इन टिप्स से कजिन्स आएंगे एकदूसरे के करीब
कजिन्स के बीच बचपन से ही मजबूत नींव डाली जाए ताकि वे एकदूसरे के करीब रहें और रिश्तों की अहमियत को समझ सकेंI
Strong Bond With Cousins:कजिन्स हमारे भाई-बहन होने के साथ-साथ हमारे सबसे अच्छे दोस्त भी होते हैंI हम उनके साथ खेल सकते हैं, मस्ती कर सकते हैं, उनसे अपनी बातें शेयर कर सकते हैंI लेकिन कुछ घरों में ऐसा भी देखा जाता है कि पेरेंट्स खुद से ही बच्चों को कजिन्स से दूर करते हैंI उन्हें एकदूसरे के साथ खेलने नहीं देते हैं, साथ समय बिताने से रोकते हैं, जिसकी वजह से उनके बीच कभी भी एक मजबूत नींव नहीं बन पाता है, और जब कभी वे एकदूसरे से मिलते हैं तो दूर-दूर रहते हैं, आपस में कम बात करते हैंI इसलिए यह बहुत जरूरी है कि कजिन्स के बीच बचपन से ही मजबूत नींव डाली जाए ताकि वे एकदूसरे के करीब रहें और रिश्तों की अहमियत को समझ सकेंI
Also read : बच्चों के साथ रिश्ते को गहरा करने के 5 प्रभावी तरीके: Relationships with Children
घर पर गेटटूगेदर रखें

बच्चों को एकदूसरे के करीब लाने के लिए समय-समय पर आप घर पर गेटटूगेदर रखें, ताकि बच्चों को एकदूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिले और वे आपस में अपनी बॉन्डिंग को और ज्यादा गहरा कर सकेंI घर पर गेटटूगेदर रखने से केवल बच्चों के बीच ही बॉन्डिंग अच्छी नहीं होती है बल्कि बच्चे बड़ों के भी करीब आते हैंI
बच्चों में तुलना करने से बचें
अक्सर पेरेंट्स यही गलती कर देते हैं कि बच्चों के बीच तुलना करने लगते हैं, जिसकी वजह से बच्चे एकदूसरे को पसंद नहीं करते हैं और मन ही मन उनसे नफरत करने लगते हैंI उन्हें लगता है कि उनकी वजह से ही उनके पेरेंट्स उन्हें हमेशा सुनाते रहते हैंI इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपके बच्चे का अपने कजिन्स के साथ रिश्ता अच्छा हो, तो कभी भी भूलकर भी बच्चों के बीच तुलना ना करेंI
बच्चों को साथ समय बिताने दें

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम अनजाने में ही बच्चों को एकसाथ समय बिताने नहीं देते हैंI कई बार बड़ों की नाराजगी के कारण भी बच्चों को एकदूसरे से बात करने के लिए रोका जाता हैI अगर आप भी ऐसा करती हैं तो ऐसा करना छोड़ दीजिये, क्योंकि आप बड़ों की नाराजगी में बच्चों को एकदूसरे से दूर कर रही हैं और उनका रिश्ता कमजोर बना रही हैंI
कजिन्स के लिए उनका पसंदीदा गिफ्ट्स खरीदें

गिफ्ट्स भला किसे पसंद नहीं होता हैI आप प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स खरीद कर लाएं और अपने बच्चे को अपने कजिन्स को देने के लिए कहेंI यकीन मानिए एकदूसरे के प्रति प्यार दिखाने का ये सबसे प्यारा तरीका होता हैI इससे बच्चे एकदूसरे को पसंद करते हैं और उनके बीच धीरे-धीरे प्यार भी बढ़ने लगता हैI लेकिन ध्यान रहे जब आप बच्चों के लिए गिफ्ट्स खरीदें तो कभी भी उनके बीच किसी तरह का कोई भेदभाव ना करें कि आप अपने बच्चे के लिए महंगा गिफ्ट खरीदें और कजिन्स के लिए सस्ता सामानI ऐसा करके आप बच्चों के बीच नींव को मजबूत नहीं करती हैं बल्कि उनके बीच के भेदभाव को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम करती हैं, जो कि गलत है, इसलिये ऐसा करने से बचेंI
