ऊटी के प्रति आकर्षण
इस जगह पर स्थित तरह तरह के पर्यटन स्थलों और विशाल चाय के बाग़ानों, झीलों, झरनों, भव्य बगीचों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
Ooty Travel Guide: तमिलनाडु स्थित ऊटी हिल स्टेशन हमारे देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। यह एक स्टेशन है जोकि अपनी ख़ूबसूरती की वजह से सैलानियों की पहली पसंद रहा है। यह वजह है कि इस जगह को पहाड़ों की रानी की संज्ञा दी जाती है। यही कारण है कि इस जगह पर देश दुनिया भर से लोग आते और प्रकृति की गोद में बसे ऊटी की सुंदरता के बीच खो जाते हैं। इस जगह पर आकर नीलगिरि पहाड़ियों में घूमते हैं। इस जगह पर स्थित तरह तरह के पर्यटन स्थलों और विशाल चाय के बाग़ानों, झीलों, झरनों, भव्य बगीचों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। नीलगिरी की इन पहाड़ियों को ब्लू माउन्टेन के नाम से जाना जाता है। ऊटी यदि आप आने का विचार बनाते हैं तो आपको इन जगहों पर जाना ही जाना चाहिए।
Also read : ऊटी घूमने की पूरी जानकारी और दर्शनीय स्थल: Places in Ooty
ऊटी झील

ऊटी झील ऊटी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिनी जाती है। जिसकी वजह से इस जगह पर देश भर से सैलानी आते हैं। यह एक मानव निर्मित झील है जोकि अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है। लगभग 65 एकड़ के क्षेत्र में फैली इस झील को बनवाने का श्रेय जॉन सुल्लिवन को जाता है, इन्होंने इस झील का निर्माण 1824 में करवाया था। यदि आप ऊटी घूमने के लिए आते हैं तो आपकी इस झील तक आना चाहिए। यह आपके यात्रा के अनुभवों को कई गुना बढ़ा देगा। इस जगह पर पहुँचकर आपको अच्छा लगेगा।
पाइकारा झरना

पाइकारा झरना ऊटी की सबसे अधिक घूमी जाने वाली जगहों में आता है। यह झरना काफ़ी ख़ूबसूरत है और इस जगह को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। इस जगह की ख़ूबसूरती हर किसी को अपनी तरफ़ आकर्षित करती है। मुकुर्ती की चट्टानों से निकलता पाइकारा झरना एक ग़ज़ब तरह का आकर्षण प्रस्तुत करता है और ऊपर से गिरने के बाद एक कुंड में गिरता है और पाइकारा झील में जाकर विलीन हो जाता है। इस जगह पर आकर आप झरने की सुंदरता को देखने के साथ साथ बोटिंग का भी मज़ा ले सकते हैं।
सेंट स्टीफंस चर्च

सेंट स्टीफंस चर्च ऊटी के सबसे पुराने चर्च के तौर पर जाना जाता है। यदि आप ऊटी घूमने के लिए आते हैं तो आपको इस चर्च भी जाना चाहिए। इस जगह पर जाकर आप इस जगह के अतीत की कल्पना को जी सकते हैं। इस चर्च में आपको शांति और सकून की अनुभूति होगी। इस जगह पर आपका परिचय विक्टोरियन युग की स्थापत्य शैली से होगा जोकि अपनी ख़ूबसूरती के लिए जानी जाती है।
टॉय ट्रेन की सवारी

ऊटी एक ऐसी जगह है जिसे रोमांच और रोमांस दोनों के लिए जाना जाता है। इस जगह का मौसम बहुत ही सुहाना और रोमांटिक होता है। जिसकी वजह से यह प्रेमी जोड़ों का हमेशा से ही पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है। ऐसे में यदि आपको इस जगह को स्लो मोशन में देखने को मिल जाए भला इससे बड़ी बात क्या होगी। ट्रॉय ट्रेन की सवारी आपको ऐसा ही एक ख़ूबसूरत मौक़ा देती है। जिसकी वजह से आपकी यात्रा और भी ख़ूबसूरत हो जाती है।
