टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्‍प
Tentex Forte Tablet Credit: Istock

Tentex Forte Tablet: टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग सेक्‍सुअल एक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। इसे मुख्‍य रूप से सेक्‍सुअल डिजायर, फंक्‍शन, इरेक्‍टाइल डायफंक्‍शन और हार्मोन को सुधारने में किया जाता है। ये आयुर्वेदिक दवा है जिसका इस्‍तेमाल पुरुषों में नपुंसकता के इलाज के लिए किया जाता है। ये टैबलेट पुरुषों की सेक्‍सुअल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है। इसका प्रॉपर कोर्स लेने से पुरुषों को नई ताकत, शक्ति और सहनशक्ति प्राप्‍त हो सकती है। टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट में सालों से प्रयोग किया जाने वाला अश्‍वगंधा, शिलाजीत, बाला और मारीच जैसी कई औषधियों को शामिल किया गया है। ये एक प्रभावशाली दवा है जो पुरुषों की तमाम समस्‍याओं को सुलझा सकती है। टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट कैसे काम करती है और इसके क्‍या लाभ हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में।

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट की रासायनिक संरचना-Tentex Forte Tablet Composition

Tentex Forte Tablet
Chemical Structure of Tentex Forte Tablet

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का निर्माण हिमालय ड्रग कंपनी द्वारा किया गया है। इस टैबलेट का इस्‍तेमाल मुख्‍य रूप से पुरुषों की सेक्‍स डिजायर, लिंग की मजबूती और हार्मोन पैदा करने के लिए किया जाता है। टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट में 10 मिलीग्राम हिबिस्‍कस एबेल्‍मोसचस, 81 मिलीग्राम विथानिया सोमनीफेरा, 32 मिलीग्राम अर्ग्रेया स्‍पेसिओसा, 32 मिलीग्राम डामर, 32 मिलीग्राम म्‍यूकुना प्रयूरेंस, 25 मिलीग्राम क्रोकस सैटिवस, 16 मिलीग्राम स्‍ट्राइन्‍चोस नक्‍सवोमा, 16 मिलीग्राम एसआईडीएबीआर और 5 मिलीग्राम पाइपर नाइग्रम आदि कंपोनेंट्स को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें अश्‍वगंधा, वृद्धदारू, क्रोकस सैटिक्‍स, कुपिलु, अकारकरभ, कस्‍तूरीतिलक और मारीच का उपयोग किया गया है जो सेक्‍स डिजायर में सुधार कर सकते हैं। वहीं मकरध्‍वज लिंग की मांसपेशियों को उत्‍तेजित करके इरेक्‍शन में मदद करता है।

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का उपयोग -Tentex Forte Tablet Uses

-टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का उपयोग नपुंसकता के इलाज के लिए किया जाता है।

-ये पुरुषों के सेक्‍सुअल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करता है।

-टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का उपयोग शक्ति और ऊर्जा बढ़ाने के लिए किया जाता है।

-इसके सेवन से लो स्‍पर्म काउंट की समस्‍या से छुटकारा मिल सकता है।

-टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट के इस्‍तेमाल से लिंग के टिशू को मजबूत करने में भी मदद मिलती है।

Read more: लेवोसल्पिराइड टैबलेट का उपयोग | अश्वगंधा का उपयोग

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट के फायदे-Tentex Forte Tablet Benefits

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का उपयोग
Benefits of Tentex Forte Tablet

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट के कई फायदे हैं जो न केवल पुरुषों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ाती है बल्कि शरीर में ऊर्जा का संचार भी करती है। टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट के निम्‍न फायदे-

-टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट पुरुषों के सेक्‍स हार्मोन टेस्‍टोस्‍टेरोन के लेवल में सुधार करने में मदद करती है।

-ये टैबलेट नपुंसकता के दोष का उपचार करती है।

-टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट के सेवन से सेक्‍स डिजायर में सुधार हो सकता है।

-इसके नियमित सेवन से लिंग के टिशूज को मजबूती मिलती है।

-ये ब्‍लड सर्कुलेशन में भी सुधार करता है।

-पुरुषों को इरेक्‍शन में मदद मिलती है।

-टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट में अश्‍वगंधा होता है जो दिमागी तनाव और एंग्‍जाइटी को कम करने में सहायक हो सकता है।

-टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का सेवन करने से मानसिक समस्‍याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।

Read more: एवियॉन एलसी टैबलेट का फायदे | ओकासेट टैबलेट का फायदे

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट के साइड इफेक्‍ट एवं नुकसान- Tentex Forte Tablet Side Effects

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का उपयोग
Side effects and harms of Tentex Forte Tablet

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट जितनी फायदेमंद है उतने ही इसके नुकसान भी हैं। टैबलेट का लंबे समय तक सेवन करने से कई तरह की मानसिक और शारीरिक समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो सकती है लेकिन इसका निर्धारित डोज लेने से शरीर पर किसी प्रकार का दुष्‍प्रभाव नहीं होता। टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट के साइड इफेक्‍ट्स इस प्रकार हैं-

-थकान

-सिरदर्द

-हाई बीपी

-नींद की समस्‍या

-तेज हार्टबीट

-गैस या ब्‍लोटिंग

-कब्‍ज की समस्‍या

-अधिक पसीना आना

-अधिक गर्मी लगना

-अधिक प्‍यास लगना

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का इस्‍तेमाल कैसे करें-How To Take Tentex Forte Tablet

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का उपयोग
How to use Tentex Forte Tablet

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट बेहद फायदेमंद दवा है जिसके सेवन से पुरुषों की कई समस्‍याओं को कम करने में मदद मिल सकती है। इस टैबलेट की खुराक हर व्‍यक्ति के लिए अलग हो सकती है। कोर्स और डोज को उम्र और समस्‍या की गंभीरता के आधार पर निर्धारित किया जाता है। सामान्‍यतौर पर इस टैबलेट का सेवन 3-4 हफ्ते तक किया जा सकता है। वहीं बेहतर परिणाम के लिए दिन में दो बार इसका सेवन कर सकते हैं। इस दवा को खाना खाने के बाद लेना चाहिए ताकि गैस व ब्‍लोटिंग से बचा जा सके। हालांकि ये एक सुरक्षित दवा है लेकिन इसका सेवन बिना परामर्श के करना हानिकारक हो सकता है। ध्‍यान रखें कि दवा का कोर्स पूरा लें, बीच में खुराक छोड़ देने से पूरा फायदा नहीं मिलेगा। साथ ही इस दवा की आदत न डालें वरना अंगों पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ सकता है।

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट की कीमत-Tentex Forte Tablet Price

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट की कीमत की बात करें तो इसकी एक स्ट्रिप की कीमत लगभग 90 रुपए है। क्षेत्र और उपलब्‍धता के आधार पर इसकी कीमत में बदलाव मिल सकता है। 

Read more: नेक्सिटो प्‍लस टैबलेट की कीमत | मोनोसेफ़ 500 एमजी इंजेक्‍शन की कीमत

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का विकल्‍प-Tentex Forte Tablet Substitute

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का विकल्‍प की बात करें तो हिमालय कंपनी ने ही कई ऐसे प्रोडक्‍ट विकसित किए हैं जो टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट के स्‍थान पर लिए जा सकते हैं।

-हिमालय कॉनफिडो टैबलेट (60 टैबलेट)

-हिमालय स्‍पैमन टैबलेट (60 टैबलेट)

DISCLAIMER

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI

GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का सेवन किस समय करना चाहिए ?

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का सेवन सुबह और शाम दो बार किया जा सकता है। इस टैबलेट को पानी और दूध से लिया जा सकता है।

टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का असर कितने दिनों में दिख सकता है ?

ये पेशेंट की स्थिति पर निर्भर करता है कि उसे कितने दिनों में फायदा पहुंचता है। सामान्‍यतौर पर टेंटेक्‍स फोर्ट का इस्‍तेमाल करने के 1-2 हफ्ते में ही असर दिखाई देने लगता है।

टेंटेक्‍स फोर्ट किस प्रकार काम करती है ?

हिमालय टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट शरीर की ऊर्जा और ताकत बढ़ाने का काम करती है। जिससे सेक्‍स संबंधित समस्‍याओं में फायदा पहुंच सकता है।

क्‍या टेंटेक्‍स फोर्ट आयुर्वेदिक दवा है ?

जी हां, टेंटेक्‍स फोर्ट एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका लाभ नपुंसकता के लिए किया जाता है।

क्‍या हाई बीपी में टेंटेक्‍स फोर्ट का उपयोग कर सकते हैं ?

हां, हाई बीपी में टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का सेवन किया जा सकता है। ये इस स्थिति में फायदेमंद हो सकती है।