Overview: टाॅप 10 थ्रिलर वेब सीरीज जिन्हें आप ओटीटी पर जरूर देखें

ओटीटी पर हमेशा आप उन सीरीज को नहीं छोड़ते जो थ्रिलर से भरपूर होती है। लेकिन यदि अभी भी कुछ ऐसी थ्रिलर वेब सीरीज 2025 की देखनी रह गई है तो उन्हें ओटीटी पर तुरंत देख लें। क्योंकि तभी आपको आगे आने वाले साल 2026 में इनके नए सीजन को देखने का मजा आ पाएगा।

2025 Thriller Web Series on OTT: थ्रिलर और सस्पेंस का डबल डोज एक साथ 2025 में देखने को मिला। वेब सीरीज की कहानी सस्पेंस से इस तरह भरी थी कि आगे क्या होगा इस पर ही दिमाग अटक जाता था। ऐसे में कहीं कोई सीरीज आपसे छूट तो नहीं रही है तो उसे जल्दी से देख डालें। यहां हम आपको बता रहे है कि ओटीटी पर ये सीरीज कहां कहां मौजूद है आइए इनके बारे में जानते है और इनको जल्द ही अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर लेते है।

YouTube video

इस वेब सीरीज की कहानी इंस्पेक्टर हाथीराम चैधरी (जयदीप अहलावत) और उनके जूनियर, अब बन चुके इमरान अंसारी (इश्वाक सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें नागालैंड के एक बड़े राजनेता और बिजनेसमैन, जोनाथन थॉम की सिर कटी हत्या की जांच के लिए दिल्ली से नागालैंड भेजा जाता है, जहाँ वे एक हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री, आदिवासी राजनीति और बड़े षड्यंत्रों के जाल में उलझ जाते हैं, जिसमें कई परतें खुलती हैं और यह केस उनके पिछले केस से जुड़कर एक बड़े राजनीतिक खेल का हिस्सा बन जाता है।

निर्देशक –अविनाश अरुण

अभिनीत –जयदीप अहलावत, इश्वक सिंह, गुल पनाग

YouTube video

इस वेब सीरीज की कहानी 2000 के दशक की शुरुआत में कोलकाता में सेट है, जो बाघा (शाश्वत चटर्जी) नामक एक शक्तिशाली गैंगस्टर और सत्ताधारी पार्टी के नेता बरुण रॉय (प्रसेनजीत चटर्जी) के गठजोड़ को दिखाती है, जहाँ एक ईमानदार अधिकारी सप्तऋषि सिन्हा (परमव्रत चटर्जी) इस अपराध-राजनीति के गठजोड़ को खत्म करने की कोशिश करते हैं, लेकिन मारे जाते हैं फिर एक अर्जुन मैत्रा (जीत) आता है जो नियमों को ताक पर रखकर इस गिरोह का खात्मा करता है, जिसमें बाघा के ही दो गुर्गे, सागोर और रंजीत, भी शामिल होते हैं, और यह पूरी कहानी बंगाल के अपराध और राजनीति के स्याह सच को उजागर करती है।

निर्देशक –देबत्मा मंडल

अभिनीत – जीत, प्रोसेनजीत चटर्जी, सस्वता चटर्जी

YouTube video

एक रहस्यमयी वेब सीरीज है जो काल्पनिक शहर चरणदासपुर में होती है, जहाँ एक प्राचीन समुदाय से जुड़ी अजीब और भयानक हत्याएं होती हैं, जिनमें हर लाश का धड़ गायब होता है और सिर पर एक मंडला निशान होता है, जिसे एक जासूस (वाणी कपूर) और एक सस्पेंडेड पुलिस अधिकारी (वैभव राज गुप्ता) सुलझाने की कोशिश करते हैं, जो एक झझमृत व्यक्ति को पुनर्जीवित करने के अनुष्ठान और लोककथाओं से जुड़ी है, जिसमें जातिवाद, अंधविश्वास और सिस्टम की कमी जैसे मुद्दे उठाए गए हैं.

निर्देशक –गोपी पुथ्रन

अभिनीत –वाणी कपूर , वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला

YouTube video

इस वेब सीरीज की कहानी एजेंट हिम्मत सिंह (के.के. मेनन) और उनकी टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इस बार चीन के एक बड़े साइबर हमले और भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की साजिश से देश को बचाने के मिशन पर हैं, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल युद्ध का इस्तेमाल होता है. मुख्य विलेन सुधीर अवस्थी (ताहिर राज भसीन) है, जो भारत के न्यूक्लियर कमांड सेंटर और बैंकिंग सिस्टम को निशाना बनाना चाहता है, जबकि हिम्मत सिंह को एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ को बचाना और एक बड़े बैंक घोटालेबाज को पकड़ना है, जिससे कहानी में सस्पेंस और धोखे की कई परतें जुड़ जाती हैं.

निर्देशक –नीरज पांडे

अभिनीत –करण टैकर, ताहिर राज भसीन, प्रकाश राज, विनय, और सैयामी खेर

YouTube video

वेब सीरीज की कहानी ग्वालियर की मधु (मोनिका पंवार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली में नई जिंदगी और आजादी की तलाश में आती है, लेकिन उसे एक डरावने हॉस्टल के कमरे (नंबर 333) में रहने का मौका मिलता है, जहाँ उसे न केवल भूतिया शक्तियों बल्कि अपने ही अतीत के गहरे सदमे (यौन हमले) और समाज के खौफनाक सच (औरतों पर होने वाले अत्याचार) का सामना करना पड़ता है, जिसमें अलौकिक और सामाजिक डर का मिश्रण दिखाया गया है।

निर्देशक –पंकज कुमार

अभिनीत –मोनिका पंवार, रजत कपूर, गीतांजलि कुलकर्णी, शिल्पा शुक्ला, अभिषेक चौहान.

YouTube video

वेब सीरीज की कहानी दो भाइयों, आशु (रोशन मैथ्यू) और मैक्स (मोहित रैना), के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें आशु एक जेल से रिहा होने के बाद मैक्स के गोवा के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में शामिल होता है, लेकिन जल्द ही उसके काले अतीत और धोखे सामने आने लगते हैं, जिससे दोनों के रिश्तों और कारोबार में उथल-पुथल मच जाती है, और यह कहानी भावनात्मक हेरफेर, बचपन के आघात और धोखे से भरे बदला लेने की कहानी है.

निर्देशक –चंदन अरोड़ा

अभिनीत –मोहित रैना, रोशन मैथ्यू, सारा जेन डायस

YouTube video

 एक रहस्यमयी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसकी कहानी तमिलनाडु के एक छोटे से कस्बे संबलूर में केंद्रित है, जहाँ एक सीमेंट फैक्ट्री में आग लगने और उसी रात एक छोटी लड़की के लापता होने के बाद कई गहरे राज और सामाजिक सच्चाईयाँ सामने आती हैं, खासकर एक स्थानीय श्मायाकोलाई त्योहार (कब्र लूटना) के दौरान, जहाँ इंस्पेक्टर सकरै (काथिर) और नंदिनी (ऐश्वर्या राजेश) जैसे किरदार कई रहस्यों और अपराधों के जाल में उलझते चले जाते हैं, जो हर किसी के अतीत और वर्तमान से जुड़े होते हैं.

निर्देशक –28 फरवरी, 2025

अभिनीत –ऐश्वर्या राजेश; आर.पार्थिबन; निवेदिता

YouTube video

एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें सुनील शेट्टी एसीपी विक्रम के किरदार में हैं, जो मुंबई के अपराध जगत में लापता लोगों की गुत्थी सुलझाने और खुद पर लगे हत्या के इल्जाम से बरी होने के मिशन पर है, जिसमें उसे कई पुराने रिश्तों और दुश्मनों का सामना करना पड़ता है, खासकर जैकी श्रॉफ के किरदार से एक जबरदस्त टक्कर मिलती है, जो डीपफेक, अंगों की तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों के साथ एक्शन और इमोशन का मिश्रण है.

निर्देशक –प्रिंस धीमान 

अभिनीत –सुनील शेट्टी, ईशा देओल, राहुल देव और अन्य.

YouTube video

वेब सीरीज की कहानी बाबा निराला (बॉबी देओल) नामक एक धोखेबाज धर्मगुरु के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने अंधभक्तों को ठगकर, ड्रग्स और शोषण का एक साम्राज्य चलाता है, और सत्ता के लिए राजनीति में घुसपैठ करता है, जबकि पम्मी पहलवान जैसी महिलाएँ उसके खिलाफ न्याय और बदले की लड़ाई लड़ती हैं, जिसके बाद श्एक बदनाम आश्रम सीजन 3 में उसका असली चेहरा सामने आता है और वह सत्ता के लिए संघर्ष करता है।

निर्देशक –प्रकाश झा

अभिनीत –बॉबी देओल , आदिति पोहनकर

YouTube video

इस सीरीज की कहानी श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की व्यक्तिगत और पेशेवर उलझनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां उन्हें अपनी पत्नी सुचि से बढ़ते तलाक के तनाव के बीच, पूर्वोत्तर भारत में बढ़ते चीन समर्थित आतंकवाद और श्प्रोजेक्ट सहकारश् नामक एक शांति मिशन को बचाने के मिशन पर लौटना पड़ता है, जिसके दौरान उन्हें जयदीप अहलावत के किरदार श्रुक्मा नामक एक खतरनाक कॉन्ट्रैक्ट किलर से टकराना पड़ता है, जो देश के लिए एक बड़ा खतरा बन जाता है और श्रीकांत खुद भी इस जाल में फंसते चले जाते हैं, जहाँ उनका परिवार और वो खुद बड़े खतरे में होते हैं, कहानी क्लाइमेक्स में अधूरी रह जाती है.

निर्देशक –राज निदिमोरु

अभिनीत –मनोज बाजपेयी


17 जनवरी 2025
पाताल लोक सीजन 2प्राइमड्रामा

20 मार्च 2025
खाकी बंगाल चैप्टरप्राइमड्रामा
25 जुलाई 2025मंडला मर्डर्सनेटफ्लिक्सड्रामा
18 जुलाई, 2025स्पेशल ऑप्स 2हॉटस्टार ड्रामा
18 अप्रैल, 2025खौफप्राइमड्रामा
30 मई, 2025कनखजूरासोनी लिवड्रामा
28 फरवरी, 2025सुजल द वोर्टेक्सप्राइमड्रामा
24 जुलाई 2025हंटर टूटेगा नहीं, तोड़ेगाप्राइमड्रामा
27 फरवरी, 2025एक बदनाम आश्रमएमएक्स प्लेयरड्रामा
21 नवंबर, 2025द फैमिली मैन 3प्राइमड्रामा

FAQ | क्या आप जानते हैं

फैमिली मैन 3 में खलनायक कौन है?

जयदीप अहलावत ‘द फैमिली मैन 3’ में रुक्मा का खतरनाक किरदार निभा रहे हैं, जो ‘पाताल लोक’ में उनके पिछले किरदार से एक अलग ही मोड़ है। वह एक ड्रग तस्कर और हत्यारे की मानसिकता को समझने के अवसर का भरपूर आनंद लेते हैं और इसके साथ मिलने वाली कलात्मक आज़ादी का भरपूर आनंद लेते हैं।

क्या मंडला मर्डर एक सच्ची कहानी है?

इस समय ट्रेंडिंग में है। इस थ्रिलर शो का निर्माण गोपी पुथरन ने किया है, जिन्होंने पौराणिक कथाओं, सस्पेंस और मनोवैज्ञानिक गहराई को खूबसूरती से पिरोते हुए इस कहानी को एक काल्पनिक ढांचे में प्रस्तुत किया है। मंडला मर्डर्स नामक इस शो से मिलती-जुलती किसी भी वास्तविक घटना का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

क्या मंडला मर्डर सीजन 2 होगा?

लगता है इसका दूसरा भाग भी आएगा । देसी स्ट्रेंजर थिंग्स का एक नया संस्करण, मंडला मर्डर्स, एक महत्वाकांक्षी थ्रिलर है। यह मिथक और अपराध को बेहतरीन दृश्यों के साथ पेश करता है, लेकिन इसकी उलझी हुई कहानी और धीमी गति कभी-कभी उबाऊ लग सकती है। रहस्यमय कहानियों के शौकीनों के लिए यह देखने लायक है।

क्या पाताल लोक सीजन 1 और 2 जुड़ा हुआ है?

पहली बात तो यह है कि भले ही कहानी आपके दिमाग में धुंधली सी हो, लेकिन किरदार अब भी ताज़ा लगते हैं (शानदार लेखन और कहानी कहने की यही पहचान होती है)। और दूसरी बात, क्योंकि सीज़न 1 और सीज़न 2 दो अलग-अलग मामले हैं , जिनमें वही पुलिसवाले हैं जिन्होंने पाँच साल पहले आपको अपनी दुनिया में खींच लिया था।

पाताल लोक के कितने सीजन हैं?

पाताल लोक’ के दो सीजन हैं। पहला सीजन 2020 में और दूसरा सीजन 17 जनवरी 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ। सीजन 3 की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन निर्माता सुदीप शर्मा ने कहा है कि वे इस पर काम करने की योजना बना रहे हैं, रिपोर्टों के अनुसार।