Tu Meri Main Tera BTS Photos
Kartik Aryan Ananya Pandey Chemistry

Tu Meri Main Tera BTS Scene: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आजकल अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” की शूटिंग क्रोएशिया में कर रहे हैं। जिसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी एक बार फिर पति पत्नी और वो के बाद बड़े पर्दे साथ दिखेगी। फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। जो अगले साल 2026 में रिलीज होने वाली है। आपको बता दें, हाल ही कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेट से कुछ अनदेखी बीटीएस तस्वीरें साझा की हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

“तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” फिल्म की कहानी और निर्देशन

कार्तिक और अनन्या की अपकमिंग फिल्म “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” की बात करें। तो यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं। जो एक बार पहले भी सत्य प्रेम की कथा में कार्तिक के साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई असफल रिश्तों के बाद सच्चे प्यार की तलाश में निकलता है। ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें रिश्तो की नई परिभाषाएं देखने को मिलेंगी।

2026 में रिलीज होने वाली है, कार्तिक और अनन्या की फिल्म

“तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” अगले साल 13 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 2026 में इस रोमेंटिक फिल्म को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा। जिसमें कार्तिक और अनन्या एक बार फिर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। उनकी केमिस्ट्री को देखते हुए फैंस में खासा उत्साह है। और कार्तिक अनन्या की जोड़ी भी दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।

कार्तिक ने फिल्म के सेट से शेयर की बीटीएस तस्वीरें और वायरल वीडियो

हाल ही में कार्तिक आर्यन ने फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरों को साझा किया है। जिनमें वे क्रोएशिया की खूबसूरत जगहों पर नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में कार्तिक का नया कैजुअल लुक देखने को मिल रहा है। जिसमें वे सुपर स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने फोटोज के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें अनन्या पांडे क्यूट ऑफ शोल्डर ड्रेस और कार्तिक व्हाइट एंड ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं। कार्तिक और अनन्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। जिसे देख दर्शक एक बार फिर से दोनों को साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...