Kartik Aaryan upcoming films
Kartik Aaryan Naagzilla Poster Shoot November 1

Overview:

कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली क्रीचर-कॉमेडी फिल्म नागजिला का पोस्टर शूट पूरा कर लिया है। फिल्म की शूटिंग 1 नवंबर, 2025 से शुरू होगी। कार्तिक इस फिल्म में इच्चाधारी नाग का रोल निभाएंगे और मृगदीप सिंह लांबा इसे डायरेक्ट करेंगे।

Kartik Aaryan Naagzilla Poster Shoot November 1: कार्तिक आर्यन आने वाले साल 2025-26 में दर्शकों के लिए फिल्मों की एक शानदार लाइनअप लेकर आ रहे हैं। भूल भुलैया 3 के बाद अब वह धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली क्रीचर कॉमेडी ड्रामा फिल्म नागजिला : नाग लोक का पहला कांड में नजर आने वाले हैं। हालही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक ने हाल ही में फिल्म के पोस्टर शूट को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही नागजिला की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और फिल्म की शूटिंग 1 नवंबर से शुरू होने जा रही है। अप्रैल 2025 में आधिकारिक रूप से घोषित की गई यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी, जो स्वतंत्रता दिवस व नाग पंचमी के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

‘नागजिला’ में इच्चाधारी नाग बनेंगे कार्तिक आर्यन

फिल्म नागजिला में कार्तिक आर्यन प्रेम्यंवदेश्वर प्यारे चंद नाम के एक इच्चाधारी नाग का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। यह एक ऐसे रूपांतरणीय नाग की कहानी है जिसमें कॉमेडी, फैंटेसी और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त मिश्रण होगा। बताया जा रहा है कि कार्तिक ने हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म का फोटोशूट पूरा किया, जो इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक शुरुआत को दर्शाता है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 1 नवंबर से शुरू होगी। कार्तिक आर्यन इस नए और अनोखे किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

फिल्म करण जौहर और महावीर जैन के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स के बीच का पहला कोलैबोरेशन होने वाला है। माना जा रहा है कि यह साझेदारी आगे भी कई फिल्मों तक जारी रह सकती है।

फुकरे फेम मृगदीप सिंह लांबा करेंगे फिल्म का निर्देशन

फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा करने जा रहे हैं, जिन्होंने फुकरे फ्रेंचाइजी के जरिए अपनी कॉमेडी और निर्देशन क्षमता से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। नागजिला उनकी फुकरे सीरीज के बाहर बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी, इसलिए फैन्स को इस नए जॉनर में उनके एक्सपेरिमेंट का बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स के अनुसार, नागजिला में फ्रेंचाइजी बनने की पूरी संभावनाएँ हैं, जो इसकी पहली फिल्म की सफलता पर निर्भर करेंगी। वहीं, कास्टिंग की आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार रवि किशन भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकते हैं।

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में

नागजिला के अलावा कार्तिक आर्यन के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। उनकी अगली फिल्म “तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी” में वह अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे। यह करण जौहर के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी, जबकि दोस्ताना 2 पहले अधूरी रह गई थी। इसके अलावा, वह श्रीलीला के साथ अनुराग बसु की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा में भी काम कर रहे हैं, जो फिलहाल प्रोडक्शन में है। साथ ही, कार्तिक चक दे इंडिया के निर्देशक शिमित अमीन और शेरशाह के निर्देशक विष्णुवर्धन के साथ भी दो बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे। ऐसे में कार्तिक आर्यन आने वाले सालों में बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...