रिश्तेदारों के बच्चों के साथ ऐसा कभी ना करें
आइए जानते हैं कि जब रिश्तेदारों के बच्चे आते हैं तो आपको क्या गलतियाँ करने से बचना चाहिएI
Parenting Tips: रिश्तेदारों के साथ रिश्ता निभाना सबसे मुश्किल काम होता हैI उन्हें कौन सी छोटी बात बुरी लग जाए और वे किस बात से नाराज हो जाएँ, इस बात का अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल होता हैI ऐसे में जब उनके बच्चे आपके घर आते हैं तो आपको खास ध्यान रखने की जरूरत होती है, क्योंकि आपकी एक छोटी सी बात का भी असर दोनों परिवार के रिश्तों पर पड़ता है, साथ ही इसकी वजह से बच्चों के बीच की दूरियां भी बढ़ती हैंI आइए जानते हैं कि जब रिश्तेदारों के बच्चे आते हैं तो आपको क्या गलतियाँ करने से बचना चाहिएI
Also read: पैसे मांगने वाले रिश्तेदारों से कैसे निपटें
बच्चों के साथ भेदभाव ना करें

जब रिश्तेदारों के बच्चे घर आएं तो आप कभी भी अपने बच्चों और उनमें भेदभाव ना करेंI कभी भी अपने बच्चे की जरूरतों के बीच उनकी जरूरतों को अनदेखा ना करेंI ऐसा भी कभी ना करें कि उन्हें सस्ती चीजें खरीद कर दें और अपने बच्चे को महँगी चीजेंI ऐसी छोटी-छोटी बातों पर बच्चे ध्यान देते हैं और इसी के कारण वे एकदूसरे को नापसंद भी करने लगते हैI इसलिए बेहतर यही होगा कि आप ऐसा करने से बचेंI
बच्चों को अकेला छोड़ कर बाहर ना जाएँ

जब रिश्तेदारों के बच्चे आएं तो आप उन्हें घर में अकेला छोड़ कर कभी भी बाहर ना जाएँI कोशिश करें कि कोई ना कोई उनके साथ जरूर हो और अगर ज्यादा जरूरी हो तो आप उन्हें भी अपने साथ बाहर लेकर जाएँ, क्योंकि आपको नहीं पता कि वे घर में आपके पीठ पीछे क्या कर देंI
बच्चों के खाने-पीने पर टोका-टाकी ना करें

रिश्तेदारों के बच्चों को कभी खाने-पीने पर बहुत ज्यादा टोका-टाकी ना करें और ना ही उन्हें यह बात बोले कि वे कितना ज्यादा खाते हैंI उन्हें कभी भी कम खाना ना दें, बल्कि उनसे पूछ कर उन्हें भरपेट अच्छे से खाना खिलाएंI साथ ही जब वे आएं तो कभी भी सिंपल खाना ना बनाएं, बल्कि खाने में टेस्टी-टेस्टी चीजें बनाएं ताकि उन्हें आपके घर आकार ख़ुशी होI अगर आप टेस्टी खाना नहीं बनाएंगी तो वे खाने में बहुत आनाकानी करेंगे और आपको उन्हें खिलाने में बहुत परेशानी होगीI
रिश्तेदारों के बारे में अपशब्द ना कहें
कभी भी बच्चों के सामने किसी भी रिश्तेदार को कुछ अपशब्द ना कहें और ना ही किसी की बुराई करें, क्योंकि बच्चों के मन में यह बात बैठ जाती है और वे आपके करीब आने के बजाए आपसे दूर जाना पसंद करने लगते हैंI इसलिए आप बच्चों के सामने ऐसा गलती से भी ना करेंI
बच्चों को डांटने से बचें

अक्सर ऐसा होता है कि जब रिश्तेदारों के बच्चे घर आते हैं तो हम उन्हें हर चीज़ को छूने ने मना करते हैंI यहाँ तक कि उनके डर से चीजें भी छुपा कर रख देते हैंI आप ऐसा करने से बचें क्योंकि आपके ऐसा करने पर बच्चे अपने घर जाने के बाद अपनी मम्मी को बताते हैं और इस छोटी सी बात का असर आपके रिश्ते पर पड़ता हैI
