Overview: नागिन 7 की कास्टिंग चर्चा
नागिन 7 को लेकर एकता कपूर ने दर्शकों से मांगे सुझाव। प्रियंका, सुरभि, जेनिफर और ईशा मालवीय में से कौन बनेगी टीवी की नई नागिन?
Naagin 7 Casting: टेलीविज़न की दुनिया की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर अक्सर अपने सुपरहिट शोज़ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपनी लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी “नागिन” के सातवें सीज़न की तैयारियों में व्यस्त हैं। खास बात यह है कि इस बार उन्होंने दर्शकों को भी इस सफर का अहम हिस्सा बना दिया है। हाल ही में एकता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि “नागिन 7” की कास्टिंग को लेकर उनकी टीम लगातार मीटिंग कर रही है और अब वे चाहती हैं कि फैंस भी इस बड़े फैसले में अपनी राय दें।
एकता का वीडियो और दर्शकों से अपील
वीडियो में एकता कपूर अपनी टीम के साथ बैठकर मजाकिया अंदाज़ में कहती नजर आईं कि अब वह अपने दर्शकों को संकेत देंगी। उन्होंने बताया कि इस बार दो नागिन दिखाई देंगी। एक तो तनु होंगी और दूसरी की तलाश जारी है। इतना ही नहीं, मेकर्स ‘नाग देव’ के किरदार पर भी विचार कर रहे हैं। इसके बाद एकता ने दर्शकों से अपील की कि वे अपने मनपसंद नाम सुझाएं और कमेंट करके बताएं कि किसे वे नई नागिन के रूप में देखना चाहेंगे।
फैंस ने सुझाए पसंदीदा नाम
एकता के इस पोस्ट पर तुरंत ही फैंस के ढेरों कमेंट आने लगे। किसी ने जेनिफर विंगेट को कास्ट करने की मांग की, तो किसी ने प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लिया। कई दर्शक निया शर्मा और सुरभि ज्योति को भी फिर से नागिन के रूप में देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इस बात पर बहस छिड़ी हुई है कि कौन बनेगा टीवी की अगली सबसे पावरफुल नागिन।
ईशा मालवीय का नाम चर्चा में
फरवरी 2024 में ऐसी खबरें आई थीं कि बिग बॉस 17 और उडारियां फेम ईशा मालवीय को नागिन 7 में लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, ईशा मेकर्स के साथ बातचीत में थीं और उन्हें इस सुपरनैचुरल थ्रिलर शो के लिए गंभीरता से विचार किया जा रहा था। हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है।
अविनाश मिश्रा ने किया खुलासा
इसी बीच एक्टर अविनाश मिश्रा ने भी नागिन 7 को लेकर बातचीत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम और बालाजी टेलीफिल्म्स के बीच चर्चा जरूर हुई थी, लेकिन फिलहाल वह अपने शो “प्यार से बंधे रिश्ते” पर ध्यान दे रहे हैं। अविनाश ने साफ कहा कि नागिन 7 को लेकर वह किसी उम्मीद में नहीं हैं, लेकिन अगर किस्मत में लिखा होगा तो जरूर इस शो का हिस्सा बनेंगे।
टीवी पर छाई नागिन सीरीज़ की दीवानगी
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि “नागिन” भारतीय टेलीविजन की सबसे सफल फ्रेंचाइज़ीज़ में से एक है। 2015 में मौनी रॉय और अदा खान के साथ शुरू हुए इस शो ने देखते ही देखते टीआरपी चार्ट्स पर कब्ज़ा कर लिया था। इसके बाद हर सीजन में नई नागिन को पेश किया गया और दर्शकों ने उसे हाथोंहाथ लिया। सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी और तेजस्वी प्रकाश जैसे नाम इस शो से जुड़कर और ज्यादा लोकप्रिय हुए।
