Overview: आमिर खान की आखिरी फिल्म होगी महाभारत?
एक्टर आमिर खान ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि वह महाभारत के बाद एक्टिंग छोड़ देंगे। महाभारत एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके लिए वह सालों से उत्सुक हैं। ये अटकलें एक पॉडकास्ट इंटरव्यू से उठी थीं। अब आमिर ने बताया है कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया था। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है।
Aamir Khan Breaks Silence on Retirement: इन दिनों आमिर खान अपने अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में है। इसी साथ इंटरनेट पर ये चर्चा भी तेज हो चुकी है कि जल्दी ही आमिर फिल्मी दुनिया से रिटायर होने वाले हैं। हालांकि, एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुलासा किया है कि महाभारत करने के बाद उनके आगे क्या प्लान हैं।
एक्टर आमिर खान ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि वह महाभारत के बाद एक्टिंग छोड़ देंगे। महाभारत एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके लिए वह सालों से उत्सुक हैं। ये अटकलें एक पॉडकास्ट इंटरव्यू से उठी थीं। अब आमिर ने बताया है कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया था। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है।
आमिर की बातों का निकाला गलत मतलब
आमिर ने कहा, “महाभारत मेरी आखिरी फिल्म नहीं होगी। आजकल दिक्कत ये है कि आप कुछ भी बोलो, उसका गलत मतलब हमेशा निकाला जाता है। मुझसे पूछा गया था कि अगर आपको कोई ऐसी फिल्म करनी हो जिसके बाद आपको कोई और काम करने का मन ही न हो, तो वह कौन सी फिल्म होगी? ‘अगर’ शब्द बहुत जरूरी है।”
रिटायरमेंट की बात को किया खारिज
उन्होंने आगे कहा, “मटेरियल के हिसाब से मुझे एक ही चीज नजर आती है जिसमें वो ताकत है कि जिसे करने के बाद शायद मेरे मन में ये ख्याल आए कि बस हो गया। मैंने उसका जवाब इसी संदर्भ में दिया था। लोगों को लगा कि महाभारत मेरी आखिरी फिल्म है। जवाब को ठीक से सुनना चाहिए था।”
महाभारत है आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट
आमिर ने हाल ही में राज शमनी के पॉडकास्ट पर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में बात की थी। इसी बातचीत से उनके संन्यास की चर्चा शुरू हुई थी।
उन्होंने कहा, “महाभारत बनाना मेरा सपना है। मैं सितारे जमीन पर की रिलीज के बाद इस पर काम करना शुरू करूंगा। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसे करने के बाद मुझे लगेगा कि इसके बाद मैं और कुछ नहीं कर सकता। क्योंकि मटेरियल ऐसा ही है – यह कई परतों वाला, भावुक, बड़े पैमाने पर और शानदार है। दुनिया में जो कुछ भी मौजूद है, वह महाभारत में मिल सकता है।”
आमिर का अगला प्रोजेक्ट
फिलहाल, आमिर अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वह एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे। उन्हें सजा के तौर पर न्यूरोडाइवरजेंट बच्चों की एक टीम को एक टूर्नामेंट के लिए ट्रेन करना पड़ता है।
आर एस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म स्पेनिश फिल्म कैंपियोन्स की रीमेक है। इसमें दस नए कलाकार हैं, अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। यह फिल्म आमिर की 2007 की हिट तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
