Overview:हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने स्मृति ईरानी के शो को कह दिया अलविदा
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जब से वापस आया फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: टीवी का चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जब से वापस आया फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। इस शो का हर एक किरदार दर्शकों के लिए बेहद खास है। शो के पहले एपिसोड में तुलसी के बेटे करण वीरानी और बहू नंदिनी वीरानी की भी एंट्री हुई थी। लेकिन दूसरे ही एपिसोड में उन्हें वापस विदेश लौटते दिखाया गया। ऐसे में फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ रही है कि क्या उनके ये इन पसंदीदा कलाकारों का शो से एग्जिट हो गया है । आपको बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में करण का किरदार हितेन तेजवानी निभानी रहे हैं और नंदिनी की भूमिका उनकी रियल लाइफ पार्टनर गौरी प्रधान निभा रही हैं।
जब से करण और नंदिनी के विदेश जाने वाला एपिसोड दिखाया गया है उनके चाहने वालों के बीच काफी निराशा छा गई है। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की सच्चाई।
सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई चिंता

हितेन और गौरी ने शुरू से दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई है। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में शो में उनके बने रहने या न रहने को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। फैंस का रिएक्शन देखकर यह साफ हो गया है कि वे अपने फेवरेट कपल को शो में देखना चाहते हैं। हितेन और गौरी के एक फैन ने अपने पोस्ट के जरिए उनके एग्जिट को लेकर चिंता जताई।
हितेन तेजवानी का आया रिएक्शन
अपने फैंस का प्यार और भावनाएं देखकर हितेन ने एक पोस्ट को रीशेयर किया है। एक वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में हितेन ने इस बात का खुलासा किया है कि शो में उनका ट्रैक वापास देखने को मिलेगा। कुछ समय के लिए वे शो में नहीं दिखाई देंगे लेकिन जल्द ही उनकी वापसी होगी। ऐसे में दर्शकों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी हो सकती है।
पुराने किरदारों की हो सकती है वापसी
‘क्योंकि’ के सीजन 2 में जहां मिहिर और तुलसी (अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी) मुख्य भूमिका में दोबारा नजर आ रहे हैं, वहीं और भी कुछ पुराने चेहरे हैं जिनकी इस शो पर वापसी हुई है। इसके अलावा रोहित सुचांती, अमन गांधी और शगुन शर्मा जैसे कुछ नए किरदारों ने भी शो में अपनी जगह बनाई है।
टीआरपी चार्ट में शो टॉप पर
स्मृति ईरानी की टीवी पर वापसी ने हर किसी को चौंका दिया है। शो की तुलना स्टार प्लस के वर्तमान नंबर 1 शो ‘अनुपमा’ से की जा रही है। सबका यही मानना है कि ‘क्योंकि ‘सीजन 2 अनुपमा को पछाड़कर नंबर 1 की कुर्सी हासिल करेगा। हालांकि दर्शकों का यह कयास सच होता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के पहले ही एपिसोड को 2.5 मिलियन इंप्रेशन हासिल हुए हैं,वही रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिला है।
