बच्चे में सच्चाई बोलने की आदत ऐसे डालें
पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे अपने बच्चे को समझदारी से सच बोलना सिखाएं और उन्हें बताएं कि क्यों सच बोलना जरूरी होता हैI
Parenting Tips: बच्चों द्वारा झूठ बोलना एक आम समस्या है, जिसका सामना लगभग हर पेरेंट्स करते हैंI दरअसल बच्चे झूठ खुद को मुसीबत से बचाने के लिए, पेरेंट्स की डांट से बचने के लिए, कभी-कभी पेरेंट्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भी बोलते हैंI पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे अपने बच्चे को समझदारी से सच बोलना सिखाएं और उन्हें बताएं कि क्यों सच बोलना जरूरी होता हैI अगर वे छोटी-छोटी बात पर झूठ का सहारा लेंगे तो इससे उन्हें क्या नुकसान हो सकता हैI
Also read: कितना सही है बच्चों को पनिशमेंट देना
घर में विश्वास का माहौल बनाएं

आप चाहती हैं कि आपका बच्चा सच बोले तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने घर में विश्वास का माहौल बनाना होगा, तभी आपका बच्चा सच बोलेगाI अगर आप घर में खुद ही बच्चे के सामने छोटी-छोटी बातों को लेकर झूठ बोलती रहेंगी, तो यह देख कर आपका बच्चा कभी भी सच बोलना नहीं सीखेगाI
सच बोलने पर बच्चे की सराहना करें

अक्सर ऐसा होता है कि अगर बच्चा कोई गलती करता है और अगर वह आकर आपको सच बताता है तो आप उसकी ईमानदारी पर ध्यान नहीं देती हैं, बल्कि उसे डांटना शुरू कर देती हैं, जिसकी वजह से बच्चा अगली बार आपको सच नहीं बताता है और आपसे झूठ बोलकर बचने की कोशिश करता हैI इसलिए अगर बच्चा अपनी गलती को स्वीकार कर आपको सच बताता है तो उसे कभी भी डांटे व मारे नहीं, बल्कि उसकी तारीफ करें कि उसने आपको सच्चाई बताईI
बच्चे के सामने उदाहरण प्रस्तुत करें

बच्चे अपने पेरेंट्स को देखकर ही कई बातें सीखते हैंI अगर आप बच्चे के सामने खुद झूठ बोलेंगी तो बच्चा आपको देखकर कैसे सच बोलना सीखेगाI पहले आप अपनी आदत सुधारे और सच बोलने की आदत डालें और परिवार के बाकी सदस्यों को भी ऐसा करने के लिए कहें, ताकि आपका बच्चा भी सच बोलना और ईमानदार बनना सीखेI आप बच्चे के सामने हमेशा सच्चाई के महत्व पर जोर दें, जब बच्चा अपने आस-पास सचाई के महत्व के बारे में जानेगा तो वह भी सच बोलने लगेगाI
झूठ बोलने के कारणों को जरूर समझें

अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा सच बोले तो आप सबसे पहले बच्चे के द्वारा झूठ बोलने के कारणों को समझें कि आपका बच्चा आखिर क्यों झूठ बोलता है, ताकि आपको कारण का पता चल सके और आप उसका समाधान खोज बच्चे की इस गन्दी आदत को दूर कर, अपने बच्चे को सच बोलना सीखा सकेंI
झूठ बोलना क्यों गलत है, बच्चे को समझाएं

बच्चा जब झूठ बोलने लगता है तो उसे आप जरूर समझाएं कि झूठ बोलने से क्या-क्या नुकसान होते हैंI झूठ बोलने के कारण सब कैसे उस पर विश्वास करना बंद कर देंगे और थोड़े समय के बाद कोई भी उसे प्यार नहीं करेगाI बच्चे को समझाएं कि झूठ बोलने से खुद की छवि भी खराब होती हैI जब आप बच्चे को झूठ बोलने के नुकसान के बारे में बताएंगी तो वह आपकी बात को जरूर समझेगा और सच बोलना शुरू कर देगाI
