क्या करें जब बच्चा करता है दोस्तों के साथ पार्टी की डिमांड
जब बच्चा दोस्तों के संग पार्टी की डिमांड करता है तब आप कुछ आसान ट्रिक अपना कर अपने बच्चे को खुश कर सकती हैं और उसे सुरक्षित भी रख सकती हैंI
Parenting Tips: चाहे जन्मदिन का अवसर हो या फिर कोई त्यौहार का मौका हो, आजकल के बच्चे भी बड़ों की तरह हर अवसर पर अपने दोस्तों के संग पार्टी करने की डिमांड करते हैंI ऐसे में माँओं के लिए काफी परेशानी खड़ी हो जाती है कि वे अपने बच्चे को दोस्तों के साथ कैसे भेज दें, पता नहीं उनका बच्चा दोस्तों के संग वहां क्या करेगा, क्या खाएगा, कैसे रहेगाI यही सोच-सोच कर वे अपने बच्चे को पार्टी में जाने से मना कर देती हैं, जिसकी वजह से उनका बच्चा नाराज हो जाता है और घर में किसी से बात भी नहीं करता हैI इस स्थिति में आप कुछ आसान ट्रिक अपना कर अपने बच्चे को खुश कर सकती हैं और उसे सुरक्षित भी रख सकती हैंI आइए जानते हैं कैसे-
Also read: जब आपका बच्चा हो ज़्यादा ही शर्मीला
बाहर भेजने के बजाए घर पर रखें पार्टी

जब आपका बच्चा अपने दोस्तों के संग बाहर जाकर पार्टी की डिमांड करता है और आप अपने बच्चे को बाहर नहीं भेजना चाहती हैं तो आप उसके लिए घर पर ही पार्टी रख सकती हैंI इस पार्टी के लिए आप बच्चे के दोस्तों को अपने ही घर पर बुला सकती हैंI इसका फायदा ये होगा कि आपका बच्चा आपकी आँखों के सामने ही रहेगा और अपने दोस्तों के साथ मस्ती भी कर सकेगाI इससे आपको भी इस बात की टेंशन नहीं होगी कि पता नहीं आपका बच्चा दोस्तों के संग क्या कर रहा है, क्या खा रहा है, वह सुरक्षित भी है कि नहीं, इन सारी बातों की टेंशन से आपको भी परेशान नहीं होना पड़ेगाI
घर पर ही बनाएं बच्चे की पसंदीदा डिश

बच्चे जब बाहर जाते हैं तब वे तरह-तरह के जंकफूड खाते हैं और फिर बाद में जब उनकी तबियत ख़राब होती है तब हम पछताते है कि आखिर अपने बच्चे को क्यों दोस्तों के साथ बाहर भेजाI इसलिए बहुत जरुरी है कि बच्चे की हेल्थ का ध्यान रखा जाएI ऐसे में जब आपका बच्चा अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की जिद करे तो आप घर पर बच्चे का पसंदीदा खाना बनाएं और पार्टी स्टाइल में बच्चे के साथ बैठ कर खाएंI इससे बच्चा आपके साथ एन्जॉय कर पाएगा और बाहर का जंकफ़ूड खाने से भी बच पाएगाI
बच्चे के दोस्तों की मम्मियों से करें दोस्ती

अगर आपका बच्चा दोस्तों के संग पार्टी की जिद करता है और आपको ऐसा लगता है कि आप अनजान लोगों के संग अपने बच्चे को नहीं भेजना चाहती हैं तो आप इसके लिए उन बच्चों की मम्मियों से दोस्ती कर सकती हैं ताकि आप सब मम्मियां भी बच्चों के साथ मस्ती कर सकें और अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकेंI
कजिन्स के साथ रखें पार्टी

कजिन्स भी बच्चों के प्यारे दोस्त होते हैंI ऐसे में आप बच्चे के लिए कजिन्स के साथ पार्टी रख सकती हैं, इसका फायदा ये होगा कि बच्चा कजिन्स के साथ मस्ती भरा समय बिता पाएगा और घर पर ही सुरक्षित माहौल में एन्जॉय कर सकेगाI