जानें, कब और कैसे करें बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का सेवन
आइए बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि ये टैबलेट कब और कैसे लेना चाहिए, साथ ही इसके सेवन के दौरान किन-किन जरूरी बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिएI
Bactrim D.S Tablet: हम अपनी साफ-सफाई का कितना भी ज्यादा ध्यान क्यों ना रखें, लेकिन बैक्टीरिया कब और कैसे हमारे शरीर के अन्दर प्रवेश कर जाती है, इसका पता नहीं चलता हैI बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण में निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन, कान और पेट में इन्फेक्शन की समस्या पैदा हो जाती हैI इस तरह के सभी इन्फेक्शन के ईलाज के लिए बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट काफी उपयोगी दवा हैI बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट एक कॉम्बिनेशन वाली दवा है, जो इन्फेक्शन का ईलाज करने के लिए माइक्रो-ऑर्गनिज़्म की वृद्धि की रोकथाम करती हैI
बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट खरीदने के लिए हमेशा डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ती हैI इसका उपयोग हमेशा ही डॉक्टर से सलाह लेने के बाद करना चाहिएI साथ ही डॉक्टर द्वारा बताए गए डोज़ से कभी भी अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसकी ओवरडोज़ से आपके शरीर को नुकसान पहुंचता है और इससे कई तरह की परेशानियां भी पैसा हो जाती हैंI आइए बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि ये टैबलेट कब और कैसे लेना चाहिए, साथ ही इसके सेवन के दौरान किन-किन जरूरी बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिएI
बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट की रासायनिक संरचना – Bactrim D.S Tablet Composition in Hindi

बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट दो एंटी-बायोटिक्स का समिश्रण होता है, पहला सल्फामेथोक्साजोल और दूसरा ट्राइमेथोप्रिमI ये एंटी-बायोटिक्स बैक्टीरिया को फोलिक एसिड बनाने से रोकने का काम करता हैI फोलिक एसिड बैक्टीरिया को बढ़ने के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व होता हैI साथ ही में, वे प्रभावी रूप से आपके संक्रमण का ईलाज करता हैंI भारत में इसका निर्माण और वितरण ऐबट लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया जाता हैI इसे हमेशा 30°c से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए, साथ ही इसे बच्चों की पहुँच से दूर रखना चाहिएI
Read More: न्यूरोकाइन्ड की रासायनिक संरचना I क्रिमसन की रासायनिक संरचना
बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट के उपयोग- Bactrim D.S Tablet uses in Hindi
निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता हैI

- जीवाणु संक्रमण के ईलाज में
- मलेरिया की बीमारी में
- मूत्र पथ में जीवाणु संक्रमण में
- आँखों को ढकने वाली झिल्ली में जलन होने और लालिमा की समस्या में
- कान के इन्फेक्शन होने पर
- यूरिन इन्फेक्शन होने पर
- निमोनिया की समस्या में
- ब्रोंकाइटिस के ईलाज में
- गुर्दे के संक्रमण में
- ऊपरी श्वसन तंत्र के संक्रमण में
बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट के फायदे- Bactrim D.S Tablet Benefits in Hindi

बैक्टीरिया संक्रमण का असर शरीर पर बहुत जल्दी और गंभीर रूप से दिखाई देता हैI बैक्टीरिया के कारण से होने वाले संक्रमण को बैक्टीरियल संक्रमण कहा जाता हैI बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट एक एंटी-बायोटिक दवा है जिसे अलग-अलग प्रकार के बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण के ईलाज के लिए उपयोग किया जाता हैI बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट मुख्य रूप से बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकने का काम करता हैI इसे लेने के बाद आप बैक्टीरियल संक्रमण में बेहतर महसूस करते हैंI डॉक्टर के द्वारा बताए अनुसार इसे तब तक लेते रहना चाहिए, जब तक कि सभी बैक्टीरिया का खात्मा ना हो जाएI
Read More: म्यूकोलाइट सिरप के फायदे I मोबिज़ोक्स टैबलेट के फायदे
बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Bactrim D.S Tablet Side Effects in Hindi
वैसे तो बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट एक सुरक्षित दवा है और इससे किसी तरह के कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैंI इससे होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट्स में डॉक्टर को दिखाने की भी जरूरत नहीं पड़ती हैI नियमित रूप से इस दवा का सेवन करने के बाद इसके साइट इफेक्ट्स अपने आप खुद से ठीक भी हो जाते हैंI लेकिन अगर आपमें इसके साइड इफेक्ट्स खुद से ठीक नहीं होते हैं या फिर इसके लक्षण बहुत ज्यादा बिगड़ने लगते हैं और इसकी वजह से आपको बहुत ज्यादा परेशानी होती है, तो आप किसी अच्छे से डॉक्टर को जरूर दिखा लेंI
ये निम्न बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट से होने वाले सामान्य साइड इफेक्ट्स हैं-
- मिचली का अनुभव होना
- उल्टी आना
- खून में पोटैशियम का स्तर बढ़ जाना
- सिर में तेज दर्द होना
- त्वचा पर रैशज आना
- डायरिया यानी दस्त की शिकायत होना
- भूख नहीं लगना
- त्वचा पर लाल धब्बे आना
- खून में लाल कोशिकाओं की कमी होना
- रक्त कोशिकाओं की असामान्य संख्या
- चक्कर आना
- भूख नहीं लगना
- जिगर में क्षति की समस्या होना
- खून की कमी होना
- गले में खराश होना
बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Bactrim D.S Tablet in Hindi

बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का इस्तेमाल कभी भी खुद से अपने आप नहीं करना चाहिएI इसके सेवन से पहले हमेशा किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें और डॉक्टर के द्वारा दी गई दवा की खुराक और अनुपान की अवधि ठीक वैसे ही रखें, जैसे डॉक्टर ने आपको लेने के लिए कहा हैI इसे कभी भी तोड़ कर या चबा कर ना खाएं, इसे खाने के लिए हमेशा इसे पानी के साथ साबुत निगल कर खाएंI बाक्ट्रिम डीएस टैबलेट को खाली पेट खाने के बजाए इसे खाने के साथ या खाने के बाद लेना अच्छा होता हैI अगर आपको लीवर या किडनी से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप इस दवा के सेवन से पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में जरूर बताएं और इसके बाद ही इस दवा का सेवन करेंI साथ ही अगर आप किसी और तरह की किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो इसके बारे में भी अपने डॉक्टर से जरूर चर्चा करेंI
साथ ही गर्भवती महिलाओं और जो महिलाएं छोटे बच्चों को स्तनपान कराती हैं उन्हें भी इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिएI यह टैबलेट आमतौर पर वैसे तो आपकी ड्राइव करने की क्षमता को प्रभावित नहीं करती है, लेकिन अगर इसके सेवन के बाद आपको थका हुआ महसूस होता है या चक्कर आता है, तो आपको इसके सेवन के बाद ड्राइव नहीं करना चाहिएI
Read More: नैक्सडॉम का इस्तेमाल कैसे करें I सिलाकार का इस्तेमाल कैसे करें
बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट की कीमत – Bactrim D.S Tablet Price

बाक्ट्रिम डीएस टैबलेट एक सस्ती दवा हैI यह आसानी से हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाती हैI इसे खरीदने के लिए बस आपको डॉक्टर की पर्ची की जरुरत पड़ती हैI इसके एक स्ट्रिप्स की कीमत 30 रूपए है और इसके एक स्ट्रिप्स में 10 टैबलेट होते हैंI आप चाहें तो इस टैबलेट को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैंI ऑनलाइन खरीदने पर आपको ये फायदा होगा कि ऑनलाइन आपको इस दवा पर डिस्काउंट मिलेगाI जब भी आप इस दवा को खरीदें तो खरीदने से पहले एक बार इसकी एक्सपायरी जरूर चेक करें और हमेशा वही टैबलेट खरीदें जिसका निर्माण हाल में ही किया गया होI
बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट के विकल्प – Bactrim D.S Tablet Substitute in Hindi

सीप्लीन डीएस 800 एमजी/160 एमजी टैबलेट, समान संरचना, ताकत और बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है, लेकिन कभी भी इस दवाई का सेवन खुद से ना करें, इसे हमेशा ही डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही खाएं, ताकि आप सुरक्षित रहेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
क्या जीवाणु संक्रमण और मलेरिया की बीमारी होने पर बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का सेवन किया जा सकता है?
जी हाँ, जीवाणु संक्रमण और मलेरिया की समस्या होने पर बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का उपयोग किया जा सकता हैI लेकिन कृपया, आप पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर लें, इसके बाद ही जीवाणु संक्रमण और मलेरिया के लिए बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का प्रयोग करेंI
बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का सेवन खाने से पहले या खाने के बाद कब करना अच्छा होता है?
बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का सेवन हमेशा ही खाने के बाद ही करना अच्छा माना जाता हैI लेकिन इसके सेवन से पहले इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि इसका सेवन कभी भी खुद से ना करें, जब तक कि आपको डॉक्टर इसका सेवन करने के लिए ना कहेंI
बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट क्या होता है?
बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट मुख्य रूप से दो दवाओं का मिश्रण होता है, जिसमें सल्फेमथोक्साजोल और ट्राइमथोप्रीम होता हैI यह एक एंटी-बायोटिक दवा है जिसे कुछ बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण का ईलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैI यह टैबलेट संक्रमण का कारण बनने वाले बैक्टीरिया की वृद्धि को बढ़ने से रोकने का काम करती हैI
क्या बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का सेवन करना सुरक्षित होता है?
जी हां, अधिकांश मरीजों के लिए बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का सेवन करना पूरी तरह से सुरक्षित हैI लेकिन अगर आपको इस टैबलेट के सेवन से किसी तरह की कोई समस्या या एलर्जी हो रही है तो जल्द से जल्द किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा लेंI
क्या बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट के सेवन से मिचली आना और उल्टी होने जैसे समस्या होती है?
जी हां, कुछ लोगों को बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट के इस्तेमाल के बाद मिचली आना और उल्टी होने जैसी समस्या हो सकती हैI इसलिए जरुरी है कि जब आप इस टैबलेट का सेवन करें तो फैटी या फ्राइड चीजें खाने से बचेंI साथ ही बहुत सारा पानी या अन्य तरल पदार्थ लेते रहेंI
क्या बैक्ट्रीम डी.एस टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है?
जी नहीं, बैक्ट्रीम डी.एस टैबलेट में सल्फामेथोक्साज़ोल और ट्राइमेथोप्रिम भी मौजूद होता हैI इसका दर्द निवारक दवा से बहुत कम लेना-देना होता हैI यदि आपको किसी दर्दनिवारक दवा से कोई एलर्जी है, तो यह दवा लेना आपके लिए सुरक्षित विकल्प हो सकता हैI बैक्ट्रीम डी.एस टैबलेट एक एंटी-बायोटिक दवा है जो सल्फोनामाइड दवा वर्ग से संबंधित होता हैI