Overview: बिग बॉस 19 की पूरी लिस्ट
बिग बॉस 19 में अमाल मलिक, गौरव खन्ना और 16 घरवालों की एंट्री, सलमान खान संग धमाकेदार प्रीमियर, तस्वीरों सहित पूरी लिस्ट देखें।
Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस 19 का इंतजार आखिरकार अब खत्म हो चुका है। लोगों के सबसे पसंदीदा रियलिटी शो ने 19वें सीजन के साथ वापसी की है, जिसका जियो हॉटस्टार पर भव्य प्रीमियर हुआ। एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं। यह सीजन “घरवालों की सरकार” थीम के साथ एक नया मोड़ पेश कर रहा है।
गौरव खन्ना, अवेज दरबार और अशनूर कौर जैसे नामों के सुर्खियों में आने से इस सीज़न की शुरुआत रोमांचक तरीके से हुई है।
बिग बॉस 19 के सभी प्रतियोगी की पूरी लिस्ट
अशनूर कौर
टीवी एक्ट्रेस अशनूर ने 2009 में अपने टेलीविजन सफर की शुरुआत की और साथ निभाना साथिया, ये रिश्ता क्या कहलाता है, पटियाला बेब्स जैसे कई शो में अपने रोल के मशहूर हैं।
ज़ीशान क़ादरी
राइटर और एक्टर ज़ीशान क़ादरी को सबसे पहले 2012 में “गैंग्स ऑफ़ वासेपुर” से फेम मिला और फिर उन्होंने “रिवॉल्वर रानी” और “छलांग” जैसी फिल्मों में काम किया ।
तान्या मित्तल
तान्या ने 2018 में मिस एशिया का खिताब जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर 25 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स जुटाकर अपनी डिजिटल उपस्थिति मज़बूत कर ली है।
अवेज़ दरबार
सोशल मीडिया स्टार अवेज़ दरबार सिंगर इस्माइल दरबार के बेटे और बिग बॉस सीज़न 7 की विजेता गौहर खान के देवर हैं। वह एक कंटेंट क्रिएटर होने के अलावा, अवेज़ मुंबई में एक सफल डांस स्टूडियो भी चलाते हैं।
नगमा मिराजकर
सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स वाली नगमा मिराजकर शो में आने से पहले ही अवेज़ दरबार ने मज़ाकिया अंदाज़ में स्वीकार किया कि उन्हें भी अभी समझ नहीं आ रहा है कि खुद को कपल कहें या सिर्फ़ करीबी दोस्त।
नेहल चुडासमा
मॉडल और फिटनेस कोच नेहल चुडासमा ने 2018 में मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद शो का हिस्सा बन चुकी हैं। मॉडल ने 2017 में MTV रोडीज़ के बाद स्प्लिट्सविला 10 की विनर बनीं। बाद में वह फेमस डेली सोप कुंडली भाग्य में नजर आई।
गौरव खन्ना
बिग बॉस 19 के प्रीमियर के दौरान गौरव ने धमाकेदार एंट्री की और फिर स्टेज पर सलमान के साथ एक मजेदार बातचीत की। खुद को “ग्रीन फ्लैग” साबित करते हुए कुछ मनोरंजक गेम्स का पार्ट भी बनें।
अभिषेक बजाज
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में काम कर चुके एक्टर अभिषेक बजाज ने बसीर अली और नेहल चुडासमा के साथ शो में एंट्री मारी। अभिषेक एक मॉडल के रूप में भी एक्टिव हैं।
नतालिया जानोसजेक
पोलिश एक्ट्रेस और मॉडल नतालिया जानोसजेक वॉर 2 और हाउसफुल 5 में काम कर चुकी हैं। मंच पर उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी हिंदी अच्छी नहीं है फिर भी उन्होंने एक हिंदी गाना गाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रणित मोरे
मुंबई के स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे तब सुर्खियों में आए थे जब एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अभिनेता वीर पहारिया पर मज़ाक करने के बाद उन पर हमला हुआ था।
नीलम गिरी
भोजपुरी सिनेमा स्टार नीलम गिरीने धमाकेदार एंट्री करते हुए लोकप्रिय भोजपुरी गानों पर अपने एनर्जी से भरपूर डांस मूव्स से मंच पर धूम मचा दी और सबका दिल जीत लिया।
फरहाना भट्ट
श्रीनगर की अभिनेत्री और शांति कार्यकर्ता फरहाना भट्ट इससे पहले लैला मजनू और नोटबुक जैसी बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दे आ चुकी हैं। वह एक गोल्ड मेडलिस्ट और राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियन भी हैं।
कुनिका सदानंद
अनुभवी अभिनेत्री कुनिका सदानंद को लेकर सलमान खान ने बताया कि वह उनसे लगभग दो दशक बाद मिल रहे हैं। एक्ट्रेस 1980 के दशक से बॉलीवुड का हिस्सा रही हैं और उन्होंने कोयला, खिलाड़ी और हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों में काम किया है।
मृदुल तिवारी
यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने वोट पोल में शहबाज बदेशा को हराकर घर में अपनी जगह पक्की की। वह आज के सबसे लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर्स में से एक हैं, जिनको फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला।
अमाल मलिक
सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र अमाल मलिक ने एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के गाने ‘कौन तुझे’ पर परफॉर्म किया। वह संगीत निर्देशक डब्बू मलिक के बेटे और गायक अरमान मलिक के बड़े भाई हैं।
