बच्चों की पसंदीदा चाची बनना है आसान
चाची के आने पर बच्चों को ऐसा लगता है कि वे अब चाचा के साथ समय नहीं बिता पाएंगे, ऐसे में चाची को बच्चों के मन से इस डर को निकालने की कोशिश करनी चाहिएI
Favorite Aunt of Children: बच्चों का अपने चाचू के साथ एक प्यारा रिश्ता होता हैI वे खाली समय में अपने चाचू के साथ खेलते हैं, मस्ती करते हैं, उनके साथ समय बिताते हैं और यहाँ तक कि अपनी पर्सनल बातें भी शेयर करते हैंI ऐसे में जब चाची उनके जीवन में आती हैं तो सभी लोग बच्चों को यही कहते हैं कि अब तुम्हारी चाची आ गईं हैं, अब तुम अपने चाचू के साथ इतना समय नहीं बिता सकते हो, अब चाचू का सारा समय चाची का हैI बड़ों से इस तरह की बातें सुनकर बच्चे थोड़े सहम जाते हैं और चाची के साथ-साथ चाचू से भी दूरी बनाने लगते हैंI ऐसे में चाची के लिए बच्चों के करीब जाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैI
Also read: बच्चों की प्राइवेसी का रखें ख्याल वरना हो सकती है बच्चों को साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम
बच्चों की मदद के लिए रहें तैयार

बच्चों का मन बहुत कोमल होता हैI उन्हें वही लोग पसंद आते हैं जो उन्हें प्यार करते हैं, उनसे बातें करते हैं और हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैंI इसलिए आपको भी बच्चों की पसंदीदा चाची बनने के लिए हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहना होगा और खुद को उनके अनुसार अपडेट भी करना होगा ताकि आपको आज के समय की चीजों की जानकारी होI
बच्चों को दें उनका पसंदीदा उपहार

बच्चों को उनका पसंदीदा उपहार मिल जाए और उन्हें भला क्या चाहिएI बस फिर क्या आप उनके लिए उनका पसंदीदा उपहार खरीद कर लाएं और आसानी से उनकी पसंदीदा चाची बनेंI जब आप उनके लिए उपहार खरीदें, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जो भी चीज़ उनके लिए खरीद रही हैं वह उनके उपयोग की चीजें हो, जिससे वे कुछ नया सीख सकें, बेकार की चीजों में पैसे ना बर्बाद करेंI
बच्चों को डांटने से बचें

अगर आप बच्चों को छोटी-छोटी बात पर डाटेंगी तो वे आपके पास कभी नहीं आयेंगे और आपसे प्यार भी नहीं करेंगेI बच्चों के साथ बहुत ज्यादा सख्ती से पेश ना आएं, उन्हें थोड़ा प्यार से समझने की कोशिश करें, ताकि वे आपके साथ सहज महसूस करें और खुश रहेंI
चाचा से दूर करने की कोशिश ना करें

आप कभी भी बच्चों को उनके चाचा से दूर करने की कोशिश ना करें, क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगी तो बच्चे आपको कभी भी पसंद नहीं करेंगे और आपकी वजह से चाचा के साथ भी उनका रिश्ता खराब होगाI आपको यह बात अच्छे से समझने की जरूरत है कि बच्चे चाचा से बहुत प्यार करते हैं और वे उनके लिए खास हैं, इसलिए आपको दूरी बढ़ाने के बजाए उनके पास जाने की कोशिश करनी चाहिएI
पढ़ाई में करें बच्चों की मदद

अगर आप बच्चों की पसंदीदा चाची बनना चाहती हैं तो पढ़ाई में उनकी मदद जरूर करेंI ऐसा करके आप उनके साथ समय बिता पाएंगी और पढ़ाई में उनकी मदद भी कर पाएंगीI आप चाहे तो पढ़ाई के अलावा भी क्राफ्ट में उनकी मदद कर सकती हैं या फिर उनके साथ बैठकर ड्राइंग बना सकती हैं, ऐसा करने से बच्चे बहुत खुश होते हैंI
