बच्चे में सच्चाई बोलने की आदत ऐसे डालें: Parenting Tips
Parenting Tips

बच्चे में सच्चाई बोलने की आदत ऐसे डालें

पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे अपने बच्चे को समझदारी से सच बोलना सिखाएं और उन्हें बताएं कि क्यों सच बोलना जरूरी होता हैI

Parenting Tips: बच्चों द्वारा झूठ बोलना एक आम समस्या है, जिसका सामना लगभग हर पेरेंट्स करते हैंI दरअसल बच्चे झूठ खुद को मुसीबत से बचाने के लिए, पेरेंट्स की डांट से बचने के लिए, कभी-कभी पेरेंट्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भी बोलते हैंI पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे अपने बच्चे को समझदारी से सच बोलना सिखाएं और उन्हें बताएं कि क्यों सच बोलना जरूरी होता हैI अगर वे छोटी-छोटी बात पर झूठ का सहारा लेंगे तो इससे उन्हें क्या नुकसान हो सकता हैI

Also read: कितना सही है बच्चों को पनिशमेंट देना

Parenting Tips
Create an atmosphere of trust at home

आप चाहती हैं कि आपका बच्चा सच बोले तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने घर में विश्वास का माहौल बनाना होगा, तभी आपका बच्चा सच बोलेगाI अगर आप घर में खुद ही बच्चे के सामने छोटी-छोटी बातों को लेकर झूठ बोलती रहेंगी, तो यह देख कर आपका बच्चा कभी भी सच बोलना नहीं सीखेगाI

truth
Appreciate the child for speaking the truth

अक्सर ऐसा होता है कि अगर बच्चा कोई गलती करता है और अगर वह आकर  आपको सच बताता है तो आप उसकी ईमानदारी पर ध्यान नहीं देती हैं, बल्कि उसे डांटना शुरू कर देती हैं, जिसकी वजह से बच्चा अगली बार आपको सच नहीं बताता है और आपसे  झूठ बोलकर बचने की कोशिश करता हैI इसलिए अगर बच्चा अपनी गलती को स्वीकार कर आपको सच बताता है तो उसे कभी भी डांटे व मारे नहीं, बल्कि उसकी तारीफ करें कि उसने आपको सच्चाई बताईI 

Set an example
Set an example in front of the child

बच्चे अपने पेरेंट्स को देखकर ही कई बातें सीखते हैंI अगर आप बच्चे के सामने खुद झूठ बोलेंगी तो बच्चा आपको देखकर कैसे सच बोलना सीखेगाI पहले आप अपनी आदत सुधारे और सच बोलने की आदत डालें और परिवार के बाकी सदस्यों को भी ऐसा करने के लिए कहें, ताकि आपका बच्चा भी सच बोलना और ईमानदार बनना सीखेI आप बच्चे के सामने हमेशा सच्चाई के महत्व पर जोर दें, जब बच्चा अपने आस-पास सचाई के महत्व के बारे में जानेगा तो वह भी सच बोलने लगेगाI

understand the reasons for lying

अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा सच बोले तो आप सबसे पहले बच्चे के द्वारा झूठ बोलने के कारणों को समझें कि आपका बच्चा आखिर क्यों झूठ बोलता है, ताकि आपको कारण का पता चल सके और आप उसका समाधान खोज बच्चे की इस गन्दी आदत को दूर कर, अपने बच्चे को सच बोलना सीखा सकेंI

lying is wrong
Explain to the child why lying is wrong.

बच्चा जब झूठ बोलने लगता है तो उसे आप जरूर समझाएं कि झूठ बोलने से क्या-क्या नुकसान होते हैंI झूठ बोलने के कारण सब कैसे उस पर विश्वास करना बंद कर देंगे और थोड़े समय के बाद कोई भी उसे प्यार नहीं करेगाI बच्चे को समझाएं कि झूठ बोलने से खुद की छवि भी खराब होती हैI जब आप बच्चे को झूठ बोलने के नुकसान के बारे में बताएंगी तो वह आपकी बात को जरूर समझेगा और सच बोलना शुरू कर देगाI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...