बच्चों को जिम्मेदार बनाने के लिए सिखाएं सुबह की 5 अच्छी आदतें: Parenting Advice
Parenting Advice

अच्छी परवरिश के लिए बच्चों को सिखाएं ये आदतें

अगर आप अपने बच्चे को जिम्मेदार बनाना चाहते हैं तो उसे आज से ही सुबह की ये 5 अच्छी आदतें जरूर सिखाएंI

Parenting Advice: आजकल पेरेंट्स अपने बच्चों की परवरिश के लिए हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखते हैंI उनकी यही कोशिश रहती है कि उनके बच्चे को कोई कमी और किसी चीज़ के कारण कोई परेशानी ना हो और इसी की वजह से वे खुद से ही बच्चे का हर काम करते हैंI लेकिन बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए सबसे जरूरी है कि बच्चे को जिम्मेदार बनाया जाए, ताकि वह अपनी जिम्मेदारी समझ सके और अपना काम खुद से कर सकेI अगर आप अपने बच्चे को जिम्मेदार बनाना चाहते हैं तो उसे आज से ही सुबह की ये 5 अच्छी आदतें जरूर सिखाएंI

Also read : मॉम गिल्ट से बाहर निकलने के लिए खुद में लाएं ये बदलाव: Parenting Tips

https://grehlakshmi.com/hindi-lifestyle/simple-tips-to-get-over-of-mom-guilt
Teach to start the day with smile

पेरेंट्स जब बच्चों को सुबह स्कूल के लिए उठाते हैं तो वे सुबह-सुबह ही रोना शुरू कर देते हैंI कुछ बच्चे तो ऐसे भी होते हैं कि वे सुबह स्कूल नहीं जाने के लिए बहाने भी बनाने लगते हैं, ताकि उन्हें उठना ना पड़ेI सुबह इस तरह से उठने के कारण बच्चे का मूड ख़राब रहता है और वह चिड़चिड़ा व्यवहार करता हैI इसलिए यह पेरेंट्स की जिम्मेदारी बनती है कि वे बच्चों को सिखाएं की सुबह की शुरुआत पॉजिटिव एटीट्यूड से करना क्यों जरूरी है और सुबह प्‍यारी सी मुस्‍कान के साथ उठने से क्या फायदे होते हैंI

teach to make bed
teach to make bed

अधिकांश घरों में यह देखा जाता है कि जब बच्चे सो कर उठते हैं तो पेरेंट्स बच्चों को उनका बिस्तर ठीक करने के लिए नहीं कहते हैं बल्कि खुद जाकर उनका बिस्तर ठीक करते हैंI ऐसा करके आप अनजाने में ही अपने बच्चों को डिपेंडेंट बनाते हैंI इसलिए बच्चों में अपना बिस्तर ठीक करने की आदत डालें और उन्‍हें सिखाएं कि सोने से पहले भी बिस्तर को साफ-सुथरा करना क्यों जरूरी हैI

brushing teeth properly
brushing teeth properly in the morning

बच्चे जब सुबह सो कर उठते हैं तो वे जल्दी-जल्दी में अच्छे से ब्रश नहीं करते हैंI कई बार तो ऐसा भी होता है कि अगर वे स्कूल के लिए लेट हो रहे होते हैं तो पेरेंट्स खुद ही उन्हें बिना ब्रश कराए खाना भी खिला देते हैंI अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो अब बिलकुल ना करें और अपने बच्चे में रोज सुबह उठने के बाद अच्छे से ब्रश करने की आदत डालेंI साथ ही बच्चे को खुद से नहाने, बाथरूम का इस्तेमाल करने और कपड़े पहनना भी सिखाएं, ताकि वह आत्‍मनिर्भर बनेI

यह ठीक है कि बच्चों के पास सुबह इतना समय नहीं होता है कि वे घंटों बैठ कर एक्सरसाइज कर सकें, लेकिन फिर भी आप अपने बच्चे को सुबह 10 मिनट स्‍ट्रेचिंग करना जरूर सिखाएंI इससे आपका बच्चा ना केवल शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ बनता है बल्कि पूरे दिन एक्टिव भी रहता हैI

teach gratitude
teach gratitude

अपने बच्चों को जरूर सिखाएं कि सुबह उठने के बाद ईश्वर के प्रति आभार प्रकट करना क्यों जरूरी होता हैI इससे बच्चों के इमोशनल हेल्थ में भी सुधार होता हैI