Overview: नागिन 7 प्रोमो डिलीट मिस्ट्री
नागिन 7 का प्रोमो अचानक रिलीज होकर कुछ मिनटों में डिलीट कर दिया गया। फैंस में एक्साइटमेंट और सवाल बढ़े, क्या बिग बॉस 19 प्रीमियर से जुड़ा है राज?
Naagin 7 Teaser: टेलीविजन जगत का सबसे जाना-माना सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ अपने नए सीज़न के चलते एक बार फिर लोगों के बीच सुर्खियों में छाया हुआ है। दर्शक काफी लंबे समय से ‘नागिन 7’ का इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच शो से जुड़ा एक ऐसा मोड़ आया, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया। हाल ही में कलर्स टीवी ने ‘नागिन 7’ का प्रोमो रिलीज किया, लेकिन चंद समय बाद इसे डिलीट कर दिया गया। अब सवाल ये उठता है कि आखिर इस रहस्यमयी कदम के पीछे का कारण क्या है।
टीजर ने जगाई फैंस की उम्मीदें
#Naagin7 #PriyankaChaharChoudhary pic.twitter.com/cH8OPZV4XK
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) August 24, 2025
टीजर जब शुरू होता है तो उसमें सबसे पहले एक बड़ सा सांप घने जंगल में रहस्यमयी तरीक से रेंगते हुआ नजर आता है। इसके बाद तुरंत ही स्क्रीन पर कलर्स टीवी का लोगो सामने आ जाता है। फिर सांप लोगो के बीच से निकलता है और अपने नुकीले दांत दिखाता है।
वहीं पूरे दृश्य के बीच बैकग्राउंड में नागिन वाला पुराना मशहूर ट्रैक बजता रहता है और स्क्रीन पर एक लाइन लिखी होती है, जिसमें में होता है “वो आ रही है… जल्द ही।” शो के मेकर्स ने इस विजुअल के साथ कैप्शन लिखा था “कमिंग सून।” इन सब चीजों के देखकर समझा जा सकता है कि ‘नागिन 7’ का आगाज़ जल्द ही होने वाला है।
पहले फैंस में जगी खुशी, फिर मायूसी
कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम के अकाउंट पर इस शो का प्रोमो जैसे ही आया तो फैंस का उत्साह सात गुना बढ़ गया। एक यूजर ने लिखा, “फाइनली ऑफिशियल प्रोमो आ गया।” तो वहीं कुछ लोगों ने प्रियंका चाहर चौधरी और निमृत आहलूवालिया को नागिन के रूप में देखने की आशा व्यक्त की। हालांकि फैंस की यह खुशी ज्यादा वक्त तक नहीं टिक न पाई। अभी प्रोमो रिलीज को कुछ ही मिनट हुए थे कि मेकर्स ने प्रोमो को अकाउट से डिलीट कर दिया, जिसके चलते लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे।
बिग बॉस 19 से जुड़ा कनेक्शन?
खबरों की मानें तो नागिन 7 का प्रोमो उसी तारीख को रिलीज किया गया, जिस दिन बिग बॉस 19 का प्रीमियर होना था। यह दोनों ही शो कलर्स टीवी के लिए बड़े ही स्पेशल हैं। बिग बॉस और नागिन इस चैनल के टीआरपी का बड़ा जरिया हैं। ऐसी उम्मीदें थी कि मेकर्स ने प्रोमो को जानबूझकर हटाया ताकि बिग बॉस के मंच पर कोई बड़ा सरप्राइज पेश किया जा सके।
नागिन 7 प्रोमो डिलीट होने की दूसरी वजहें
भले ही आधिकारिक तौर पर कोई भी बात सामन नहीं आई हो, लेकिन इंडस्ट्री में कई थ्योरी मंडरा रही हैं। कुछ लोगों का माननना है कि शायद शो की तैयारी अभी पूरी नहीं थी, जिसकी वजह से मेकर्स ने जल्दबाजी में प्रोमो डाला लेकिन प्रोमो को फिर से हटा लिया। वहीं दूसरी वजह ये हो सकती है कि एकता कपूर अपनी स्ट्रैटेजी के मुताबिक प्रमोशन का स्पेशल प्लान क्रिएट रही हों, जिसके लिए सही समय का इंतजार कर रही हैं।
नागिन 7 की स्टारकास्ट पर अटकलें
शो के लिए सबसे ज्यादा चर्चा इसकी लीड एक्ट्रेस को लेकर हो रही है। खबर है कि प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। हालांकि फैंस की उम्मीदें है कि निमृत आहलूवालिया को इस किरदार में दिखाया जाएगा। अगर इस बात में सच्चाई है तो नागिन शो के लिए यह बड़ी कास्टिंग साबित होने वाली है।
