पैसे उधार देते समय रखें इन बातों का ध्यान
आइए जानते हैं कि जब आपकी सहेली आपसे पैसे उधार मांगे तो आपको क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिएI
Friends Relationship Tips: दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ पैसों का लेन-देन करना बहुत ही नाजुक मामला होता हैI अगर जरा सी भी गलती हुई तो मनमुटाव होने के साथ-साथ रिश्तों में दूरियां भी आ जाती हैंI इसलिए ये बहुत जरूरी है कि जब भी आप अपने किसी नजदीकी या किसी सहेली को पैसे उधार दें तो कुछ जरूरी बातों का खास तौर पर ध्यान रखें ताकि आप जरूरत के समय उनकी मदद भी कर सकें और आपका रिश्ता भी खूबसूरत बना रहेI आइए जानते हैं कि जब आपकी सहेली आपसे पैसे उधार मांगे तो आपको क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिएI
उधार मांगने का कारण जानने की कोशिश करें

जब आपकी सहेली आपसे उधार पैसे मांगे तो उससे ये जरूर पूछें कि उसे पैसे क्यों चाहिए, ताकि आपको भी पता रहे कि आपने अपनी मेहनत की कमाई किस काम के लिए दिया हैI ऐसा बिलकुल भी ना सोचें कि अगर आप पैसे मांगने का कारण पूछेंगी तो सहेली को बुरा लगेगाI बल्कि इस बारे में खुल कर आराम से बैठ कर बात करेंI अगर आप उनके कारणों से पूरी तरह संतुष्ट हैं तभी उन्हें पैसे उधार देंI
कैश देने के बजाए डिजिटल पेमेंट करें

कई बार ऐसा होता है कि जब आप किसी को कैश में उधार देते हैं तो वह व्यक्ति कम पैसे वापस लौटाता है और जब आप उन्हें कहते हैं कि आपने उन्हें ज्यादा पैसे दिए थे तो वे बहस करने लगते हैI उस वक्त आप कितनी भी कोशिश कर लें आपको आपके पूरे पैसे नहीं मिलते हैं और आपको पछताना पड़ता है कि क्यों पैसे उधार में दिएI इसलिए इस तरह की परेशानी से बचने के लिए जब भी आप अपनी सहेली को एक बड़ी रकम उधार में दें तो कभी भी कैश में देने की गलती ना करेंI हमेशा कोशिश करें कि डिजिटल पेमेंट करेंI आप चाहें तो उन्हें चेक के माध्यम से भी पैसे दे सकती हैंI ताकि आपके पास एक सबूत रहे कि अपने उन्हें इतनी रकम उधार में दी हैI
उधार देने से पहले अपना बैंक बैलेंस जरूर चेक करें

जब सहेली आपसे पैसे उधार मांगे तो उसे हाँ बोलने से पहले एक बार अपना बैंक बैलेंस जरूर चेक करें कि आपके पास उतने पैसे हैं भी या नहींI पता चले कि आपने हाँ बोल दिया और आपके पास देने के लिए उतने पैसे हैं ही नहींI बाद में जब आप सहेली को मना करेंगी तो उन्हें यही लगेगा कि आप झूठ बोल रही हैंI इसलिए बेहतर है कि पहले ही बैलेंस चेक कर लेंI
अपनी हद को समझें

अगर आपको लग रहा है कि आप अपने खर्चों के साथ बड़ी रकम उधार में नहीं दे पाएंगी, तो सहेली को बताने में बिलकुल भी हिचक महसूस न करेंI बल्कि उन्हें खुलकर बताएं कि कितनी राशि उधार देना आपके लिए संभव हैI
ना कहना भी सीखें

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे छोटे-छोटे काम के लिए उधार मांगते रहते हैं अगर आपकी सहेली भी वैसी ही है तो आपको ना कहना सीखना होगाI