Prem Leela Serial Update: दंगल टीवी पर हाल ही में शुरू हुए शो ‘प्रेमलीला’ ने कम समय में दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। प्यार और दुश्मनी की इस कहानी में बचपन के प्यार को दुश्मन बनाने की कहानी काफी रोचक लग रही है। प्रेम अपने बचपन के प्यार, लीला को आज भी ढूंढ रहा है। अब ऐसा लग रहा है कि प्रेम को उसकी लीला मिलने वाली है। क्या सच में प्रेम को उसकी लीला मिलने वाली है या उसे कोई धोखा मिलने वाला है।
Also read: रोमांस की चलेगी फिर हवा,’आईना’ सीरियल में नजर आएगी मोहब्बत की एक नई कहानी
तलवारबाजी के मुकाबले किसकी होगी जीत
बचपन में हुए हादसे के बाद प्रेम रामपुर छोड विदेश पढाई के लिए चला गया था। अब सालों बाद रामपुर वो लीला से मिलने की चाह और घरवालों से मिलने आता था। लेकिन लीला को बचपन में बागी रूद्राक्षी उठा ले जाती है। उसे वो अपनी बेटी की तरह पालती है। रूद्राक्षी के प्यार को पाने के लिए अब लीला , प्रेम की दुश्मन बन चुकी है।
प्रेम के घर भेष बदलकर रह रही लीला उसे बागियों के पास ले जाने के मौके ढूंढ रही है। लीला को तलवारबाजी के मुकाबले के साथ प्रेम से दुश्मनी पूरा करने का मौका मिलता है। प्रेम बागियों को सबक सिखाने के लिए तलवार बाजी के मुकाबले में हिस्सा लेने को तैयार है। लीला अपनी तलवारबाजी के मुकाबले के बारे में मामा को बताती है। वो अपनी तलवार पर कुछ ऐसा करती है जो अगर प्रेम के शरीर को छू गया तो उसके लिए घातक हो सकता है। दो प्यार करने वालों के बीच के इस मुकाबले का अंजाम तो न जाने क्या होने वाला है।
लीला बन कौन आ रहा है प्रेम के जीवन में
प्रेमलीला के अगले एपिसोड में तलवारबाजी के मुकाबले की झलक के साथ कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है। जिससे दर्शकों का रोमांच बढ गया है। प्रेम के सामने लीला बनकर एक लड़की आ जाती है। बचपन में प्रेम और लीला ने तितली का आधा-आधा टैटू अपने हाथों पर बनवाया था। दोनों के हाथ एक साथ करने पर वो तितली पूरी हो जाती। वो उसे वही टैटू दिखा कहती है कि वही लीला है। उसे देखकर प्रेम की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। वो सबको चिल्लाकर बताता है कि उसकी लीला वापस आ गई। इस बात से अनजान की असली लीला तो उसके घर भेष बदलकर रह रही है। वो उस लड़की को लीला मान खुश हो रहा है।
लेकिन क्या जो लीला, प्रेम के सामने आई है वो असली लीला है। कहीं प्रेम को फंसान के लिए बागियों की कोई चाल तो नहीं। या कोई अपना ही प्रेम को फायदा उठाने के लिए ये चाल चल रहा है। जानने के लिए दंगल टीवी पर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे देखें प्रेमलीला ।
