b complex
b complex

Becosules Capsules Benefits: बीकोसूल कैप्सूल (Becosules Capsules) एक दवाई है जो कैप्सूल्स या फिर सिरप के रूप में उपलब्ध होती हैं। इस दवाई का प्रयोग आम तौर पर शरीर की पौष्टिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है। बीकोसूल कैप्सूल (Becosules Capsules) का सेवन करने से आपको विटामिन बी 1, विटामिन बी 12, विटामिन बी 3, विटामिन सी की जरूरतें पूरी हो सकती हैं।

अगर किसी व्यक्ति को एनीमिया जैसी बीमारी हो जाती है तो उसे बीकोसूल कैप्सूल दवाई का सेवन करने का सुझाव दिया जाता है। हालांकि बीकोसूल कैप्सूल (Becosules Capsules) का सेवन हमेशा डॉक्टर से पूछने के बाद और सीमित मात्रा में ही करना चाहिए नहीं तो इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं। आइए जान लेते हैं इस दवाई से जुड़ी जानकारी के बारे में।

क्या है बीकोसूल कैप्सूल (Becosules Capsules Benefits in Hindi

Read more: व्‍हे प्रोटीन के फायदे | C Tax O Forte Dry Syrup के फायदे

Becosules Capsules Benefits and Meaning
Becosules Capsules Benefits and Meaning

यह दवाई सिरप या टैबलेट दोनों रूपों में उपलब्ध होती है। इसका प्रयोग एनीमिया के इलाज के लिए किया जाता है। इसका सेवन करने से बहुत से पौष्टिक तत्वों की कमी भी शरीर में पूरी की जा सकती है। इसका सेवन करने से आपको विटामिन बी 1, और बी 12, विटामिन सी आदि की कमी को पूरा किया जा सकता है। अगर इसका सेवन ढंग से नहीं किया जाए तो पेट से जुड़ी कुछ समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं।

किन लोगों को इस दवाई का सेवन करने से बचना चाहिए?

  • अगर आपको किसी तरह की कोई शारीरिक बीमारी है तो आपको डॉक्टर से पूछने के बाद ही इस दवाई का सेवन करना चाहिए। 
  • जिन लोगों को लीवर में कोई दिक्कत है उन्हें इसका सेवन करने से पूरी तरह बचना चाहिए।
  • किडनी में खराबी या किडनी फेलियर आदि के रिस्क से जूझ रहे लोगों को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपको शारीरिक एलर्जी है तो इसका सेवन न करें क्योंकि कभी कभार साइड इफेक्ट्स के रूप में स्किन में एलर्जी के लक्षण इस दवाई का सेवन करने के बाद हो सकते हैं। इसलिए इसका सेवन करने से आपकी एलर्जी और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है।

बीकोसूल के उपयोग– Becosules Capsules uses in Hindi

Read more: IME 9 Tablet टेबलेट का उपयोग | सेफेक्‍सीम 200 टेबलेट का उपयोग

गर्भावस्था के दौरान

Pregnancy
Pregnancy

अगर आप गर्भवती हैं तो आप Becosules Capsules का सेवन कर सकती हैं क्योंकि इनका सेवन करने से शरीर की बढ़ी हुई पोषण की जरूरतें पूरी होती हैं जिस वजह से बच्चे को भी बढ़ने में मदद मिलती है।

कैल्शियम की कमी वाले लोगों को

जिन लोगों के शरीर में कैल्शियम की कमी है या जो लोग हड्डियों और दांतों की समस्या से परेशान हैं, वह इस कैप्सूल (Becosules Capsules) का सेवन कर सकते हैं। यह कैप्सूल की कमी पूरी करने में मदद करती है।

मुंहासे ठीक करने में सहायक

ज्‍यादा मेकअप से बढ़ रहे हैं एक्‍ने, तो इन गलतियों को न दोहराएं
Makeup Acne

इस कैप्सूल का सेवन करना आपकी स्किन के लिए भी काफी लाभदायक होता है। इसका सेवन करने से आपको मुंहासे ठीक करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा ओरल हेल्थ के लिए भी यह दवाई लाभदायक होती है। इसका सेवन करने से मुंह में निकलने वाले छाले या अल्सर को ठीक किया जा सकता है और पकी हुई जीभ में भी इसके काफी लाभ मिलते हैं।

बालों के लिए सहायक

hair growth
hair growth

मेडविकी के मुताबिक इसका सेवन करने से बालों से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। जैसे अगर आपके बाल कमजोर हैं और काफी ज्यादा झड़ते हैं या फिर आप बालों के सफेद होने जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपको इस कैप्सूल (Becosules Capsules) का सेवन करके इन स्थितियों में काफी लाभ मिल सकता है।

एनीमिया में

Anemia Problem
Anemia Problem

ट्रूमेड के अनुसार एनीमिया के मरीजों के लिए यह दवाई काफी ज्यादा लाभदायक होती है। इस दवाई का सेवन करके विटामिन बी 12 और फोलिक एसिड जैसे पौष्टिक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है।

दिल से जुड़ी बीमारियों में

Celery-juice-for-healthy-heart
Celery-juice-for-healthy-heart

बहुत से लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने या उनका रिस्क कम करने के लिए भी ऐसी दवाइयों का सेवन करने के लिए सुझाया जाता है।

मांसपेशियों के लिए

Almond Benefits for Muscles Health
Almond Benefits for Muscles Health

कभी कभार मसल्स में काफी अकड़न आ जाती है, जिसकी वजह से उनमें दर्द होने लगता है। मसल्स की ऐंठन को कम करने के लिए इस दवाई (Becosules Capsules) का प्रयोग किया जा सकता है।

डायरिया

डायरिया जैसी स्थिति का इलाज करने के लिए बीकोसूल (Becosules Capsules) दवाई का प्रयोग किया जा सकता है।

इम्यूनिटी बढ़ाने में

immunity
Benefits of Kiwi for Immunity

जिन लोगों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है और जो ज्यादा बीमार पड़ते है उनके लिए यह बीकोसूल (Becosules Capsules) काफी सहायक होते हैं। यह आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं।

सर्जरी से रिकवर होने के लिए

Surgery
Surgery

जो लोग सर्जरी करवाते हैं और उनके बाद रिकवरी के समय में इस दवाई का सेवन करने से रिकवर होने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें | च्यवनप्राश को खाने के फायदे

बीकोसूल के साइड इफेक्ट्स– Becosules Capsules side effects in Hindi

Read more: प्रोटीनेक्स पाउडर का साइड इफेक्ट्स

बीकोसूल (Becosules Capsules) का सेवन करने से कुछ हल्के फुल्के साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसके साइड इफेक्ट्स में ज्यादा प्यास लगना, सिर दर्द होना, देखने में समस्या आना, त्वचा से जुड़ी समस्याएं और बालों का सूखापन शामिल होते हैं। यह लक्षण कुछ समय के बाद अपने आप ही ठीक हो जाते हैं, इसलिए इनके लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि अगर यह कुछ समय बाद भी ऐसे ही रहते हैं तो आपको अपने डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए।

बीकोसूल (Becosules Capsules) का सेवन आपको हमेशा खाना खाने के बाद करना चाहिए और इसकी डोज का ध्यान जरूर रखना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन डॉक्टर की राग लेने के बाद ही करना चाहिए।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Grehlaxmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

FAQ | क्या आप जानते हैं

बीकोसूल्स क्या हैं?

बीकोसूल्स एक विटामिन-मिनरल पूरक हैं जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए उपयोग किया जाता है। यह विभिन्न विटामिनों और मिनरल्स का संयोजन है जो शरीर के ऊर्जा स्तर को बढ़ाने, रोगों से लड़ने और शारीरिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है।

बीकोसूल्स के उपयोग का तरीका क्या है?

आमतौर पर, बीकोसूल्स की खुराक एक गोली दिन में एक बार, पानी के साथ लेनी चाहिए। यदि आपको किसी विशेष चिकित्सा के अनुसार दवा लेनी हो, तो अपने चिकित्सक सलाह का पालन करें।

बीकोसूल्स का कौन-कौन सा साइड इफेक्ट हो सकता है?

बीकोसूल्स आमतौर पर सामान्य रूप से सुरक्षित होता है, लेकिन कुछ लोगों में कुछ हल्के साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे कि उलटी, पेट दर्द, पेट में गैस या अतिसार। अगर आपको इनमें से कोई भी दिक्कत होती है, तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

क्या बीकोसूल्स को सभी लोगों को लेना चाहिए? 

नहीं, बीकोसूल्स को अपने चिकित्सक की सलाह पर ही लेना चाहिए। आपके चिकित्सक आपकी आवश्यकताओं को देखते हुए आपको उचित खुराक और समयबद्धता की सलाह देंगे। वे आपके शारीरिक स्वास्थ्य स्तर के आधार पर दवा का निर्धारण करेंगे।

बिकासुल कैप्सूल खाने से पेशाब पीला क्यों होता है?

राइबोफ्लेविन विटामिन से पेशाब पीला होता है।