Ekta Kapoor/Smriti Irani in Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Ekta Kapoor/Smriti Irani in Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

Summary: एकता कपूर ने बताया क्यों 25 साल बाद लौट रहा है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’

25 साल बाद एक बार फिर लौट रहा है टेलीविज़न का सबसे प्रतिष्ठित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’। निर्माता एकता कपूर ने इस शो की वापसी को केवल नॉस्टैल्जिया तक सीमित न मानते हुए इसे एक सामाजिक संदेश देने वाली कोशिश बताया है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Re-Run Reason: जबसे यह खबर आई है कि टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और लंबा चलने वाला शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर लौटने वाला है, तबसे सोशल मीडिया से लेकर ड्राइंग रूम तक में इस बारे में ही बात की जा रही है। 25 साल पहले जिस धारावाहिक ने भारतीय घरों के जीवन और सोच को प्रभावित किया, वह अब एक बार फिर दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। लेकिन यह सवाल सभी के जेहन में है कि 25 साल बाद क्यों? इसका जवाब एकता कपूर ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया है। 

टीवी इंडस्ट्री की सबसे सफल निर्माता एकता कपूर ने इस सवाल का जवाब अपने सोशल मीडिया पर एक लंबी और भावनात्मक पोस्ट के जरिए दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि जब शो के 25 साल पूरे होने पर उसे दोबारा लाने का विचार सामने आया, तो उनका पहला जवाब था, “नहीं!” ऐसा इसलिए क्योंकि इस शो की जो प्रतिष्ठा रही है, टीआरपी रिकॉर्ड तोड़ना, लाखों दर्शकों से जुड़ाव, और एक सामाजिक सोच को जन्म देना, कहीं दोबारा शुरुआत करने से वो विरासत कमज़ोर न हो जाए। लेकिन एक शोध ने उन्हें सोचने पर मजबूर किया। शोध में यह सामने आया कि “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” सिर्फ एक पारिवारिक ड्रामा नहीं था, यह भारतीय महिलाओं की आवाज बन चुका था। एकता ने बताया कि इस शो ने घरेलू हिंसा, वैवाहिक शोषण, उम्र के आधार पर शर्मिंदा करने जैसी संवेदनशील विषयों को मुख्यधारा में लाने का काम किया।

इस बार यह शो लिमिटेड एपिसोड्स में प्रसारित होगा। यह सिर्फ एक पुरानी याद को दोहराने की कोशिश नहीं है, बल्कि एक नई सोच, नए दर्शकों और बदले हुए सामाजिक माहौल में एक प्रासंगिकता लाने की कोशिश है। एकता कपूर ने लिखा – “हम कभी भी नॉस्टैलजिया से जीत नहीं सकते। यह लड़ाई जीत की नहीं, असर की है।” यही उनकी सोच को दर्शाता है कि यह सीरियल सिर्फ अतीत को दोहराने के लिए नहीं, बल्कि फिर से समाज को सोचने और समझने पर मजबूर करने के लिए लौट रहा है। एकता कपूर ने आगे लिखा, “क्योंकि की जय हो, कहानी कहने की शक्ति की जय हो, जो पहले हुआ उसे कम करके दिखाने की जय हो और जो आने वाला है उसकी जय हो! हम पुरानी यादों से कभी नहीं जीत पाएंगे। हालांकि, लड़ाई जीतने की नहीं, बल्कि प्रभाव की है! यह दिखाने की कि यह सिर्फ हमारा नहीं, बल्कि आपका भी है!”

शो में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहले की तरह यह शो हर दिन रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा और साथ ही दर्शक इसे जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार यह भी कहा गया कि शूटिंग के दौरान इस बार सेट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी तरह बैन रहा। कुछ खबरों में यह भी कहा गया कि स्मृति ईरानी ने Z-प्लस सिक्योरिटी के तहत शूटिंग की। हालांकि, इनकी आधिकारिक रूप से पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

“क्योंकि सास भी कभी बहू थी” ने एक समय भारतीय टेलीविजन पर राज किया। तुलसी वीरानी और उनके आदर्शों को लोगों ने न केवल देखा, बल्कि अपने जीवन में अपनाया भी। आज जब समाज, रिश्ते और सोच काफी बदल चुके हैं, तब इस शो की वापसी यह सवाल उठाती है कि क्या हम अब भी परिवार, रिश्तों और मूल्यों को उसी तरह से देखने को तैयार हैं? या फिर शो हमें इस बार कुछ और सिखाने आया है?

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...