बॉलीवुड में पहली असफल पारी के बाद एक बार फिर किस्‍मत आजमाने जा रहे हैं ये सितारे: Celebrity Comeback 2023
Celebrity Comeback 2023

Celebrity Comeback 2023: बॉलीवुड में एक दौर आया जब कई चॉकलेटी हीरो और खूबसूरत एक्‍ट्रेसेज ने हिट या औसत फिल्‍मों के साथ कदम रखा। ये दौर था साल 2000 का। जब रितिक रौशन ने अमिषा पटेल के साथ है ‘कहो न प्‍यार है जैसी हिट फिल्‍म से डेब्‍यू किया। जहां इस फिल्‍म के बाद रितिक के हाथ रातों रात स्‍टारडम लगी वहीं अमिषा पटेल को इसके बाद कुछ खास सफलता नहीं मिली। इस दौरान कई स्‍टार किड्स के साथ आए कई सितारे ऐसे थे जिनकी एक्टिंग और लुक्‍स में दम होने के बाद भी उनकी फिल्‍में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अच्‍छी शुरूआत के बाद भी इन सितारों ने फिल्‍मों से दूरी बना ली। लेकिन एक बार फिर वो सितारे एक्टिंग में अपनी किस्‍मत आजमाने को तैयार हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में जो बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी करने को तैयार हैं।

उदय चोपड़ा

Celebrity Comeback 2023
Uday Chopra

उदय चोपडा फिल्‍मी बैकग्राउंड और मोहब्‍बतें जैसी सफल फिल्‍म से डेब्‍यू होने के बाद भी इंडस्‍ट्री में अपने पांव जमाने में असफल रहे। बॉलीवुड में कई सफल फिल्‍में देने वाले यश चोपडा के बेटे होने के बाद भी उदय कैमरे के आगे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वे सिर्फ ‘धूम’ फैंचाइजी में सपोर्टिंग कलाकार के रूप में पहचान बना पाए। खबरों की मानें तो यशराज बैनर की ‘धूम 4’ में उदय एक बार फिर नजर आएंगे।

अमिषा पटेल  

अमिषा पटेल बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से हैं जिनकी डेब्‍यू फिल्‍म बहुत बडी हिट रही। इस फिल्‍म से उन्‍हें स्‍टारडम तो मिली लेकिन सफल फिल्‍म के बाद काम उतना नहीं मिला। इसके बाद उनकी ‘हमराज’ और ‘गदर’ ऐसी फिल्‍में थीं जो सफल हुईं। इनके अलावा अमिषा के हिस्‍से सफल फिल्‍में कम ही आईं। सुपरहिट फिल्‍म से डेब्‍यू करने वाली अमिषा बहुत कम फिल्‍मों में नजर आती हैं। आखिरी बार वे कुछ साल पहले ‘भाईजी सुपरहिट’ में सनी देओल के साथ नजर आईं थीं। इस साल वे फिर एक बार सनी देओल के साथ ‘गदर 2’ में नजर आने वाली हैं।

फरदीन खान

बॉलीवुड में अपने चार्म के लिए जाने जाने वाले फिरोज खान के बेटे फरदीन फिल्‍मफेयर बेस्‍ट डेब्‍यू अवॉर्ड के बाद भी फिल्‍मी सफर में असफल रहे। उनके लुक्‍स के तो हजारों फैन थे लेकिन उनकी एक्टिंग ने उनके करिअर को डुबा दिया। स्‍टारकिड होने के बाद भी उनका करिअर चल न सका और उन्‍हें फिल्‍में मिलना बंद हो गईं। लेकिन एक बार फिर से वे एक्टिंग में किस्‍मत आजमाने को तैयार हैं। सालों बाद वे ‘विस्‍फोट’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। यही नहीं वे संजयलीला भंसाली की बहुचर्चित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में भी नजर आने वाले हैं।

इमरान खान

‘जाने तू या जाने न’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाले इमरान अपनी पहली ही फिल्‍म से स्‍टार बन गए थे। उनके चाकलेटी लुक्‍स पर हजारों लडकियां फिदा थीं। लेकिन सच तो ये है कि फिल्‍में सिर्फ लुक्‍स से नहीं मिलती। इस फिल्‍म के बाद उनकी फ्लॉप फिल्‍मों का दौर शुरू हो गया। एक के बाद एक फ्लॉप फिल्‍मों के चलते इमरान बॉलीवुड में कहीं खो से गए। वे आखिरी बार 2015 में कट्टी बट्टी में नजर आए थे। खबरों की माने तो जल्‍द ही इमरान दिवाकर बनर्जी की आने वाली फिल्‍म में नजर आएंगे।

शाइनी आहूजा

shiney ahuja
shiney ahuja

‘हजारों ख्‍वाहीशें ऐसी’, ‘गैंगस्‍टर’, ‘भूल भुलैया’ और वो लम्‍हें जैसी कई सफल फिल्‍में देने के बाद इस चमकते सितारे को जैसे ग्रहण लग गया। बेहतरीन अदाकारी और अपने लुक्‍स की वजह से वो लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके थे। लेकिन उनपर रेप का आरोप लगने के बाद उनके फिल्‍मी सफर पर विराम लग गया। किस्‍मत ने उन्‍हें अर्श से फर्श पर इस तरह ला पटका की फिल्‍में तो दूर वे कहीं भी नजर नहीं आए। जल्‍द ही वे ‘ब्‍लैक गोल्‍ड’ फिल्‍म से वापसी करने जा रहे हैं।

जायद खान

जायद खान भी उन सितारों की लिस्‍ट में शुमार हैं जिन्‍होंने बॉलीवुड में सफल फिल्‍म से डेब्‍यू तो किया लेकिन उसके बाद उनकी फिल्‍में वो कमाल नहीं कर पाईं। 2015 में आखिरी बार ‘शराफत गई तेल लेने’ में नजर आए थे। जायद खान आने वाले समय में ‘देसी मैजिक’ और ‘ब्‍लैक सीप’ फिल्‍मों के जरिए वापसी करने वाले हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...