क्या करें जब बच्चा दोस्तों के संग मारपीट करने लगे: Parenting Advice
When Kids Start Fighting With Friends

बच्चा करता है दोस्तों के संग मारपीट, ऐसे संभालें

पेरेंट्स को बच्चे के साथ अच्छे से बर्ताव करना चाहिए और जानने की कोशिश करनी चाहिए कि आखिर उनका बच्चा ऐसा क्यों कर रहा हैI

Parenting Advice: ऐसा अक्सर कहा जाता है कि बच्चे घर में जो देखते हैं वही सीखते हैं और उसी के अनुसार घर से बाहर भी व्यवहार करते हैंI लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि घर का माहौल अच्छा होता है, बच्चे घर पर बिलकुल बदमाशी नहीं करते हैं, लेकिन जब अपने दोस्तों के साथ होते हैं, तो उनके साथ मारपीट करने लगते हैंI ऐसे में पेरेंट्स को समझ नहीं आता कि आखिर उनका बच्चा ऐसा क्यों कर रहा हैI दोस्तों के संग बच्चे के इस तरह के व्यवहार के कारण पेरेंट्स बच्चे को डांटने व मारने लगते हैं, जिसकी वजह से उनका बच्चा और भी ज्यादा बदमाशी करने लगता हैI इस तरह की स्थिति में पेरेंट्स को बच्चे के साथ अच्छे से बर्ताव करना चाहिए और जानने की कोशिश करनी चाहिए कि आखिर उनका बच्चा ऐसा क्यों कर रहा हैI  

Also read : हर बात पर बच्चे को ना कहने की जगह करें इन 3 जादुई शब्दों का इस्तेमाल: Parenting Advice

Parenting Advice
try to listen to his friends

अगर आपका बच्चा अपने दोस्तों के साथ मारपीट करता है तो आप सबसे पहले अपने बच्चे के दोस्तों से बात करेंI उनसे जानने की कोशिश करें कि आखिर उनका बच्चा केवल उन्हीं के साथ ऐसा करता है या अपने बाकी सभी दोस्तों के साथ भी इसी तरह से मारपीट करता हैI साथ ही जब बच्चे के दोस्त आपके बच्चे की बुराई करें तो उनकी बातों को बिलकुल भी अनदेखा ना करें और ना ही उन्हें डांटने की कोशिश करेंI उनकी बातों को ध्यान से सुनें और उसके बाद ही यह तय करें कि आपको अपने बच्चे को सुधारने के लिए क्या करना हैI   

friendship is important
Explain to the child why friendship is important

अगर आपका बच्चा अपने दोस्तों के साथ अच्छे से नहीं रहता है और उनसे छोटी-छोटी बात पर मारपीट करने लगता है तो आप जितनी जल्दी हो सके अपने बच्चे को यह समझाएं कि अगर वह अपने सभी दोस्तों के साथ ऐसा करेगा तो कोई भी उससे दोस्ती नहीं करेगा और उसे हमेशा ही अकेला रहना पड़ेगाI साथ ही बच्चे को कहानियों  के माध्यम से समझाने की कोशिश करें कि जीवन में दोस्त क्यों जरुरी होते हैं और उनके साथ कैसे अच्छे से रहा जाता है ताकि आपका बच्चा मारपीट करने के बजाए, दोस्ती के महत्व को समझ सकेI

 convince
Do not try to convince the child by hitting him.

अक्सर बच्चे जब भी गलती करते हैं तो पेरेंट्स उन्हें डांटने व मारने लगने हैंI आप ऐसा करने से बचें, क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो बच्चा और भी ज्यादा बदमाश हो जाता है और आपकी बात सुनना छोड़ देता हैI ऐसा करने के बजाए अपने बच्चे से प्यार से बात करें और उसे समझाएं कि क्यों दोस्तों के संग मारपीट करना गलत हैI

child's perspective
Try to see from your child’s perspective

पेरेंट्स से ये गलती हो जाती है कि वे चीजों को बच्चे के नजरिये से समझने की कोशिश नहीं करते हैं कि उनका बच्चा आखिर ऐसा क्यों कर रहा हैI कभी-कभी दोस्त बच्चे को इतना ज्यादा परेशान और बुली करते हैं कि वह मारपीट करके अपना गुस्सा निकालने लगता हैI