसे मांगे तो आप अपनी तरफ से उनकी आर्थिक स्थिति जानने की कोशिश जरूर करें, क्योंकि कुछ लोगों की आदत होती है दूसरों से पैसे लेकर अपना काम निकालने कीI उनके पास पैसे होते हुए भी वे गरीब होने का दिखावा करते हैं ताकि सब उन पर दया दिखाएँ और पैसे मांगने पर दे देंI इसलिए आप यह जरूर जानें कि उनकी आर्थिक स्थिति सच में खराब है या वे सिर्फ दिखावा कर रहे हैंI

Don't hesitate to say 'no'
Do not hesitate to say ‘no’

जब कोई रिश्तेदार पैसे मांगता है तो सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि मना कैसे करें और अगर मना किया तो कहीं उन्हें बुरा ना लग जाएI इसी वजह से ना चाहते हुए भी पैसे देने पड़ते हैंI लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं और पैसे देने से आपके घर का बजट खराब होता है तो आप उन्हें ना बोलने में बिलकुल भी हिचकिचाएं नहींI

ask them for money
ask them for money instead

जब आपका कोई रिश्तेदार बार-बार आपसे पैसे उधार मांगता है और आप उन्हें पैसे उधार दे देकर परेशान हो चुकी हैं तो इस बार जब वे आपसे पैसे मांगे तो आप उल्टा उनसे पैसे मांगे, फिर देखिए कैसे उनकी बोलती बंद होती है वे आपसे उधार मांगना बंद करते हैंI

make them realise
make them realise their smartness

जब कोई रिश्तेदार चालाकी दिखा कर आपसे पैसे उधार मांगता है और फिर आपके पैसे वापस नहीं करता है तो आप बातों-बातों में ही उन्हें जरूर एहसास करवाएं कि आपको उनकी चालाकी के बारे में पता लग चूका है और अब आप उनकी बातों में नहीं फंसने वाली हैंI

Don't show off your money in front of relatives
Do not show off your money in front of your relatives

आज हर किसी को दिखावा पसंद है, लेकिन आप कभी भी अपने रिश्तेदारों के सामने पैसों का दिखावा ना करेंI अगर आप हमेशा उनके सामने पैसों का दिखावा करेंगी तो उन्हें यही लगेगा कि आपके पास पैसों की बिलकुल भी कमी नहीं है और ये सब देख कर वे आपके पैसे जरूर मांगेंगे, इसलिए जितनी जल्दी हो सके दिखावा बंद कर देंI

जब कोई रिश्तेदार आपसे पैसे उधार मांगे तो आपके लिए बेहतर यही है कि आप उनके साथ समय रहते थोड़ी दूरी बनाना शुरू कर दें, वरना अगर आप उन्हें बिना कुछ कहे पैसे देते रहेंगी तो उन्हें आदत लग जाएगी और वे आपसे बार-बार पैसे मांगेंगेI