Dangal Tv show Premleela

Prem Leela Serial: बचपन का प्‍यार बिछड़ने के बाद जवानी में जानी दुश्‍मन के रूप में मिले तो प्‍यार की राह में कांटे नहीं खून की नदी बहती है। ऐसी ही कुछ कहानी है हाल ही में शुरू हुए ‘प्रेमलीला’ सीरियल की। दंगल टीवी पर आने वाले इस सीरियल ने नफरत और प्‍यार की कहानी से लोगों का ध्‍यान खींचा है। अब तक प्‍यार करने वालों के परिवारों के बीच दुश्‍मनी की कहानी तो बहुत सी देखी हैं। लेकिन इस कहानी में प्‍यार करने वाले दिल को ही दुश्‍मनी का हथियार बना उसे लडने को मजबूर कर देने वाली कहानी देखने को मिल रही है। इस शो में आकाश आहूजा, साची तिवारी, मोनालिसा समेत कई जाने माने कलाकार अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। शो के अपडेट से पहले प्रेमलीला की कहानी के बारे में जान लेते हैं

Also read: रोमांस की चलेगी फिर हवा,’आईना’ सीरियल में नजर आएगी मोहब्बत की एक नई कहानी: Dangal TV Upcoming Serial

प्रेमलीला के बचपन के प्‍यार के बीच बागी के बदले की कहानी

प्रेमलीला की कहानी चंबल के पास रामपुर में रहने वाले प्रेम और लीला के प्‍यार की कहानी है। प्रेम और लीला की बचपन में ही शादी तय हो जाती है। रामपुर के सबसे अमीर घर के प्रेम और उसकी लीला के प्‍यार को रूद्राक्षी नाम की बागी की दुश्‍मनी की नजर लग जाती है। बचपन में एक मेले में प्रेम और लीला बिछड जाते हैं और लीला रूद्राक्षी के हाथों लग जाती है। रूद्राक्षी लीला को अपनी बेटी की तरह पालती है। उसके मन में अमीरों के खिलाफ नफरत के बीज बचपन से ही बोती है। लीला रूद्राक्षी को अपनी मां समझती है और उसके प्‍यार और शाबाशी के लिए कुछ भी करने को तैयार है। रूद्राक्षी प्रेम के घरवालों से बदला लेने के लिए लीला को अपना हथियार बनाकर इस्‍तेमाल करती है।

लीला को हुआ अहसास की प्रेम से कुछ तो है नाता

प्रेमलीला में रूद्राक्षी का बदला और प्रेम, लीला की प्रेम कहानी बड़े ही रोचक मोड पर पहुंच गई है। प्रेम बचपन के हादसे के बाद विदेश से वापस रामपुर आता है। उधर रूद्राक्षी को इस बात की खबर लगती है और प्रेम को उठाने की सुपारी उसकी गैंग को मिलती है। बागियों के समूह का हिस्‍सा बन चुकी लीला अपनी मां जैसी रूद्राक्षी की नजरों में अपनापन और इज्‍जत पाने के लिए एक मौका ढूंढ रही है। रूद्राक्षी अपने बदले को पूरा करने के लिए प्रेम को उठाने की जिम्‍मेदारी लीला को देती है। लीला अपने बचपन के सभी रिश्‍तों से अनजान इस मौके को पाकर खुश होती है।

वो प्रेम की फोटो देखे बिना अपने काम को अंजाम देने निकल जाती है। लेकिन अनजाने में प्रेम को कुछ गुंडों से बचाती है। लीला को ये पता तो चल जाता है जिसे वो उठाने आई है, उसकी ही जान बचाई है उसने। इस बात से नाराज रूद्राक्षी लीला पर कोडों की बरसात करती है। लेकिन फिर अपने मोहरे के पास मां के रूप में जाती है। लीला उससे कहती है कि पती नहीं क्‍यों उस अनजान इंसान के साथ कुछ अपनापन सा लगा। ऐसा लगा कुछ तो नाता है उससे।

मुझे बचपन के बारे में कुछ बताओ तो शायद कुछ याद आए। रूद्राक्षी उसे तो कुछ नहीं बताती लेकिन अपने साथी को ये हिंट जरूर देती है कि अगर लीला उसके काम की नहीं रहेगी तो वो उसे खत्‍म कर देगी।
लीला का पंदह सालों से इंतजार कर रहा प्रेम रात को जंगल में उसे ढूंढने निकलता है। नींद में चलती हुई लीला उससे टकराती है। दोनों के बीच फिर लड़ाई शुरू हो जाती है। क्‍या लीला इस बार प्रेम को रूद्राक्षी के पास ले जाने में कामयाब होगी। ये जानने के लिए देखें दंगल टीवी पर प्रेमलीला सोमवार से शनिवार 9:30 बजे।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...