सहेली को पैसे उधार देने से पहले जरूर करें ये 5 काम: Friends Relationship Tips
Friends Relationship Tips-When Friend Money Borrowing

पैसे उधार देते समय रखें इन बातों का ध्यान

आइए जानते हैं कि जब आपकी सहेली आपसे पैसे उधार मांगे तो आपको क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिएI

Friends Relationship Tips: दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ पैसों का लेन-देन करना बहुत ही नाजुक मामला होता हैI अगर जरा सी भी गलती हुई तो मनमुटाव होने के साथ-साथ रिश्तों में दूरियां भी आ जाती हैंI इसलिए ये बहुत जरूरी है कि जब भी आप अपने किसी नजदीकी या किसी सहेली को पैसे उधार दें तो कुछ जरूरी बातों का खास तौर पर ध्यान रखें ताकि आप जरूरत के समय उनकी मदद भी कर सकें और आपका रिश्ता भी खूबसूरत बना रहेI आइए जानते हैं कि जब आपकी सहेली आपसे पैसे उधार मांगे तो आपको क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिएI

उधार मांगने का कारण जानने की कोशिश करें

Friends Relationship Tips
Discuss the reason

जब आपकी सहेली आपसे उधार पैसे मांगे तो उससे ये जरूर पूछें कि उसे पैसे क्यों चाहिए, ताकि आपको भी पता रहे कि आपने अपनी मेहनत की कमाई किस काम के लिए दिया हैI ऐसा बिलकुल भी ना सोचें कि अगर आप पैसे मांगने का कारण पूछेंगी तो सहेली को बुरा लगेगाI बल्कि इस बारे में खुल कर आराम से बैठ कर बात करेंI अगर आप उनके कारणों से पूरी तरह संतुष्ट हैं तभी उन्हें पैसे उधार देंI

कैश देने के बजाए डिजिटल पेमेंट करें

Digital Pay
Friends Relationship Tips-Digital Pay

कई बार ऐसा होता है कि जब आप किसी को कैश में उधार देते हैं तो वह व्यक्ति कम पैसे वापस लौटाता है और जब आप उन्हें कहते हैं कि आपने उन्हें ज्यादा पैसे दिए थे तो वे बहस करने लगते हैI उस वक्त आप कितनी भी कोशिश कर लें आपको आपके पूरे पैसे नहीं मिलते हैं और आपको पछताना पड़ता है कि क्यों पैसे उधार में दिएI इसलिए इस तरह की परेशानी से बचने के लिए जब भी आप अपनी सहेली को एक बड़ी रकम उधार में दें तो कभी भी कैश में देने की गलती ना करेंI हमेशा कोशिश करें कि डिजिटल पेमेंट करेंI आप चाहें तो उन्हें चेक के माध्यम से भी पैसे दे सकती हैंI ताकि आपके पास एक सबूत रहे कि अपने उन्हें इतनी रकम उधार में दी हैI

उधार देने से पहले अपना बैंक बैलेंस जरूर चेक करें

Check Own Bank Balance
Check Own Bank Balance

जब सहेली आपसे पैसे उधार मांगे तो उसे हाँ बोलने से पहले एक बार अपना बैंक बैलेंस जरूर चेक करें कि आपके पास उतने पैसे हैं भी या नहींI पता चले कि आपने हाँ बोल दिया और आपके पास देने के लिए उतने पैसे हैं ही नहींI बाद में जब आप सहेली को मना करेंगी तो उन्हें यही लगेगा कि आप झूठ बोल रही हैंI इसलिए बेहतर है कि पहले ही बैलेंस चेक कर लेंI

अपनी हद को समझें

Know Your Limits
Know Your Limits

अगर आपको लग रहा है कि आप अपने खर्चों के साथ बड़ी रकम उधार में नहीं दे पाएंगी, तो सहेली को बताने में बिलकुल भी हिचक महसूस न करेंI बल्कि उन्हें खुलकर बताएं कि कितनी राशि उधार देना आपके लिए संभव हैI

ना कहना भी सीखें

Say No
Friends Relationship Tips-Say No

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे छोटे-छोटे काम के लिए उधार मांगते रहते हैं अगर आपकी सहेली भी वैसी ही है तो आपको ना कहना सीखना होगाI