Ekta Kapoor launches new teaser of Naagin 7 fans react to side look of Naagin
Ekta Kapoor launches new teaser of Naagin 7 fans react to side look of Naagin

Overview: एकता कपूर ने लॉन्च किया नागिन 7 का नया टीजर

बालाजी टेलीफिल्म्स की क्वीन, एकता कपूर का मचअवेटेड सुपरनैचुरल ड्रामा 'नागिन 7' एक बार फिर से दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है।

Ekta Kapoor Launches New Teaser of Naagin 7:  बालाजी टेलीफिल्म्स की क्वीन, एकता कपूर का मचअवेटेड सुपरनैचुरल ड्रामा ‘नागिन 7‘ एक बार फिर से दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है। शो के मेकर्स ने भले ही कई रोमांचक झलकियां जारी कर दी हैं, लेकिन इस बार की ‘नागिन’ कौन होगी, इस रहस्य से अब भी पर्दा नहीं उठा है। फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर नागिन कौन है?

इस बार एकता कपूर किसे नागिन के चेहरे के लिए कास्ट करने वाली है, ये अब तक सस्पेंस ही बना हुआ है। हालांकि, हाल ही में जारी किए गए एक नए टीजर ने इंटरनेट पर अटकलों का बाजार फिर से गर्म कर दिया है। हाल ही में नागिन 7 का नया टीजर जारी हुआ है, जिसमें इसके टीवी पर टेलीकास्ट होने से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। अब नागिन के फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।

नागिन 7 का टीजर हुआ रिलीज

इस नए प्रोमो में लीड एक्ट्रेस का चेहरा पूरी तरह से रिवील नहीं किया गया है, सिर्फ उनका आधा चेहरा ही दिखाई देता है। बस इसी अधूरी झलक को देखकर फैंस और सोशल मीडिया डिटेक्टिव्स ने अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी है। ज्यादातर लोगों ने अंदाजा लगाया है कि ये चेहरा किसी और का नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी का है। हालांकि, कुछ लोगों को किनारे से यह चेहरा ईशा मालवीय जैसा भी लग रहा है, लेकिन प्रियंका का नाम सबसे ऊपर है।

बसीर अली को लेकर भी शुरू हुई चर्चा

कयासों का सिलसिला यहीं नहीं रुकता। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो में एक और ‘बिग बॉस 19’ का कंटेस्टेंट नजर आ सकता है और वो नाम है बसीर अली का। कहा जा रहा है कि शो से एविक्ट होने के बाद बसीर अली एकता कपूर के इस सीरियल में एक नेगेटिव रोल में दिखाई दे सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि बसीर पहले भी एकता के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ का हिस्सा रह चुके हैं, इसलिए उनका दोबारा उनके प्रोजेक्ट से जुड़ना कोई बड़ी बात नहीं होगी। हालांकि, प्रियंका और बसीर दोनों के नामों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए ये खबरें अभी सिर्फ अफवाहों के दायरे में हैं।

नवंबर में शुरू होगा नागिन 7 का टेलीकास्ट

फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि ‘नागिन 7’ का इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं है। टीजर में स्पष्ट किया गया है कि शो का प्रसारण नवंबर महीने में शुरू हो जाएगा। हालांकि, अभी तक प्रीमियर की सटीक तारीख घोषित नहीं की गई है। माना जा रहा है कि यह शो कलर्स टीवी पर ‘पति पत्नी और पंगा’ की जगह ले सकता है, क्योंकि यह सीरियल जल्द ही ऑफएयर होने वाला है। टेलीविजन के अलावा, नागिन के फैंस इस सुपरनैचुरल थ्रिलर को ‘जियो हॉटस्टार’ पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकेंगे। एकता कपूर ने एक बार फिर अपने दर्शकों को बांधे रखने का पूरा बंदोबस्त कर लिया है और अब बस इंतजार है उस पल का, जब नई नागिन अपना फन फैलाएगी।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...