Summary : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का आकर्षण
इस बार सर्दियों की यात्रा को और रोमांचक बनाने के लिए शिमला ने पर्यटन की सूची में एक नया अनुभव जोड़ दिया है, आइस स्केटिंग।
Shimla Ice Skating: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला अपने औपनिवेशिक आकर्षण, हरी-भरी पहाड़ियों और सर्दियों की बर्फीली चादर के लिए हमेशा से यात्रियों की पसंदीदा जगह रही है। लेकिन इस बार सर्दियों की यात्रा को और रोमांचक बनाने के लिए शिमला ने पर्यटन की सूची में एक नया अनुभव जोड़ दिया है, आइस स्केटिंग। अब केवल गुजरात, लद्दाख या विदेशों में ही नहीं बल्कि शिमला की ठंडी वादियों में भी पर्यटक बर्फ पर फिसलने का आनंद ले सकेंगे। यह पहल न केवल रोमांच प्रेमियों के लिए सुखद खबर है बल्कि शिमला को सर्दियों के एडवेंचर टूरिज़्म का नया केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम भी है। आइए जानते हैं इस अनुभव की खास बातें और इसके लिए कैसे करें तैयारी।
शिमला की ठंड अब बनेगी रोमांच का मंच

शिमला के तापमान में हर साल होने वाली गिरावट अब पर्यटन का हिस्सा बनेगी। प्राकृतिक ठंड की वजह से यहां कृत्रिम सिंथेटिक रिंक और आंशिक रूप से जमा प्राकृतिक बर्फ पर स्केटिंग की सुविधा तैयार की गई है। इसका अर्थ यह है कि सर्दियों में यहां आने वाले पर्यटक सुरक्षित और नियंत्रित माहौल में आइस स्केटिंग का मज़ा ले पाएंगे। इस कदम से साहसी पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और शिमला का सर्दियों का चेहरा सिर्फ बर्फ देखने तक सीमित नहीं रहेगा।
नए से लेकर अनुभवी स्केटर्स सबके लिए विकल्प
नई स्केटिंग सुविधा को इस तरह तैयार किया गया है कि शुरुआती लोग भी बिना डर फिसलना सीख सकें। प्रशिक्षक उपलब्ध रहेंगे, जो सही मुद्रा, संतुलन और शुरुआती मूवमेंट्स सिखाएँगे। वहीं जिन पर्यटकों को पहले से आइस स्केटिंग का अनुभव है, वे बड़े और अधिक खुले रिंक पर अभ्यास कर सकेंगे। इस दो-स्तरीय संरचना का उद्देश्य यह है कि कोई भी पर्यटक केवल देखने भर तक सीमित न रहे बल्कि स्वयं इस गतिविधि का हिस्सा बन सके।
सुरक्षा के इंतज़ाम और आधुनिक उपकरण

आइस स्केटिंग रोमांचक जरूर है लेकिन सुरक्षा को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। रिंक पर हेलमेट, ग्लव्स, नी-कैप्स, एल्बो-गार्ड्स और अच्छे ग्रिप वाले स्केट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशिक्षित स्टाफ हर समय निगरानी में रहेगा और भीड़ को नियंत्रित करेगा। इसके अलावा डॉक्टर और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी रिंक के पास होगी। यह पूरा प्रबंधन उन लोगों के लिए विश्वास बढ़ाता है जो पहली बार आइस स्केटिंग का प्रयास करने जा रहे हैं।
ट्रैवल प्लान: कब जाएँ और क्या साथ रखें
आइस स्केटिंग का आनंद लेने के लिए दिसंबर से फरवरी का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस समय शिमला का मौसम ठंडा, स्थिर और पर्यटन के लिए अनुकूल रहता है। यात्रा की तैयारी में गर्म कपड़े, वॉटरप्रूफ जैकेट, थर्मल्स, अच्छे ग्रिप वाले जूते और हैंड ग्लव्स ज़रूर रखें। चूँकि ठंड ज्यादा हो सकती है, इसलिए गर्म पेय पदार्थ, स्किन मॉइश्चराइज़र और सनस्क्रीन भी बैग में जोड़ लें। ऊँचाई वाले इलाकों में तापमान अचानक गिर सकता है, इसलिए लेयरिंग के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए पहनावा चुनें।
आइस स्केटिंग के अलावा क्या-क्या देखें

स्केटिंग के बाद शिमला के अन्य आकर्षण भी आपके इंतज़ार में रहते हैं। रिज मैदान, माल रोड, क्राइस्ट चर्च, वाइसरीगल लॉज, झाखू मंदिर और कुफ़री जैसे स्थान चेहरे पर ताज़गी लेकर आते हैं। इसके अलावा आप स्थानीय बाजारों से शॉल, ऊनी कपड़े और हिमाचली हस्तशिल्प भी खरीद सकते हैं। शाम के समय कैफ़े और लोकल ढाबों में बैठकर हिमाचल का खाना चखना एक अतिरिक्त अनुभव है। सरसों का साग, सेपु वड़ी, सिड्डू और स्थानीय मिठाइयाँ यात्रियों की खास पसंद बनती हैं।
