दोस्तों के संग पार्टी की डिमांड करता है बच्चा, अपनाएं ये ट्रिक्स: Parenting Tips
Parenting Tips

क्या करें जब बच्चा करता है दोस्तों के साथ पार्टी की डिमांड

जब बच्चा दोस्तों के संग पार्टी की डिमांड करता है तब आप कुछ आसान ट्रिक अपना कर अपने बच्चे को खुश कर सकती हैं और उसे सुरक्षित भी रख सकती हैंI

Parenting Tips: चाहे जन्मदिन का अवसर हो या फिर कोई त्यौहार का मौका हो, आजकल के बच्चे भी बड़ों की तरह हर अवसर पर अपने दोस्तों के संग पार्टी करने की डिमांड करते हैंI ऐसे में माँओं के लिए काफी परेशानी खड़ी हो जाती है कि वे अपने बच्चे को दोस्तों के साथ कैसे भेज दें, पता नहीं उनका बच्चा दोस्तों के संग वहां क्या करेगा, क्या खाएगा, कैसे रहेगाI यही सोच-सोच कर वे अपने बच्चे को पार्टी में जाने से मना कर देती हैं, जिसकी वजह से उनका बच्चा नाराज हो जाता है और घर में किसी से बात भी नहीं करता हैI इस स्थिति में आप कुछ आसान ट्रिक अपना कर अपने बच्चे को खुश कर सकती हैं और उसे सुरक्षित भी रख सकती हैंI आइए जानते हैं कैसे-

Also read: जब आपका बच्चा हो ज़्यादा ही शर्मीला

Parenting Tips
Keep the party at home instead of sending it outside

जब आपका बच्चा अपने दोस्तों के संग बाहर जाकर पार्टी की डिमांड करता है और आप अपने बच्चे को बाहर नहीं भेजना चाहती हैं तो आप उसके लिए घर पर ही पार्टी रख सकती हैंI इस पार्टी के लिए आप बच्चे के दोस्तों को अपने ही घर पर बुला सकती हैंI इसका फायदा ये होगा कि आपका बच्चा आपकी आँखों के सामने ही रहेगा और अपने दोस्तों के साथ मस्ती भी कर सकेगाI इससे आपको भी इस बात की टेंशन नहीं होगी कि पता नहीं आपका बच्चा दोस्तों के संग क्या कर रहा है, क्या खा रहा है, वह सुरक्षित भी है कि नहीं, इन सारी बातों की टेंशन से आपको भी परेशान नहीं होना पड़ेगाI

Make child's favorite dish at home
Make child’s favorite dish at home

बच्चे जब बाहर जाते हैं तब वे तरह-तरह के जंकफूड खाते हैं और फिर बाद में जब उनकी तबियत ख़राब होती है तब हम पछताते है कि आखिर अपने बच्चे को क्यों दोस्तों के साथ बाहर भेजाI इसलिए बहुत जरुरी है कि बच्चे की हेल्थ का ध्यान रखा जाएI ऐसे में जब आपका बच्चा अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की जिद करे तो आप घर पर बच्चे का पसंदीदा खाना बनाएं और पार्टी स्टाइल में बच्चे के साथ बैठ कर खाएंI इससे बच्चा आपके साथ एन्जॉय कर पाएगा और बाहर का जंकफ़ूड खाने से भी बच पाएगाI

Make friends with the mothers of your child's friends
Make friends with the mothers of your child’s friends

अगर आपका बच्चा दोस्तों के संग पार्टी की जिद करता है और आपको ऐसा लगता है कि आप अनजान लोगों के संग अपने बच्चे को नहीं भेजना चाहती हैं तो आप इसके लिए उन बच्चों की मम्मियों से दोस्ती कर सकती हैं ताकि आप सब मम्मियां भी बच्चों के साथ मस्ती कर सकें और अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकेंI

Have a party with cousins
Have a party with cousins

कजिन्स भी बच्चों के प्यारे दोस्त होते हैंI ऐसे में आप बच्चे के लिए कजिन्स के साथ पार्टी रख सकती हैं, इसका फायदा ये होगा कि बच्चा कजिन्स के साथ मस्ती भरा समय बिता पाएगा और घर पर ही सुरक्षित माहौल में एन्जॉय कर सकेगाI