सिनारेस्ट सिरप(Sinarest Syrup in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Sinarest Syrup


Sinarest Syrup: सिनारेस्ट सिरप बच्चों में नाक बहना, खांसी, छीँक आना, गले में खराश, आंखों से पानी आना, शरीर में दर्द और बुखार जैसे लक्षणों के इलाज के लिए दी जाती है l यह लक्षण आम तौर पर कॉमन कोल्ड, हे फीवर ( एलर्जिक राइनाइटिस ) और अन्य रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट कंडीशंस से जुड़े होते हैं l
कॉमन कोल्ड एक इंफेक्शन है जो वायरस के कारण होता है, जिसे मुख्य रूप से ‘राइनो वायरस’ के रूप में जाना जाता है l यह नाक और गले ( अप्पर रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट ) को प्रभावित करता है l 6 साल से कम उम्र के बच्चों को सर्दी लगने का खतरा सबसे अधिक होता है लेकिन एक हेल्दी एडल्ट को भी साल में दो-तीन बार कॉमन कोल्ड इफेक्ट करती है l ज्यादातर मामलों में सर्दी के लक्षण एक सप्ताह या 10 दिनों के अंदर ठीक हो जाते हैं l

सिनारेस्ट सिरप की रासायनिक संरचना – Sinarest Syrup composition in Hindi

क्लोरफेनिरामाइन मेलेट 1 मि.ग्रा+ फेनिलफ्राइन 5 मि.ग्रा+ पैरासिटामोल 125 मि.ग्रा + सोडियम साइट्रेट 60 मि.ग्रा (Chlorpheniramine Maleate 1mg + Phenylephrine 5mg + Paracetamol 125mg + Sodium Citrate 60mg)

सिनारेस्ट सिरप के उपयोग – Sinarest Syrup uses in Hindi

सिनारेस्ट सिरप कॉमन कोल्ड में एक उपयोगी दवा है जो चार दवाओं का कॉम्बिनेशन है : क्लोरफेनिरामाइन मेलेट, फेनिलफ्राइन, पैरासिटामोल, सोडियम साइट्रेट l

• क्लोरफेनिरामाइन एक एंटी एलर्जिक है जो आंखों से पानी आना, बहती नाक और छीँकने जैसे एलर्जी के लक्षणों से आराम दिलाती है l
• फेनिलफ्राइन एक डिकॉन्जेस्टैंट है जो स्मॉल ब्लड वेसल्स को संकुचित करता है जिससे बंद नाक और जकड़न से राहत मिलती है l
• पैरासिटामॉल एक एनल्जैसिक ( दर्द निवारक ) और एक एंटीपाइरेटिक ( बुखार को कम करने वाली) दवा है l यह ब्रेन में उन कैमिकल मैसेंजर को रिलीज होने से रोकती है जो दर्द और बुखार के लिए जिम्मेदार होते हैं l
• सोडियम साइट्रेट एक म्यूकोलाइटिक है जो बलगम को पतला करके बाहर निकलने में मदद करता है l

Read more: लेवोसल्पिराइड टैबलेट का उपयोग | अश्वगंधा का उपयोग

सिनारेस्ट सिरप के फायदे – Sinarest Syrup benefits in Hindi

सिनारेस्ट सिरप एक कॉम्बिनेशन मेडिसिन है जो सामान्य सर्दी जैसे लक्षणों जैसे नाक बहना, बंद नाक, आंखों से पानी आना, छींक आना, कंजेशन और जकड़न आदि से राहत दिलाने में मदद करती है l यह गाढे बलगम को ढीला करने में मदद करती है जिससे वह आसानी से बाहर निकल सके व सांस लेना आसान हो सकें l यह ब्लड वैसेल्स को सिकोड़ती है और राहत देने में मदद करती है l यह दवा सुरक्षित और प्रभावी है l

Read more: डोमस्टाल टैबलेट के फायदे क्रेमाफिन प्लस सिरप के फायदे

सिनारेस्ट सिरप के साइड इफेक्ट्स – Sinarest Syrup side effects in Hindi

सिनारेस्ट सिरप के कोई सीरियस साइड इफेक्ट्स नहीं हैं l अगर फिर भी आपका बच्चा परेशान हो रहा है तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें l इसके कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं
मतली
सिर दर्द
डायरिया
स्किन रैश
धड़कन बढ़ना
चक्कर आना
नींद आने में कठिनाई होना
बेचैनी
झटके आना
ऐंठन
पेशाब करते समय बेचैनी होना
कमजोरी

Read more: टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का साइड इफेक्ट्स

सिनारेस्ट सिरप को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Sinarest Syrup in Hindi

इस सिरप को अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई दोज और ड्यूरेशन में लें l बोतल को अच्छी तरह से हिलाए और इसे नापने वाले कप से नाप कर लें l इस सिरप को खाने के बाद एक ही निश्चित समय पर लेना अच्छा होता है l

सिनारेस्ट सिरप की कीमत – Sinarest Syrup price

सिनारेस्ट सिरप की एक बोतल में 75 ml सिरप है और इसकी कीमत करीब 133 ₹ है l यह सेंटॉर फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ( Centaur Pharmaceuticals Pvt Ltd) द्वारा निर्मित है l

सिनारेस्ट सिरप के विकल्प – Sinarest Syrup substitute in Hindi

नोब्लॉक सिरप स्ट्रॉबेरी (Noblok Syrup Strawberry)
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा(by Mankind Pharma Ltd)

फ्लूकोल्ड सिरप (Flucold Syrup)
वालेस फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा (by Wallace Pharmaceuticals Pvt Ltd)

कुफ्मा जूनियर कफ रिलीफ सिरप बबलगम (Kufma Junior Cough Relief Syrup Bubblegum )
विंग्स बायोटेक लिमिटेड द्वारा(by Wings Biotech Ltd )

वेबफ्लू सिरप (Webflu Syrup)
प्रीटस हेल्थकेयर द्वारा (by Pritus Healthcare)

लेवकास्ट कोल्ड प्लस सिरप (Levcast Cold Plus Syrup)
एलेक्सा लाइफ साइंसेज द्वारा (by Alexa Life Sciences)

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

क्या सिनारेस्ट सिरप के साथ अन्य दवाइयों का इस्तेमाल किया जा सकता है?

सिनारेस्ट सिरप का कभी-कभी अन्य दवाइयों के साथ इंटरैक्शन हो सकता है इसलिए इस सिरप को लेने से पहले अपने डॉक्टर को अन्य दवाइयों के बारे में बताएं जो आपका बच्चा ले रहा है l

वो कौन सी कंडीशंस हैं जिसमें मुझे अपने बच्चे को सिनारेस्ट सिरप देने से बचना चाहिए?

यदि आपका बच्चा किसी हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, जीआई ऑबस्ट्रक्शन , इंट्राओकुलर प्रेशर में वृद्धि, मूत्र बाधा, या थायरॉइड डिसफंक्शन से पीड़ित है, तो सिनारेस्ट सिरप देने से बचें। सिनारेस्ट सिरप देने से पहले अपने डॉक्टर को अपने बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में सूचित करें।

क्या मैं अपने बच्चे को कफ के लिए दवा दे सकता हूँ?

अपने बच्चे को कभी भी वे दवाएँ न दें जो बड़ो द्वारा उपयोग करने के लिए रिकमेंड की गई हैं। बच्चों को केवल उनके लिए विशेष रूप से तैयार की गई दवाएं ही दी जानी चाहिए, अन्यथा इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अपने बच्चे में उपयोग करने से पहले दवा के लेबल को ठीक से पढ़ लें। अपने बच्चे को निर्धारित दोज के अनुसार दवा दें। यदि लक्षण परेशान करने वाले हैं या उपचार के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है तो अपने बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाना सबसे अच्छा है।

क्या सिनारेस्ट सिरप का इस्तेमाल करने से बच्चे को ज्यादा नींद आती है?

सिनारेस्ट सिरप के कारण हल्की बेहोशी महसूस हो सकती है, जिससे आपके बच्चे को ज्यादा नींद आ सकती है । यह दवा देने से पहले बच्चे के डॉक्टर से परामर्श करना हमेशा सर्वोत्तम होता है।

सिनारेस्ट सिरप को कैसे स्टोर करना चाहिए ?

सिनारेस्ट सिरप को रूम टैम्परेचर पर, सूखी जगह पर व डाइरेक्ट हीट र्और लाइट से दूर रखा जाना चाहिए। दवाइयों को हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या गर्भवती स्तनपान कराने वाली महिलाएं निकोटेक्स का सेवन कर सकती हैं? 

गर्भवती महिला पर इसका प्रभाव हल्का सा ज्यादा देखने को मिल सकता है। अगर आपको इसका सेवन करने के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर आता है तो इसे लेना तुरंत बंद कर दें। इसके अलावा आपको इसका सेवन करने से पहले ही डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए। 

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं निकोटेक्स का सेवन कर सकती हैं? 

स्तनपान करवाने वाली महिलाओं पर भी इसका प्रभाव मीडियम रहता है। हो सकता है आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को भी मिल जाए इसलिए ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। 

क्या गाड़ी चलाते समय या अन्य ऐसा गंभीर और जिम्मेदार काम करते समय निकोटेक्स का सेवन किया जा सकता है? 

जी नहीं, अक्सर यह सलाह दी जाती है की इस दवाई का सेवन करने के बाद आपको ड्राइविंग जैसा जिम्मेदारी भरा काम नहीं करना चाहिए या फिर इसका सेवन करने के कुछ घंटों बाद ड्राइविंग करनी चाहिए। 

क्या निकोटेक्स का प्रभाव खाने पीने की आदतों पर पड़ सकता है? 

नहीं, निकोटेक्स एकदम स्वस्थ ऑप्शन है और इसका सेवन करने के बाद आपकी खाने पीने की आदतें बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होती हैं। 

निकोटेक्स क्या है?

निकोटेक्स एक निकोटीन गोली है, जो धीमे धीमे निकोटीन विकसित करती है, जो धुआंदार उत्पादों को छोड़ने में मदद कर सकता है।

क्या सिनारेस्ट सिरप के साथ अन्य दवाइयों का इस्तेमाल किया जा सकता है?
सिनारेस्ट सिरप का कभी-कभी अन्य दवाइयों के साथ इंटरैक्शन हो सकता है इसलिए इस सिरप को लेने से पहले अपने डॉक्टर को अन्य दवाइयों के बारे में बताएं जो आपका बच्चा ले रहा है l


वो कौन सी कंडीशंस हैं जिसमें मुझे अपने बच्चे को सिनारेस्ट सिरप देने से बचना चाहिए?
यदि आपका बच्चा किसी हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, जीआई ऑबस्ट्रक्शन , इंट्राओकुलर प्रेशर में वृद्धि, मूत्र बाधा, या थायरॉइड डिसफंक्शन से पीड़ित है, तो सिनारेस्ट सिरप देने से बचें। सिनारेस्ट सिरप देने से पहले अपने डॉक्टर को अपने बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में सूचित करें।


क्या मैं अपने बच्चे को कफ के लिए दवा दे सकता हूँ?
अपने बच्चे को कभी भी वे दवाएँ न दें जो बड़ो द्वारा उपयोग करने के लिए रिकमेंड की गई हैं। बच्चों को केवल उनके लिए विशेष रूप से तैयार की गई दवाएं ही दी जानी चाहिए, अन्यथा इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अपने बच्चे में उपयोग करने से पहले दवा के लेबल को ठीक से पढ़ लें। अपने बच्चे को निर्धारित दोज के अनुसार दवा दें। यदि लक्षण परेशान करने वाले हैं या उपचार के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है तो अपने बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाना सबसे अच्छा है।


क्या सिनारेस्ट सिरप का इस्तेमाल करने से बच्चे को ज्यादा नींद आती है?
सिनारेस्ट सिरप के कारण हल्की बेहोशी महसूस हो सकती है, जिससे आपके बच्चे को ज्यादा नींद आ सकती है । यह दवा देने से पहले बच्चे के डॉक्टर से परामर्श करना हमेशा सर्वोत्तम होता है।


सिनारेस्ट सिरप को कैसे स्टोर करना चाहिए ?
सिनारेस्ट सिरप को रूम टैम्परेचर पर, सूखी जगह पर व डाइरेक्ट हीट र्और लाइट से दूर रखा जाना चाहिए। दवाइयों को हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर रखें।















मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...