Parenting Advice
Child Sex Education

बढ़ते बच्चों की अच्छी पेरेंटिंग के लिए अपनाएं ये तरीके

पेरेंट्स को बहुत ही सावधानी के साथ बच्चों को संभालने की जरुरत होती है, ताकि उनका बच्चा सही चीजें सीख सके और अपने जीवन में एक अच्छा इंसान बन सकेI

Parenting Advice: बढ़ते बच्चों की पेरेंटिंग कोई आसान काम नहीं हैI उनकी अच्छी पेरेंटिंग के लिए पेरेंट्स को कई बातों का ध्यान रखना जरुरी होता हैI अगर पेरेंट्स बढ़ते बच्चों की पेरेंटिंग में बहुत ज्यादा सख्ती दिखाते हैं तो बच्चा उनसे तो दूर होता ही है, साथ ही गलत रास्ते पर भी चलना शुरू कर देता हैI इसलिए पेरेंट्स को इस समय बहुत ही सावधानी के साथ बच्चों को संभालने की जरुरत होती है, ताकि उनका बच्चा सही चीजें सीख सके और अपने जीवन में एक अच्छा इंसान बन सकेI

Also read: बच्चा अपनी चीजों को बार-बार खो देता है, ऐसे सिखाएं चीजें मैनेज करना

Set an example for your children

अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा एक अच्छा इन्सान बने और अच्छी-अच्छी बातें सीखें तो उसमें आप ये सारी क्वालिटी डालने से पहले अपने अंदर भी लाने की कोशिश करेंI जब आपका बच्चा आपको इन अच्छी क्वालिटी के साथ देखेगा तो खुद से ही अच्छी बातें सीख जाएगाI अगर आप उसे अच्छी बातें सिखाने की कोशिश करेंगी और खुद ही उसके सामने गलत व्यवहार करेंगी तो वह कभी भी अच्छी बातें नहीं सीख पाएगाI  इसलिए आप हमेशा कोशिश करें कि बच्चे के सामने अच्छा व्यवहार करें और अच्छी भाषा का उपयोग करेंI

Explain the importance of discipline to the child

बढ़ते बच्चों की एक आदत होती है कि वे हर काम अपनी मर्जी से करना पसंद करने लगते हैंI ऐसे में अगर पेरेंट्स उन्हें टोकते हैं तो रोना शुरू कर देते हैंI कई बार तो अपनी बात मनवाने के लिए नखरे भी दिखाने लगते हैं, ताकि सब उनसे परेशान होकर आसानी से उनकी बात मान लेंI  ऐसे में पेरेंट्स के लिए जरुरी है कि  वे बच्चे को सबसे पहले अनुशासन का महत्व समझाएं और उन्हें बताएं कि जीवन में अनुशासन क्यों जरुरी होता है और इसके क्या फायदे होते हैंI  साथ ही अपने बच्चे को यह भी बताएं कि अगर वह अनुशासन में नहीं रहेगा तो उसे किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगाI

Don’t just say what you say, listen to the child too

अधिकांश पेरेंट्स को ऐसा लगता है कि उनके बच्चे को कुछ नहीं पता है, वे अपने बच्चे के लिए जो भी करते हैं, वह कहते हैं वह उनके बच्चे के लिए अच्छा है और बच्चे को भी बिना कोई सवाल किए  हुए उनकी बात माननी चाहिएI लेकिन ऐसा करके आप अच्छी पेरेंटिंग करने के बजाए स्ट्रिक्ट पेरेंटिंग करती हैं, जिसकी वजह से बच्चा आपसे अपनी बात छुपाने की कोशिश करने लगता है और गलत संगति की तरफ बढ़ने लगता हैI

Be positive with the child

बढ़ते बच्चे की अच्छी पेरेंटिंग के लिए सबसे जरूरी है कि आप बच्चे के साथ सकारात्मक व्यवहार करेंI कोशिश करें कि बच्चों को बार-बार उनकी कमियों के बारे में ही ना बताते रहेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो बच्चा आपको अपना दुश्मन समझने लगता हैI ऐसा करने के बजाए आप अपनी बातों से बच्चे को प्रोत्साहित करेंI बच्चे को उनकी छोटी-छोटी उपलब्धियों पर शाबासी दें, ताकि बच्चे का आत्मविश्वास बढ़े और हर चीज़ को मन लगा कर करने की कोशिश करेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...