एकता कपूर को मिली नई नागिन, जानें कौन होगा नाग: Naagin 7 Cast News
Naagin 7 Cast News

Naagin 7 Cast News: एकता कपूर के सीरियल नागिन ने लंबे समय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस शो के अब तक 6 सीजन आ चुके हैं और दर्शकों ने इन पर जमकर प्यार लुटाया है। नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश को अपना जलवा बिखेरते हुए देखा गया। ये सीजन का खत्म हो चुका है और अगले सीजन का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में दर्शन यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिरकार एकता की अगली नागिन कौन होने वाली है।

एकता कपूर को मिली नागिन

मीडिया रिपोर्ट्स के बता दो एकता कपूर को अपनी अगली नागिन मिल चुकी है। उन्होंने एक ऐसे चेहरे का चुनाव किया है जो इस सीरियल में चार चांद लगाने का काम कर सकता है। ये चेहरा कोई और नहीं बल्कि टेलीविजन की चर्चित एक्ट्रेस और बिग बॉस 16 की पॉपुलर कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि एकता कपूर और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच बातचीत हो चुकी है और एक्ट्रेस को शो के लिए फाइनल कर दिया गया है। ये खबर एक्ट्रेस के फैंस के लिए काफी इंट्रेस्टिंग होने वाली है क्योंकि उन्हें ग्लैमरस प्रियंका का एक नया रूप देखने को मिलेगा।

कौन होगा प्रियंका का नाग

शो में प्रियंका का नाग कौन होगा ये भी फैंस के बीच चर्चा का विषय है। खबरों के मुताबिक प्रतीक सहजपाल जो इस शो में पहले रूद्र रायचंद का किरदार निभा चुके हैं, अब नाग के अवतार में नजर आएंगे। फैंस को प्रतीक की एक्टिंग काफी पसंद आई थी, यही वजह है कि वो नागिन 7 का हिस्सा हैं।

इस एक्ट्रेस की हो रही चर्चा

बता दें कि सीजन 7 के अनाउंसमेंट के बाद नई नागिन की झलक दिखाई गई है। हालांकि, इसमें चेहरा साफतौर पर नहीं दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर प्रियंका के साथ एक्ट्रेस आयशा सिंह के नाम की चर्चा भी की जा रही है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...