Smriti Irani and Jeetendra
Smriti Irani and Jeetendra

Jeetendra in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: फ़ेमस टीवी सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” टेलीविजन की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार है। सुनने में तो यही आ रहा है कि मेकर्स इस सीरियल में सबके फेवरेट एक्टर्स को वापस ला रहे हैं। तुलसी विरानी के रोल में स्मृति ईरानी और मिहिर विरानी के रोल में अमर उपाध्याय फिर से निभाने को तो कन्फर्म कर लिया गया है, अब एक नए अपडेट से पता चला है कि एक्टर जितेंद्र भी “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के नए वर्जन में नजर आ सकते हैं।

Jeetendra in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Kyunki Saas Bhi kabhi Bahu Thi Season 2 Comeback

फ़ेमस सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” फाइनाइट सीरीज के रूप में वापस आ रहा है यह और इस धारावाहिक के फैंस के लिए एक खूबसूरत सरप्राइज है। अब एक और नई सुखद खबर मिल है कि वेट्रन एक्टर जितेंद्र भी इस नये सीजन में एक्टिंग कर सकते हैं। हालांकि, प्रोडक्शन टीम की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। 

Jeetendra
Jeetendra

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस धारावाहिक के निर्माताओं ने जितेंद्र के इस शोर को जोइन करने को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन अंदरूनी स्रोत बताते हैं कि जितेंद्र को इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि जितेंद्र का कैमियो ऑडियंस के साथ इमोशनल जुड़ाव को बढ़ाने के लिए लाया जा रहा है। यदि यह फाइनल हो जाता है, तो उनकी उपस्थिति शो की विरासत में एक और सुनहरा पन्ना जोड़ने का काम करेगी।

Smriti Irani and Amar Upadhyay
Smriti Irani and Amar Upadhyay

तुलसी का रोल करके घर-घर में मशहूर हुईं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में कहा जा रहा है कि वह मुंबई में कड़ी जेड प्लस सुरक्षा के साथ शूटिंग कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि उनेक साथ उनके को एक्टर अमर उपाध्याय ने भी शूटिंग शुरू कर दी है, जो मिहिर विरानी के रूप में एक बार फिर से सबको नजर आएंगे।  इन दोनों एक्टर्स को हाल ही में एकता कपूर की बर्थडे पार्टी में उनके घर देखा गया। कहा जा रहा है कि उसी समय इस शो के बारे में चर्चा हुई।

अभी इस बार में कोई खबर नहीं आई है कि “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के नए वर्जन में कितने एपिसोड होंगे लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि फिलहाल एपिसोड की संख्या सीमित है। कहा जा रहा है कि नए सीजन में शुरुआत में लगभग 150 एपिसोड होंगे। हालांकि, कहा जा रहा है कि बालाजी टेलीफिल्म्स दर्शकों के रीएक्शन के आधार पर एक बार फिर 2000 एपिसोड के मील के पत्थर पर नजर गड़ाए हुए है। रीबूट के लिए फिल्मांकन पहले ही शुरू हो चुका है। कई एक्टर्स को शामिल करते हुए एक प्रमोशन वीडियो भी बनाया जा रहा है, जिसमें शायद मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना जैसे चेहरे भी कैमियो रोल में नजर आएंगे।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...