रिलेंट कोल्ड सिरप(Relent Cold Syrup in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Relent Cold Syrup


Relent Cold Syrup: रिलेंट कोल्ड सिरप एक कांबिनेशन मेडिसिन है जिसका इस्तमाल सामान्य सर्दी के इलाज में किया जाता है l यह एलर्जी के सिम्पटम्स जैसे छींक आना, बंद नाक, बहती नाक, आंखों से पानी आना या जकड़न आदि के इलाज में उपयोग की जाती है l

रिलेंट कोल्ड सिरप की रासायनिक संरचना – Relent Cold Syrup composition in Hindi

क्लोरफेनिरामाइन मेलेट 2एमजी/5मि.ली + फेनिलफ्राइन 5एमजी/5मि.ली (Chlorpheniramine Maleate 2mg/5ml + Phenylephrine 5mg/5ml )

रिलेंट कोल्ड सिरप के उपयोग – Relent Cold Syrup Uses in Hindi

रिलेंट कोल्ड सिरप को कॉमन कोल्ड के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है l इसमें मौजूद क्लोरफेनिरामाइन मैलेट एक एंटी एलर्जिक है जो एलर्जी के लक्षणों जैसे नाक बहना, आंख से पानी आना और बार-बार छींक आना जैसी समस्या में आराम दिलाता है l
फिनाइलफ्राइन एक डिकॉनजैस्टेंट है जो स्मॉल ब्लड वेसल्स को संकुचित करता है और नाक में जमाव या जकड़न से राहत देने में मदद करता है l

Also Read : बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का उपयोग | ज़ायलोरिक टैबलेट का उपयोग

रिलेंट कोल्ड सिरप के फायदे – Relent Cold Syrup benefits in Hindi

रिलेंट कोल्ड सिरप एक कॉम्बिनेशन मेडिसिन है जो कॉमन कोल्ड जैसे लक्षण जिसमें नाक बहना, आंखों से पानी आना, छीँक आना और कंजेशन या जकड़न, बंद नाक आदि से राहत दिलाने में फायदेमंद है l यह जमे हुए बलगम को ढीला करने में मदद करती है जिससे यह आसानी से बाहर निकल सके l इससे सांस लेना भी आसान हो जाता है l यह ब्लड वैसेल्स को सिकोड़ता और राहत देने में मदद करता है जिससे कई घंटे तक आराम रहता है l

Read More: म्यूकोलाइट सिरप के फायदे I मोबिज़ोक्स टैबलेट के फायदे

रिलेंट कोल्ड सिरप के साइड इफेक्ट्स – Relent Cold Syrup side effects in Hindi

रिलेंट कोल्ड सिरप के सबसे कॉमन साइड इफेक्ट्स में उल्टी, मतली, सिरदर्द आदि शामिल है l ज्यादातर यह समय के साथ ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर यह फिर भी बने रहते हैं और आपको परेशान करते हैं तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें l इस दवा से नींद ज्यादा आती है और चक्कर आने जैसी समस्या भी हो सकती है इसलिए अगर आप भी ऐसा अनुभव कर रहे हैं तो ड्राइविंग करने से बचें और किसी भी ऐसी चीज जिसमें मानसिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है उसे भी अवॉइड करें l इस दवा को लेने के दौरान शराब का सेवन करने से भी बचें क्योंकि इससे आपकी नींद खराब हो सकती है l
रिलेंट सिरप के कुछ अन्य साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं
• गले में सूखापन
• नाक में सूखापन
• रैश होना
• पेट में दर्द
• एलर्जी
• भूख कम होना
• धुंधली दृष्टि
• धड़कन तेज होना
• हाई ब्लड प्रेशर
• बेचैनी
• चिंता
• चक्कर आना

रिलेंट कोल्ड सिरप को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Relent Cold Syrup in Hindi

रिलेंट सिरप को अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज और ड्यूरेशन में लें l इसके लेबल पर दिए गए इंस्ट्रक्शंस को भी अच्छे से पढ़ें l दवा को लेने से पहले अच्छी तरह से हिलायें और नापने वाले कप से नाप कर, भोजन के बाद एक ही तय समय पर लें l

Read More: नैक्सडॉम का इस्तेमाल कैसे करें I सिलाकार का इस्तेमाल कैसे करें

रिलेंट कोल्ड सिरप की कीमत – Relent Cold Syrup Price

रिलेंट कोल्ड सिरप की एक बोतल में 60 मि. ली. सिरप है और इसकी कीमत करीब ₹110 है l यह डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज लिमिटेड (Dr Reddy’s Laboratories ) द्वारा निर्मित है

रिलेंट कोल्ड सिरप के विकल्प – Relent Cold Syrup substitute in Hindi

मैकबैरी कोल्ड सिरप (Macberry Cold Syrup)
मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा (By McLeods Pharmaceuticals Pvt Ltd)

नैसोक्लियर कोल्ड-ए एफ सिरप (Nasoclear Cold-AF Syrup)
By Zydus Cadila (ज़ायडस कैडिला द्वारा)

डेल्कोन सिरप (Delcon Syrup)
वेरिटाज़ हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा (By Veritas Healthcare Ltd)

हैट्रिक 2 सिरप (Hatric 2 Syrup)
अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा (By Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd)

नोब्लॉक -एएफ सिरप ऑरेंज (Noblok-AF Syrup Orange)
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा (By Mankind Pharma Ltd)

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

क्या रिलेंट कोल्ड सिरप का इस्तेमाल करना सेफ है?

डॉक्टर द्वारा बताई गई दोज और ड्यूरेशन के अनुसार लेने पर रिलेंट कोल्ड सिरप ज्यादातर लोगों के लिए सेफ है। हालाँकि, कुछ लोगों में इसके कुछ साइड इफेक्ट्स जैसे मतली, उल्टी, सिरदर्द, नींद आना आदि देखने में आ सकते हैं। यदि आपको इस दवा को लेते समय कोई समस्या महसूस होती है, तो आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।

क्या रिलेंट कोल्ड सिरप के इस्तेमाल से मतली और उल्टी हो सकती है?

हां, रिलेंट कोल्ड सिरप के इस्तेमाल से मतली आना और उल्टी होने जैसी समस्या हो सकती है l इसे दूध, भोजन या एंटासिड के साथ लेने से मतली को रोका जा सकता है। इस दवा के साथ भारी, वसायुक्त या तली हुई खाने पीने की चीजे लेने से बचें। उल्टी होने की स्थिति में, खूब सारा पानी व अन्य तरल पदार्थ पिएं। अगर उल्टी बनी रहती है तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें। डॉक्टर से बात किए बिना कोई अन्य दवा न लें।

क्या रिलेंट कोल्ड सिरप के इस्तेमाल से ज्यादा नींद आना या चक्कर आदि की समस्या रहती है ?

हां, रिलेंट कोल्ड सिरप के सबसे कॉमन साइड इफ़ेक्ट में नींद आना शामिल है l अगर आप भी इस सिरप को लेने के दौरान ऐसा महसूस करते हैं तो ड्राइविंग करने से बचें । शराब या अन्य खांसी और सर्दी की दवाइयां लेने से भी बचें l इसके अलावा, रिलेन्ट कोल्ड सिरप लेते समय स्लीपिंग पिल्स लेने से बचें क्योंकि इससे नींद आने की परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है।

क्या मैं इस दवा की रेकमैंडेड डोज से अधिक ले सकता हूँ?

नहीं, रिलेन्ट कोल्ड सिरप की रिकमैंडेड डोज से अधिक मात्रा लेने से साइड इफेक्ट्स बढ़ सकते हैं। इस दवा के किसी भी इंग्रेडीयंट से अगर आपको एलर्जी है तो रिलेंट कोल्ड सिरप का उपयोग आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। इस सिरप को लेने से पहले अपने डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री जैसे हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, हाइपरथायरायडिज्म, ग्लूकोमा और बढ़े हुए प्रोस्टेट (पेशाब करने में कठिनाई) आदि के बारे में अवश्य बताएं।











मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...