Malvika Raj Blessed With Baby Girl
Malvika Raj Blessed With Baby Girl

Overview: K3G की 'पू' मालविका राज बनीं मां

'कभी खुशी कभी गम' में 'छोटी पू' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज मां बन गई हैं। उन्होंने और उनके पति प्रणव बग्गा ने एक बच्ची का स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने यह खुशखबरी इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपनी बेटी को 'हमारा छोटा सा चमत्कार' बताया। उन्होंने हॉस्पिटल से पति के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें उनकी खुशी साफ झलक रही है।

Malvika Raaj Blessed with Baby Girl: फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में यंग ‘पू’ (पूजा) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) और उनके पति प्रणव बग्गा (Pranav Bagga) के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। इस खुशी को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी पोस्ट के साथ शेयर किया है।

मालविका ने शेयर की गुड न्यूज

मालविका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, “हमारा छोटा सा चमत्कार आ गया है। इस दुनिया में आपका स्वागत है, हमारी प्यारी बच्ची।”

हॉस्पिटल की तस्वीरें

उन्होंने हॉस्पिटल से अपनी और पति प्रणव की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। इन तस्वीरों में वे दोनों अपनी बेटी के जन्म की खुशी मनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट की खास बात

मालविका राज ने अपनी पोस्ट में जो ग्राफिक कार्ड शेयर किया है, उस पर लिखा है, “गुलाबी धनुष, नन्हे पैर की उंगलियां और उमड़ता प्यार। इस दुनिया में आपका स्वागत है, बेबी गर्ल। 23.08.2025। मालविका और प्रणव।” यह पोस्ट देखकर पता चलता है कि वे बेटी के जन्म को लेकर कितने उत्साहित हैं।

फैंस और सेलेब्स की बधाई

Malvika Raj Blessed With Baby Girl
Malvika Raj Blessed With Baby Girl

इस खबर के बाद उनके पोस्ट पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से बधाइयों का तांता लग गया है। कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने उन्हें माता-पिता बनने पर शुभकामनाएं दी हैं।

कौन हैं मालविका राज और उनके पति?

मालविका राज ने ‘कभी खुशी कभी गम’ (2001) में छोटी ‘पू’ (करीना कपूर खान के बचपन का किरदार) के रूप में लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और प्रोजेक्ट्स में काम किया, जिसमें ‘स्क्वॉड’ (2021) फिल्म भी शामिल है। K3G की ‘पू’ मालविका राज बनीं मां, घर में आई नन्ही परी ने 2023 में अपने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से शादी की थी। उनकी शादी की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं। प्रणव एक बिजनेसमैन हैं।

10 साल का रिश्ता

मालविका राज और प्रणव की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है। शादी से पहले दोनों ने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। उन्होंने 29 नवंबर, 2023 को गोवा में शादी की थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

मालविका राज का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ है। उनके पिता बॉबी राज एक फिल्म निर्माता हैं, और उनकी मां रीना राज एक निर्माता हैं। वह अनुभवी अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी भी हैं।

मालविका राज और प्रणव अपनी इस नई यात्रा के लिए कितने उत्साहित थे और अब उनके जीवन में यह खुशी आ गई है। यह खबर उनके फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशी लेकर आई है और सभी उनके और उनके परिवार के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...