जब रिश्तेदारों के बच्चे आपके घर आएं तो ना करें ये 5 गलतियां: Parenting Tips
When relatives kids come to your house

रिश्तेदारों के बच्चों के साथ ऐसा कभी ना करें

आइए जानते हैं कि जब रिश्तेदारों के बच्चे आते हैं तो आपको क्या गलतियाँ करने से बचना चाहिएI

Parenting Tips: रिश्तेदारों के साथ रिश्ता निभाना सबसे मुश्किल काम होता हैI उन्हें कौन सी छोटी बात बुरी लग जाए और वे किस बात से नाराज हो जाएँ, इस बात का अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल होता हैI ऐसे में जब उनके बच्चे आपके घर आते हैं तो आपको खास ध्यान रखने की जरूरत होती है, क्योंकि आपकी एक छोटी सी बात का भी असर दोनों परिवार के रिश्तों पर पड़ता है, साथ ही इसकी वजह से बच्चों के बीच की दूरियां भी बढ़ती हैंI आइए जानते हैं कि जब रिश्तेदारों के बच्चे आते हैं तो आपको क्या गलतियाँ करने से बचना चाहिएI 

Also read: पैसे मांगने वाले रिश्तेदारों से कैसे निपटें

Parenting Tips
Do not discriminate with children

जब रिश्तेदारों के बच्चे घर आएं तो आप कभी भी अपने बच्चों और उनमें भेदभाव ना करेंI कभी भी अपने बच्चे की जरूरतों के बीच उनकी जरूरतों को अनदेखा ना करेंI ऐसा भी कभी ना करें कि उन्हें सस्ती चीजें खरीद कर दें और अपने बच्चे को महँगी चीजेंI ऐसी छोटी-छोटी बातों पर बच्चे ध्यान देते हैं और इसी के कारण वे एकदूसरे को नापसंद भी करने लगते हैI इसलिए बेहतर यही होगा कि आप ऐसा करने से बचेंI

Don't leave them alone and go out
Don’t leave them alone and go out

जब रिश्तेदारों के बच्चे आएं तो आप उन्हें घर में अकेला छोड़ कर कभी भी बाहर ना जाएँI कोशिश करें कि कोई ना कोई उनके साथ जरूर हो और अगर ज्यादा जरूरी हो तो आप उन्हें भी अपने साथ बाहर लेकर जाएँ, क्योंकि आपको नहीं पता कि वे घर में आपके पीठ पीछे क्या कर देंI

sugar cookie
Don’t interfere in the eating habits of children

रिश्तेदारों के बच्चों को कभी खाने-पीने पर बहुत ज्यादा टोका-टाकी ना करें और ना ही उन्हें यह बात बोले कि वे कितना ज्यादा खाते हैंI उन्हें कभी भी कम खाना ना दें, बल्कि उनसे पूछ कर उन्हें भरपेट अच्छे से खाना खिलाएंI साथ ही जब वे आएं तो कभी भी सिंपल खाना ना बनाएं, बल्कि खाने में टेस्टी-टेस्टी चीजें बनाएं ताकि उन्हें आपके घर आकार ख़ुशी होI अगर आप टेस्टी खाना नहीं बनाएंगी तो वे खाने में बहुत आनाकानी करेंगे और आपको उन्हें खिलाने में बहुत परेशानी होगीI 

कभी भी बच्चों के सामने किसी भी रिश्तेदार को कुछ अपशब्द ना कहें और ना ही किसी की बुराई करें, क्योंकि बच्चों के मन में यह बात बैठ जाती है और वे आपके करीब आने के बजाए आपसे दूर जाना पसंद करने लगते हैंI इसलिए आप बच्चों के सामने ऐसा गलती से भी ना करेंI

scolding
Avoid scolding children

अक्सर ऐसा होता है कि जब रिश्तेदारों के बच्चे घर आते हैं तो हम उन्हें हर चीज़ को छूने ने मना करते हैंI यहाँ तक कि उनके डर से चीजें भी छुपा कर रख देते हैंI  आप ऐसा करने से बचें क्योंकि आपके ऐसा करने पर बच्चे अपने घर जाने के बाद अपनी मम्मी को बताते हैं और इस छोटी सी बात का असर आपके रिश्ते पर पड़ता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...