बच्‍चों की तमाम समस्‍याओं से छुटकारा दिलाता है सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप, जानिए इसके फायदे: C Tax O Forte Dry Syrup
C Tax O Forte Dry Syrup Credit: Istock

C Tax O Forte Dry Syrup: छोटे बच्‍चों में बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन का होना सामान्‍य बात है लेकिन इसका समय रहते सही ट्रीटमेंट न किया जाए तो कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। शिशुओं को कान, आंख, नाक, फेफड़े, स्किन, यूरिन और गले को प्रभावित करने वाले बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन के उपचार के लिए सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। ये एक एंटी-बायोटिक‍ औषधि है जिसे बच्‍चों को टायफॉइड होने की स्थिति में भी उपयोग किया जा सकता है। सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप का प्रयोग केवल चिकित्‍सक की सलाह अनुसार ही करना चाहिए अन्‍यथा बच्‍चे को मितली, उल्‍टी और बेचैनी जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। बच्‍चों को दवाई देते समय कुछ सावधानियां भी बरती जानी जरूरी होती हैं जिसके बारे में आपको जानकारी होनी आवश्‍यक है। तो चलिए जानते हैं सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप की खुराब, फायदे और साइड इफेक्‍ट्स के बारे में।

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप कैसे काम करता है?

C Tax O Forte Dry Syrup
How C Tax-O Forte Dry Syrup works

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप एक एंटीबायोटिक सस्‍पेंशन है जो बैक्‍टीरिया सेल्‍स को बनने से रोकता है। सीरप इंफेक्‍शन पैदा करने वाले जीवाणु या बैक्‍टीरिया को और अधिक बढ़ने से रोकता है साथ ही उन्‍हें खत्‍म करने का प्रयास करता है। एंटीबायोटिक होने की वजह से इसका पूरा डोज लेना अनिवार्य होता है। डोज कंपलीट न होने के कारण कई बार इनफेक्‍शन दोबारा हो जाता है, जो शरीर को अधिक नुकसान पहुंचा सकता है।

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप के फायदे- C Tax O Forte Dry Syrup benefits in Hindi

Read more: IME 9 Tablet के फायदे | सेफेक्‍सीम 200 के फायदे

C Tax O Forte Dry Syrup Benefits
Benefits of C Tax O Forte Dry Syrup

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप एक एंटीबायोटिक फॉर्मूला है जो आपकी बॉडी में इनफेक्‍शन पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया को मारने का काम करता है। ये फेंफड़ों, गले और यूरिन नली के बैक्‍टीरिया को जड़ से खत्‍म करने में प्रभावशाली भूमिका निभाता है। इसके कई अन्‍य लाभ हैं जो इस प्रकार हैं।

– कान में इनफेक्‍शन किसी भी व्‍यक्ति को हो सकता है। कान के अंदर होने वाली सूजन, कान में दर्द, कान बहना, सिर दर्द, खांसी नाक बहना और नाक बंद जैसे लक्षणों में सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप लाभदायक होता है।

– छोटे बच्‍चों में ब्रॉन्‍काइटिस की समस्‍या भी सामान्‍यतौर पर देखी जाती है। ये सूजन वायरस, बैक्‍टीरिया और रासायनिक प्रदूषण की वजह से होती है। ब्रॉन्‍काइटिस से पीडि़त बच्‍चों को सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप से जल्‍द आराम मिलता है।

– गले में इनफेक्‍शन होने पर भी सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। ये एक ओरल सस्‍पेंशन है इसलिए बच्‍चों को देना आसान होता है। 

– यूरिनरी ट्रैक्‍ट इनफेक्‍शन यानी यूटीआई एक बहुत ही आम स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या है, जिसका सामना बड़े ही नहीं बल्कि बच्‍चे भी करते हैं। ये एक बैक्‍टीरियल इनफेक्‍शन है जिस वजह से यूरिन करते समय जलन, पेट में दर्द, उल्‍टी और बुखार जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। यूरिन से संबंधित समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए भी सी ट्रैक्‍ट-ओ फोर्टे ड्राई सीरप का इस्‍तेमाल किया जाता है।

– शिशु और बच्‍चों में निमोनिया होना काफी कॉमन है। खासकर जन्‍म के बाद अधिकतर शिशुओं को इस समस्‍या का सामना करना पड़ता है। निमोनिया के इलाज में सी ट्रैक्‍ट-ओ फोर्टे ड्राई सीरप प्रभावशाली भूमिका निभाता है।

– कई बच्‍चों का लिवर बचपन से ही कमजोर होता है। उन्‍हें आसानी से बैक्‍टीरियल इनफेक्‍शन हो सकता है। इनफेक्‍शन को रोकने और कम करने के लिए बच्‍चों को सी ट्रैक्‍ट-ओ फोर्टे ड्राई सीरप दिया जाता है। ये काफी इफेक्टिव दवाई है जो जल्‍द असर दिखाती है।

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप के साइड इफेक्‍ट्स- C Tax O Forte Dry Syrup side effects in Hindi

Read more: बीकोसूल कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स | प्रोटीनेक्स पाउडर के साइड इफेक्ट्स

C Tax O Forte Dry Syrup Effects
Side effects of C Tax O Forte Dry Syrup

वैसे तो सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप काफी इफेक्टिव एंटीबायोटिक है लेकिन दवा का सही डोज एवं कोर्स न मिलने पर कई तरह की समस्‍याएं भी आ सकती हैं। सीरप देने के बाद यदि बच्‍चे में ये लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत चिकित्‍सक से संपर्क करें।

– एलर्जी

– उल्‍टी

– खट्टी डकार

– डायरिया

– दस्‍त

– चक्‍कर आना

– पेट में दर्द

– सूजन

– पीलिया

– लाल चकत्‍ते

– अपच

– मैक्‍युलोपापुलर दाने

यह भी देखें-केरल के पानी से फैल रही एक घातक बीमारी, युवक ने गंवाई जान: Rare Brain-Eating Amoeba

कैसे करें सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप का उपयोग- C Tax O Forte Dry Syrup Use in Hindi

Read more: डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट का उपयोग | व्‍हे प्रोटीन का उपयोग

C Tax O Forte Dry Syrup Uses
How to use C Tax O Forte Dry Syrup

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप का उपयोग बैक्‍टीरियल इनफेक्‍शन के उपचार के लिए किया जाता है। इस सीरप को खाने से एक घंटे पहले या दो घंटे बाद दिया जाता है। यदि आपके बच्‍चे का पेट खराब है तो इस सीरप को खाने के साथ भी दिया जा सकता है। डोज और अवधि इनफेक्‍शन के प्रकार और गंभीरता पर निर्भर करती है, इसलिए चिकित्‍सक द्वारा निर्धारित किए गए डोज का ही पालन करें। यदि आपका बच्‍चो सीरप के सेवन के 30 मिनट के भीतर उल्‍टी कर देता है तो खुराक दोबारा पिलाएं। लेकिन डोज की अवधि का ध्‍यान रखें। दवा को ओवरडोज देने से बचें। शीत और फ्लू के लक्षण होने पर बच्‍चे को ये औषधि न दें क्‍योंकि ये सामान्‍यतौर पर वायरस के कारण होते हैं। ये दवा एंटीबायोटिक्‍स वायरल इनफेक्‍शन का उपचार नहीं करती है।

इन बातों का रखें ध्‍यान

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राई सीरप
keep these things in mind

– कई बार बच्‍चे को आराम मिल जाने पर हम दवा का पूरा कोर्स नहीं देते, जो नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए बीमार बच्‍चे को एंटीबायोटिक्‍स का पूरा कोर्स देना होगा। दवाई जल्‍दी बंद कर देने से जीवाणु फिर से हमला कर सकते हैं और स्थिति गंभीर हो सकती है।

– आमाशय की गड़बड़ी से बचने के लिए इस दवा को खाने के साथ दे सकते हैं।

– यदि दवा के सेवन से बच्‍चे को डायरिया की समस्‍या हो जाती है तो इस स्थिति में अपने बच्‍चे को अधिक पानी पिलाएं। इससे विषैले पदार्थ आसानी से शरीर से बाहर निकल सकते हैं।

– सामान्‍य फ्लू और कोल्‍ड जैसे वायरल समस्‍या होने पर इस दवा का सेवन भूल कर भी न करें।

– अपने बच्‍चे को केवल इनफेक्‍शन होने पर ही ये दवाएं दें। ध्‍यान रखें कि इस सस्‍पेंशन को अगली बार के लिए न बचाएं।

– सस्‍पेंशन बनाने के लिए पैक में आपको पाउडर और डिस्‍टिल्‍ड वॉटर दिया जाता है। दवा केवल दिए गए लिक्विड में ही बनाएं। दवा को पतला करने के लिए ऊपर से पानी का उपयोग न करें।

– चिकित्‍सक द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें।  

– किडनी से जुड़ी किसी भी तरह की समस्‍या होने पर इस दवा का सेवन पूरी एहतियात से करें। अन्‍यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

– लिवर के रोगों में इस सीरप का उपयोग पूरी तरह से सुरक्षित होता है। सी टैक्‍स-ओ ड्राय सीरप के डोज में बदलाव न करें।

यदि बच्‍चे को डोज देना भूल जाएं तो क्‍या करें

यदि बच्‍चे को एक खुराक देना भूल जाएं तो घबराएं नहीं। आपको जब याद आए तब आप छूटी हुई डोज दे सकते हैं। जो डोज छूट जाए तो अगली डोज का ध्‍यान रखें और उसी समय में बच्‍चे को दें। जब तक चिकित्‍सक स्‍पेसिफिक समय नहीं निर्धारित करता बच्‍चे को कभी भी 6 घंटे के अंतराल में दवा दी जा सकती है।

प्रेग्‍नेंसी और स्‍तनपान के दौरान इसका इस्‍तेमाल है सुरक्षित

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राय सीरप का उपयोग प्रेग्‍नेंसी और स्‍तनपान के दौरान सुरक्षित माना जाता है। होने वाले शिशु और छोटे बच्‍चों पर इसका कोई दुष्‍प्रभाव नहीं पड़ता। दवा अधिक मात्रा में ब्रेस्‍टमिल्‍क में नहीं जाती इसलिए ये बच्‍चों के लिए पूरी तरह से सेफ मानी जाती है। हां, लंबे समय तक सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राय सीरप का सेवन करने से बचें क्‍योंकि इससे शरीर में रैशेज और डायरिया होने का खतरा बढ़ सकता है। बच्‍चे को यदि पहले से एलर्जी, हार्ट प्रॉब्‍लम, ब्‍लड डिसऑर्डर, वायुपथ की रुकावट, फेफड़े में प्रॉब्‍लम और स्किन डिसऑर्डर है तो दवा लेने से पहले चिकित्‍सक को इसकी जानकारी मुख्‍य रूप से दें।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Grehlaxmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

FAQ | क्या आप जानते हैं

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राय सीरप का उपयोग कितनी अवधि तक करना चाहिए ?

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राय सीरप का उपयोग आमतौर पर 7 से 14 दिनों तक किया जा सकता है। इसका लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने के लिए चिकित्‍सक से संपर्क करें।

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राय सीरप कब देना चाहिए ?

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राय सीरप को खाने से एक घंटा पहले या दो घंटे बाद देना बेहतर माना जाता है। यदि आपके बच्‍चे के पेट में परेशानी है तो इसे खाने के साथ भी दिया जा सकता है।

क्‍या सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राय सीरप से पाचन तंत्र प्रभावित होता है ?

शिशुओं का पाचन तंत्र सेंसिटिव होता है और एंटीबायोटिक्‍स लेते समय उनका आमाशय अधिक कमजोर हो जाता है। इसलिए कई बार बच्‍चों को इसके सेवन से दस्‍त, उल्‍टी, पेट दर्द और डायरिया की समस्‍या हो जाती है।

बच्‍चे की नाक से निकलने वाला म्‍यूकस पीला या हरा हो तो क्‍या ये बैक्‍टीरियल इनफेक्‍शन का संकेत है ?

यदि बच्‍चे की नाक से पीला या हरा म्‍यूकस निकले तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे एंटीबायोटिक की आवश्‍यकता है। इसके कई अन्‍य कारण भी हो सकते हैं जैसे फ्लू, कोल्‍ड या साइनस की समस्‍या।

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राय सीरप के इस्‍तेमाल के बाद भी बच्‍चा ठीक न हो तो क्‍या करें ?

ट्रीटमेंट का कोर्स पूरा करने के बाद भी यदि आपको कोई फायदा नहीं दिख रहा है तो चिकित्‍सक से संपर्क करें। हो सकता है कि दवा बच्‍चे पर असर न कर रही हो।

क्‍या सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राय सीरप प्रभावी है ?

सी टैक्‍स-ओ फोर्टे ड्राय सीरप को डॉक्‍टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि में ही लेना चाहिए। यदि आप स्थिति में सुधार देखते हैं तो खुराक बंद न करें। पूरा डोज कंपलीट करें। अन्‍यथा समस्‍या बढ़ सकती है।