बच्चों की इन गलतियों को ना करें नज़रअंदाज
अगर बच्चा कोई गलत आदत सीख लेता है तो पेरेंट्स को तुरंत ही उसकी गलतियों को सुधारने की ओर ध्यान देना चाहिए और बच्चे को अच्छी आदतों और बुरी आदतों के बारे में प्यार से समझाना चाहिएI
Parenting Advice: बच्चे मासूम होते हैं, वे जो दूसरों को करते देखते हैं, वही सीखते हैं और वैसा ही व्यवहार करते हैंI ऐसे में वे कई गलत आदतें भी सीख जाते हैं, जिसकी वजह से पेरेंट्स को कई बार दूसरों के सामने शर्मिंदगी भी होती हैI इसलिए यह जरूरी है कि पेरेंट्स बचपन से ही बच्चों को अच्छी आदतें सिखाएं और उनकी हर आदतों पर नज़र रखें, ताकि उनके बच्चे की परवरिश अच्छे से होI अगर कभी बच्चा कोई गलत आदत सीख भी लेता है तो पेरेंट्स को तुरंत ही उसकी गलतियों को सुधारने की ओर ध्यान देना चाहिए और बच्चे को अच्छी आदतों और बुरी आदतों के बारे में प्यार से समझाना चाहिएI
Also read: इन 5 बातों के कारण अपने ही माता-पिता से नफरत करने लगता है बच्चा: Parenting Mistakes
बातचीत में अपशब्दों का प्रयोग

आजकल के बच्चे बातचीत में काफी ज्यादा कोड वर्ड और स्लैंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं, जिसे समझने में पेरेंट्स को काफी ज्यादा परेशानी होती हैI कई बार तो पेरेंट्स उनकी आधे से अधिक बातें समझ ही नहीं पाते हैं कि उनका बच्चा क्या बात कर रहा हैI इसलिए पेरेंट्स को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका बच्चा बातचीत में किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है, इसके बारे में उन्हें अच्छे से पता होI अगर बच्चा कभी अपशब्दों का प्रयोग भी करे तो पेरेंट्स उन्हें तुरंत रोकेंI
चोरी करने की आदत

अगर आपको कभी शक होता है कि आपका बच्चा चोरी कर रहा है तो आप उसकी इस गलत आदत को बिलकुल भी अनदेखा ना करें, बल्कि समय से उसकी इस आदत को बदलने की कोशिश करें ताकि आपके बच्चे को गलत लत लगने से आप बचा सकेंI
दोस्तों के साथ मारपीट करने की आदत

बच्चों का अपने दोस्तों के साथ मारपीट करना आम बात है, लेकिन जब आपका बच्चा दोस्तों के साथ रोज ही मारपीट करने लगे और उसकी शिकायत आने लगे तो पेरेंट्स को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए और बच्चे की इस गलती को अनदेखा नहीं करना चाहिएI अगर आप बच्चे की इस आदत को अनदेखा करते हैं तो आगे जाकर आपको बच्चे को संभालने में दिक्कत होगीI
बड़ों का अपमान

कई बार ऐसा होता है कि जब बच्चे बड़ों का अपमान करते हैं तो घर के सभी सदस्य अभी बच्चा है कह कर बच्चे की इस गलत आदत पर पर्दा डालने की कोशिश करते हैंI कुछ घरों में तो लोग बच्चों की नादानी समझ कर इस बात पर हँसते भी है, लेकिन अनजाने में ही आप अपने बच्चे को गलत आदत सिखाते हैं और उसे गलत करने की शिक्षा देते हैंI
खाना बर्बाद करने की आदत

जब बच्चों को उनका पसंदीदा खाना मिलता है तब वे खुशी-ख़ुशी खा लेते हैं, लेकिन जब पेरेंट्स उन्हें हेल्दी खाना खिलाते हैं तो वे खाने में आना-कानी करते हैं और खाने की बर्बादी करते हैंI ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों को इस बात की ट्रेनिंग नहीं देते हैं कि खाना बर्बाद नहीं करना चाहिए, खाना बर्बाद करना गलत बात है, जिसकी वजह से बच्चे खाने की काफी ज्यादा बर्बादी करते हैंI
