Anupama Actors
Anupama Actors/Directors Kut Production Credit: Instagram

Gaurav and Rupali War: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला “अनुपमा” अभी भी दिलों पर राज कर रहा है। लेकिन इस सीरियल से जुड़े लोग, भले ही वे अब काम न कर रहे हों, सुर्खियां बटोरने में बाज नहीं आते हैं। यही वजह है कि अनुपमा और इससे जुड़े लोगों का इंटरव्यू आज भी कोई न कोई ले रहा है। हाल ही में अनुज कपाड़िया का रोल कर चुके गौरव खन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में रूपाली गांगुली के साथ अपने संबंधों पर बात की। आइए जानते हैं कि गौरव खन्ना ने रूपाली गांगुली के बारे में क्या कहा। 

गौरव खन्ना का यह इंटरव्यू सिद्धार्थ कन्नन ने लिया, जिसमें गौरव खन्ना ने रूपाली गांगुली के साथ अपने बॉन्ड पर बात की। गौरव ने बतौर एक्टर रूपाली गांगुली की खूब तारीफ़ें की और उन्हें अपने फेवरेट को एक्टर बताया। लेकिन साथ ही उन्होंने यह साफ कर दिया ही रूपाली उनकी फ्रेंड तो बिल्कुल भी नहीं हैं। उन्होंने सिद्धार्थ से कहा कि मैं रूपाली को फ्रेंड नहीं बोलूँगा। रूपाली एक बहुत ही अच्छी इंसान हैं, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने आगे कहा कि एक दोस्त वह होता है, जिसे आप किसी भी समय बात करके अपनी चीजें शेयर कर सकते हैं। मेरा वैसा रिश्ता किसी के साथ भी नहीं है, सुधांशु के साथ भी नहीं। 

गौरव खन्ना ने आगे की बातचीत करते हुए यह भी कहा कि सेट पर कभी कभार कुछ न कुछ होते रहता था। लेकिन साथ ही उन्होंने सफाई देते हुए यह भी कहा कि वह सब सिर्फ और सिर्फ क्रिएटिव अंतर हुआ करते थे। सीन को लेकर खास तौर पर सोच में फ़र्क रहता था क्योंकि सबकी अपनी सोच और अपनी व्याख्या होती है। गौरव ने आगे यह भी बताया कि रूपाली लीड हैं, शो का चेहरा हैं। यदि मैं अपने तरीके से सीन करने पर जोर देता, तो वह गलत होता और मैंने ऐसा कभी नहीं किया। 

गौरव ने खुले आम यह कहा कि रूपाली पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है क्योंकि वह शो के केंद्र में हैं और उन्होंने हमेशा उनके सीनियर होने का सम्मान भी किया है। गौरव को सुधांशु पांडे भी खूब पसंद आए, उन्होंने सुधांशु को आध्यात्मिक और बेहतरीन गायक बताया। उन्होंने कहा कि सुधांशु टैलेंटेड हैं। मैं हमेशा उनसे कहा करता था कि उन्हें गाना कभी नहीं छोड़ना चाहिए। मुझे खुशी है कि वह अब म्यूजिक पर ध्यान दे रहे हैं और म्यूजिक के फील्ड में अच्छा कर रहे हैं।

गौरव की इस बात से यह तो साफ हो गया है कि “अनुपमा” सीरियल में रूपाली गांगुली सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। इस शो के परड्यूसर राजन शाही और दीपा शाही हैं, जिनके पर्डक्शन कंपनी का नाम डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन्स है। अनुपमा सीरियल पिछले कुछ सालों से लगातार टॉप पर बना हुआ है। इसमें रूपाली गांगुली लीड रोल में हैं, जिसकी कास्ट में कई बार बदलाव किये गए लेकिन फिर भी यह शो पॉपुलैरिटी की लिस्ट में ऊपर बना हुआ है। इस समय “अनुपमा” की कहानी अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया पर फोकस है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...