Naagin 7 Promo: बिग बॉस 13 में चर्चा में रहने वाली तेजस्वी प्रकाश का शो नागिन-6 रेंगते-रेंगते ऑफ एयर आखिरकार हो ही गया। एकता कपूर के इस सुपर नेचुरल शो की दीवानगी लोगों के सर चढ़ कर बोलती है। एक के बाद एक मीम भी बनते ही रहते हैं। अब सीजन 6 ख़त्म होते ही एकता कपूर ने नागिन के फैंस को सरप्राइज दिया है असल में नागिन 7 का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की या लीड ऐक्ट्रेस शिवनागिन के किरदार में दिखती है , जिसका बस बेक ही दिखता है, इसका चेहरा मेकर्स ने रिवील नहीं किया है। जिस वीडियो के आते ही लोगों ने ऐक्ट्रेस के नाम पर कयास लगाने शुरू कर दिए है। इस पर फैंस सिर्फ दो ऐक्ट्रेस के नाम पर ही कयास लगा रहें है।
Naagin 7 Promo: क्या है प्रोमो वीडियो में
प्रोमो वीडियो में एक लड़की नागिन जैसे पोज मे और कपडों में पीछे से नजर आ रही है। जो शिव मंदिर भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग के पास जाते हुए दिख रही है। वह ऐक्ट्रेस भगवान शिव से कहती हुई दिख रही है कि “आप ही पुरातन, आप ही परिवर्तन, आप ही आदि आप ही अंत, अब विदा चाहती है आपका शिव वरदान, इसके बाद कैप्शन में लिखा है कि “अब आप ही लिखेंगे इस ब्रह्मांड में नई नागिन की कहानी। कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्य दृष्टि, दिव्य शक्ति, शिव नागिन। श्रावण मास में शिव की भक्ति और शक्ति पर आधारित होगा नागिन 7।
फैंस हुए एक्साइटेड
नागिन 7 का प्रोमो वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। इस लीड कैरेक्टर को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से गेस कर रहे हैं। इस बात को लेकर बहस चल रही है कि आखिर शो की नई नागिन कौन है। इस शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस मामले में प्रियंका चाहर चौधरी और आयशा सिंह को लेकर सबसे ज्यादा फैंस रिएक्शन सामने आए हैं।
