GST raid at Ankita Lokhande and Vicky Jain house creating chaos on their wedding anniversary
GST raid at Ankita Lokhande and Vicky Jain house creating chaos on their wedding anniversary

Overview: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर जीएसटी रेड

विक्की जैन के बिलासपुर स्थित पैतृक निवास पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा है, जिसके चलते यह कपल और उनका परिवार कानूनी पचड़े में फंसता दिख रहा है।

Ankita and Vicky GST Raid: टेलीविजन की जानी-मानी अदाकारा अंकिता लोखंडे और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन ने हाल ही में अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो साझा कर अपने अटूट रिश्ते को याद किया, जिसे उनके फैंस ने खूब सराहा। लेकिन इस खुशी के माहौल के बीच अब एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। विक्की जैन के बिलासपुर स्थित पैतृक निवास पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा है, जिसके चलते यह कपल और उनका परिवार कानूनी पचड़े में फंसता दिख रहा है।

बिलासपुर में जीएसटी का छापा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी विभाग द्वारा विक्की जैन के बिलासपुर स्थित घर और उनके कारोबारी ठिकानों पर 12 दिसंबर को व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी के कारण विक्की और उनके परिवार को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह पूरा मामला विक्की जैन के परिवार के कोयला व्यापार से जुड़ा है।

पैसों की हेराफेरी का है मामला

जीएसटी अधिकारियों को शक है कि कोयला कारोबार में टैक्स कलेक्शन में हेराफेरी की गई है। विक्की जैन का परिवार कोयले के बड़े व्यापारियों में गिना जाता है। इस कार्रवाई के बाद, बताया जा रहा है कि विक्की जैन के परिवार ने कथित तौर पर 27.5 करोड़ रुपये की राशि सरकारी खजाने में जमा कराई है।

हालांकि, इस बड़ी रेड और रकम जमा करने को लेकर अभी तक कपल या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इसलिए, छापे की खबरों में कितनी सच्चाई है और इसके पीछे की असल वजह क्या है, यह जानने के लिए उनके आधिकारिक बयान का इंतजार करना होगा।

चौथी सालगिरह के जश्न पर हुआ बवाल

कानूनी झमेले की खबरों से ठीक पहले, अंकिता और विक्की अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे थे। अंकिता ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए विक्की के साथ अपने सफर को साझा किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “हमारे एक साथ 4 साल… साथ-साथ हम सीखते, आगे बढ़ते, गिरते और उठते रहे… हमने अच्छे-बुरे दिनों में एक-दूसरे का हाथ थामे रखा और तब भी प्यार को चुना, जब यह बिल्कुल आसान नहीं था। हमने जो बनाया है वो सिर्फ वक्त नहीं, बल्कि प्यार, दोस्ती और घर है।” उन्होंने अपनी पोस्ट पर #अवनी की कहानी भी लिखा था, जो उनके फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है।

टीवी शोज में भी साथ आ चुके हैं नजर

यह कपल इन दिनों टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ’ में साथ नजर आ रहा है। इससे पहले, वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा बने थे, जहां उन्हें अपने रिश्ते और बर्ताव को लेकर काफी ट्रॉलिंग झेलनी पड़ी थी। खासकर विक्की और उनके परिवार पर बिग बॉस के दौरान काफी उंगलियां उठी थीं। फिलहाल, इस हाई-प्रोफाइल मामले पर सबकी निगाहें टिकी हैं। मनोरंजन जगत के इस मशहूर कपल के घर पर हुई कथित जीएसटी रेड की पूरी सच्चाई जानने के लिए उनके आधिकारिक स्पष्टीकरण का बेसब्री से इंतजार है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...