TV Celebrities Comeback: फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया में सितारों का काम करना और ब्रेक लेना लगा रहता है। कोई अपनी पर्सनल जिंदगी की वजह से काम से कुछ समय का ब्रेक लेता है, तो कोई अच्छे प्रोजेक्ट ना मिल पाने की वजह से पर्दे पर नजर नहीं आता। आने वाले कुछ समय में ऐसे कई सितारे हैं जो दोबारा धांसू एंट्री लेने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में इन का जलवा पर्दे पर बिखर पाता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। चलिए आपको उनसे सितारों के बारे में बताते हैं जो कमबैक की तैयारी में हैं।
कुशाल टंडन

कुशाल टंडन को टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के साथ बरसाते नामक शो में देखा जाने वाला है। शो के जरिए वह दर्शकों के दिल पर कैसी छाप छोड़ते हैं यह देखने वाली बात होगी।
शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें किसी शो में काम करते हुए नहीं देखा गया है। वह कुशाल के साथ बरसातें से वापसी करने जा रहे हैं।
यह भी देखे-‘नागिन 7’ का नया वीडियो सामने आया,आयशा या प्रियंका? जानिए कौन बनेगी शिवनागिन: Naagin 7 Promo
भाविका शर्मा

टेलीविजन के चर्चित शो गुम है किसी के प्यार में हाल ही में नई स्टार कास्ट की एंट्री हुई है। शो में भाविका शर्मा को भी देखा जा रहा है।
विशाल कौटियान
विशाल को टेलीविजन के पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस में देखा गया था और अब वह जी टीवी के सीरियल मैत्री में दिखाई देंगे।
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट टेलीविजन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं और जब भी पर्दे पर आती हैं धमाल मचा देती हैं। एक बार फिर वह सोनी टीवी के एक शो में दिखाई देने वाली है।
शक्ति अरोड़ा
शक्ति अरोड़ा एक पॉपुलर सितारे हैं जो एक्टिंग के साथ अपने लुक से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। गुम है किसी के प्यार में की नई स्टार कास्ट में उनकी भी एंट्री हुई है।