क्या नागिन 7 में नजर आएंगी अनिता हसनंदानी? वायरल तस्वीरों ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट
नागिन टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। एकता कपूर के सुपरनैचरल शो को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। इस शो ने सिर्फ फैंस को एंटरटेन किया है, बल्कि कई सेलेब्स की जिंदगी भी बदली है। ये शो इतना ज्यादा हिट है कि इसके 6 सीजन अब तक टेलीकास्ट हो चुके हैं।
Naagin 7 Cast: नागिन टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। एकता कपूर के सुपरनैचरल शो को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। इस शो ने सिर्फ फैंस को एंटरटेन किया है, बल्कि कई सेलेब्स की जिंदगी भी बदली है। ये शो इतना ज्यादा हिट है कि इसके 6 सीजन अब तक टेलीकास्ट हो चुके हैं। नागिन के अब तक के सभी सीजन्स को फैंस का काफी प्यार मिला है। वहीं, नागिन 7 के लिए मेकर्स ने अनाउंसमेंट भी कर दी है। सीजन 7 की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस को इसकी लीड एक्ट्रेस के बारे में जानने की एक्साइटमेंट है।
एकता कपूर ने की ‘नागिन 7’ की अनाउंसमेंट
एकता कपूर हर बार शो की कास्टिंग पर खूब ध्यान देती हैं। एकता हर सीजन में एक ऐसी नागिन लेकर आती हैं, जिसे फैंस काफी प्यार देते हैं। हाल ही में एकता कपूर ने ‘नागिन 7’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। इस वीडियो में एकता अपने ऑफिस में बैठी हुई नजर आ रही हैं और टीम के साथ बात कर रही हैं।
वीडियो रिकॉर्ड करते हैं एकता बता रही हैं नई नागिन कौन होगी, ये जानने के लिए लोगों को किससे कांटेक्ट करना है? उन्होंने एक महिला का चेहरा दिखाया है, जो शायद नई नागिन की कास्टिंग कर सकती हैं।उसके बाद एकता ने अनाउंसमेंट कर दी कि अब सर्वश्रेष्ठ नागिन बनाने का समय आ गया है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में एकता ने नागिन 7 का नाम लिख दिया है। इससे साफ हो गया है कि टीवी पर बेहद जल्द नागिन का नया सीजन आने वाला है।
नागिन 7 में नजर आएंगी अनिता हसनंदानी?
वहीं, नागिन फेम एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी की नई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन फोटोज में वो नागिन लुक में नजर आ रही हैं। अनिता को नागिन लुक में देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है कि शायद अनिता नागिन 7 में नजर आ सकती हैं। हर बार नागिन सीरियल में कुछ एक्साइटिंग देखने को मिलता है। फोटोज शेयर करते हुए अनिता ने लिखा, ‘जब मेरा बेबी मेरे पेट में था, क्या फीलिंग थीं। बेबी तो बाहर आ गया है लेकिन 4 साल पुराना पेट अभी भी है.’
फोटोज में अनिता पेट पर हाथ लगाए नजर आईं। उनके लुक की बात करें को उन्होंने ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना हुआ है। इसी के साथ गोल्ड जूलरी वियर की है। उन्होंने हैवी टीका भी लगाया हुआ है और नथ भी पहनी है। अनिता ने कर्ली हेयर और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया। अब अनिता की इन वायरल तस्वीरों को देखने के बाद फैंस का मानना है कि वो नागिन 7 में नजर आ सकती हैं। एक यूजर ने लिखा- किस किस को ऐसा लग रहा है कि नागिन 7 की तैयारी चल रही है इसीलिए इस लुक में दिख रही हैं। फैंस को उनका नागिन लुक बहुत पसंद आ रहा है।
पिछले 6 सीजन में नजर आ चुकी हैं ये एक्ट्रेस
दरअसल, पिछले सीजन में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना, हिना खान, निया शर्मा, अनीता हसनंदानी और सुरभि चंदना जैसी अभिनेत्रियों नागिन शो नजर आ चुकी हैं। नागिन के पहले और दूसरे सीजन को सबसे ज्यादा दर्शकों का प्यार मिला है। इस शो के फैंस ने अब ये विचार करना शुरू कर दिया है कि नागिन 7 में किस एक्ट्रेस की एंट्री होगी। एकता ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि किस एक्ट्रेस को वह सीजन 7 में नागिन का रोल ऑफर करेंगी।
