Ram
Ram

रामायण की इन बातों से करें बच्चों की अच्छी परवरिश

आज के समय में आपका बच्चा पढ़ाई में अच्छा होने के साथ-साथ संस्कारी बने और अच्छे व बुरे का फर्क अच्छी तरह से समझ सके, तो आप बच्चे की परवरिश के लिए रामायण की ये 5 बातें अपने बच्चे को जरूर सिखाएंI

Life Lessons from Ramayana: हर पेरेंट्स की चाहत होती है कि उनका बच्चा संस्कारी, सभ्य और आदर्शवादी बनेंI लेकिन आजकल प्रतियोगिता के इस दौर में पेरेंट्स इतने ज्यादा भाग रहे हैं कि वे खुद ही अपने बच्चों को इन गुणों से दूर करते हैं और उनमें ये गुण विकसित नहीं करते हैंI आज के समय में बहुत कम ही बच्चे ऐसे होते हैं जिनमें इस तरह के गुण मिलते हैंI लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आज के समय में आपका बच्चा पढ़ाई में अच्छा होने के साथ-साथ  संस्कारी बने और अच्छे व बुरे का फर्क अच्छी तरह से समझ सके, तो आप बच्चे की परवरिश के लिए रामायण की ये 5 बातें अपने बच्चे को जरूर सिखाएंI

Also read : क्या करें जब बच्चा दोस्तों के संग मारपीट करने लगे: Parenting Advice

Life Lessons from Ramayana
forgive and do not seek revenge

धार्मिक महाग्रंथ रामायण से हमें यही सीख मिलती है कि हमें अपने जीवन में दूसरों को माफ करना चाहिए और कभी भी किसी दूसरे के लिए अपने मन में बदले की भावना नहीं रखनी चाहिएI बच्चों के साथ अगर कोई दोस्त बुरा बर्ताव करता है तो वे तुरंत ही उसके लिए अपने मन में बदले की भावना ले आते हैं और उसके साथ वे भी बुरा ही बर्ताव करने लगते हैंI अपने बच्चे को ऐसा व्यवहार करने से रोकें और उसके सिखाएं कि दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करना क्यों जरुरी है और जीवन में इसका क्या महत्व होता हैI

to become egoless

रामायण से हम सभी को यही सीख मिलती है कि जीवन में कभी भी किसी बात का अहंकार नहीं करना चाहिए, अहंकार के कारण ही सर्वनाश होता हैI यही सीख हमें अपने बच्चों को भी सिखाना चाहिए कि वे अपने जीवन में कभी भी किसी चीज़ को लेकर अहंकार ना रखेंI अहंकार की भावना रखना और दूसरे को कम समझना गलत बात है, इसके कारण खुद का ही नुकसान होता है, इसलिए हमेशा समझदारी से काम लेना चाहिएI

good company
It is important to be in good company

रामायण में अच्छी संगत का महत्व बताया गया है कि जीवन में अच्छी संगत क्यों जरुरी हैI जीवन में अगर हम ख़राब संगत में रहते हैं तो धीरे-धीरे हम भी उनकी ही तरह बन जाते हैं और उनकी तरह सोच रखने लगते हैंI बच्चों को सिखाएं कि वे अच्छे लोगों के आसपास रहने की कोशिश करेंI

बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए रामायण के माध्यम से अपने बच्चे को समझाएं कि जीवन में कोई भी छोटा-बड़ा और अमीर-गरीब नहीं होता हैI हर व्यक्ति एकसमान ही होता है और हमें दिल से सभी का सम्मान करना चाहिएI कभी भी किसी व्यक्ति को उसके औदे के आधार पर सम्मान नहीं देना चाहिएI

Relationship is more than wealth
Relationship is more than wealth

रामायण से हमें यही सीख मिलती है कि रिश्ता धन-दौलत से बढ़कर होता हैI कभी भी इसकी वजह से अपने रिश्तों को ख़राब नहीं करना चाहिएI आप ये गुण अपने बच्चों में भी डालें, ताकि बड़े होकर वे एक अच्छे इन्सान बनें और अपने रिश्तों को महत्व देंI